इस बात पर विश्वास करना कि परमेश्वर भला है, चाहे कुछ भी हो जाये
दिवस का 5
आज, कलीसिया के अंदर तथा बाहर दोनों ही जगह, कुछेक ऐसे सन्देश हैं जिन्होंने परमेश्वर के अनुग्रह के संदेश की सत्यता को भ्रष्ट कर दिया है। सच्चाई यह है कि हमें अच्छी वस्तुएँ उपलब्ध कराने के लिए परमेश्वर बाध्य नहीं हैं - लेकिन वो उपलब्ध कराना चाहतें हैं! अगले 5 दिन आपको आपके चारों ओर देखने के लिए तरो-ताज़गी से भरे एक नए दृष्टिकोण को देंगें जो रोज़-मर्रा की रुकावटों को रोक कर परमेश्वर की अखंडनीय और अत्यधिक भलाई को देखने में आपकी सहायता करेगा ।
इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए हम वॉटरब्रूक मलनामाह प्रकाशन समूह का धन्यवाद करतें हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृप्या: www.goodthingsbook.com पर जाएँ।
प्रकाशक के बारे में विवरण