एक साथ बेहतरनमूना

Better Together

दिन 24 का 24

​परमेश्वर आपकी उदारता का उत्तर कैसे देता है?

मैंने एक आदमी के बारे में कहानी सुनी जो अपने बच्चे को मैक डॉनल्डस ले गया और उसे एक सुपर साइज फ्रेंच फ्राई दिलाया। घरवापसी के दौरान, उन फ्राइज की सुगंध से लालायित होकर उसने अपने बच्चे के दोने से एक छोटी फ्राई निकाली और खा लिया। उसका बेटा बुरी तरह दुःखी हो गया और बोला, "पिताजी आप एक भी फ्राई नही खा सकते, ये मेरी फ्रेंच फ्राइज हैं" पिता को तुरंत तीन विचार आये।

पहला, मेरा बच्चा भूल गया है कि मैं ही उसकी सारी फ्राइज का स्रोत हूँ। में उसे मैक डॉनल्डस ले गया, मैंने आर्डर दिया, मैंने उस आर्डर के लिए भुगतान किया, मैने उसे वो फ्राइज दी, और मैं उसे वापस घर ले जा रहा हूँ। अगर उसे एक भी फ्राई मिली है तो मेरी वजह से, एक महान फ्राई दाता।

​​दूसरा, मेरे बच्चे को ये एहसास नही है कि अगर मैं चाहूँ तो पलभर में उस से फ्राइज छीन सकता हूँ। या फिर अगर चाहूँ तो उसे ट्रक भर कर फ्राइज दिलवा दूं, क्योंकि मैं दोनों ही करने में सक्षम हूँ।

तीसरा, मुझे उसके फ्राइज की ज़रूरत नही है। में खुद आसानी से खरीद सकता हूँ। अगर मैं चाहता तो खुद के लिए सौ दोने फ्राइज खरीद सकता था। मैं बस चाहता था कि वो निःस्वार्थी बनना सीखे।

वे तीन सबक बिल्कुल वही सबक हैं जो परमेश्वर चाहता है कि आप सीखें ताकि आप दूसरे लोगों के प्रति उदार बन सकें। पहला, परमेश्वर चाहता है कि आप ये याद रखें कि आपके पास जो भी है उसका स्रोत परमेश्वर है। अगर ये परमेश्वर के लिए नही होता तो आपके पास कुछ भी नही होता - आप तो जीवित भी नही होते। उसने आपकी रचना करने और आपको वो सब देने का चुनाव किया जो आपके पास है। दूसरा, परमेश्वर क्षण भर में आपसे सबकुछ छीन सकता है, या वो इसे दुगना कर सकता है, क्योंकि वो सक्षम है। तीसरा, परमेश्वर को आपके पैसों की कोई ज़रूरत नहीं है।वह बस ये चाहता है कि आप निःस्वार्थी और उदार बनें। वो आपके विश्वास को बढ़ाना चाहता है।

क्या होता है जब आप एक उदार व्यक्ति बनना शुरू करते हैं? 2 कुरिन्थियों 9:8 में बाइबिल बताती है कि," परमेश्वर सब प्रकार का अनुग्रह तुम्हें बहुतायत से दे सकता है जिस से हर बात में और हर समय, सब कुछ, जो तुम्हें आवश्यक हो, तुम्हारे पास रहे; और हर एक भले काम के लिये तुम्हारे पास बहुत कुछ हो। (HINDI-BSI)

परमेश्वर कहता है कि अगर आप उदारता का अभ्यास करते हैं तो वो आपको हर वो चीज़ देगा जिसकी आपको ज़रूरत है और साथ ही इतना भी देगा जो औरों के साथ बांटने के लिए भी पर्याप्त होगा। वह एक स्ट्रॉ की भांति एक माध्यम की तलाश कर रहा है, और जब वो इसे पा लेता है - कोई ऐसा जो ये कहने को इच्छुक हो, "परमेश्वर, मुझे दूसरों के लिए आशीष बनने के लिए इस्तेमाल कर" - और वह स्वयं इस के द्वारा आशीष उंडेलने लगता है।

अगर आप उदार बनना सीखेंगे, तो परमेश्वर आपको आपकी कल्पना से भी ज़्यादा देगा।

रिक वारेन के आज के श्रव्य संदेश को सुनें>>

पवित्र शास्त्र

दिन 23

इस योजना के बारें में

Better Together

आप बिना किसी मदद के वो नहीं बन सकते जो परमेश्वर आपसे चाहता है की आप बनें और ना ही इसके बिना आप इस ग्रह पर अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं. हमें एक दुसरे की ज़रुरत है और हम मसीह में एक दुसरे से सम्बन्ध रखते हैं. इस श्रृंखला में पास्टर रिक बताते हैं की दुसरे लोगों के साथ अपने संबंधो को जीवंत कैसे रखें.

More

यह डिवोशनल रिक वॉरेन द्वारा © 2015 प्रकाशनाधिकृत है। सर्वाधिकार सुरक्षित। अनुमति द्वारा प्रयुक्त। अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहां देखें: www.rickwarren.org