इस बात पर विश्वास करना कि परमेश्वर भला है, चाहे कुछ भी हो जायेनमूना
"परमेश्वर से अलग हटकर कोई भलाई नहीं है"
कुछ लोगों की यह धारणा होती है कि ज़्यादातर समय परमेश्वर क्रोधित रहतें हैं और यह भी कि परमेश्वर का अनुग्रह क्षण भर का ही होता है, लेकिन बाइबिल बिल्कुल इसके विपरीत बताती है! आप हमेशा उसकी आँखों के तारें रहोगे, यहॉं तक कि यदि आप अपने आप को इसके योग्य ना भी समझो, तो भी।
उस बुरे/गलत काम से या उस कठिन/भयानक बात से जो आपने बोली, परमेश्वर उससे आगे बढ़ गया है। कुछ पल के लिए वह क्रोधित या निराश हुआ होगा, पर वह आगे बढ़ चुका है। क्या आप आगे बढ़े ? असफ़लता की वजह से आपको इस बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कि परमेश्वर अनुग्रह नहीं करेगा।
परमेश्वर की भलाई हमेशा चलने वाली है और कभी ख़त्म नहीं होती और न ही कम पड़ती है। उसका अनुग्रह हमारे चारों ओर, हमारे ऊपर, और हमारे साथ हमेशा रहता है; परमेश्वर का अनुग्रह सदा के लिए है !
असल में, परमेश्वर से दूर/अलग हटकर भलाई का अस्तित्व नहीं है; परमेश्वर से अलग, या दूर होकर--यह अपने आप से उत्पन्न या प्रारम्भ नहीं हुई। निश्चित रूप से यह ऐसी वस्तु नहीं है जिसका प्रारम्भ इंसानों के साथ हुआ हो (आप अपने बच्चों को बुरा बनने की शिक्षा देते है या अच्छा बनने की?)
परमेश्वर ही, सारी भलाई और सब भली वस्तुओं का स्त्रोत है। तौभी कुछ लोग परमेश्वर से भलाई को अलग कर देते हैं, जो मनुष्यजाति की परमेश्वर को धन्यवाद देने, आदर करने और आराधना करने की आवश्यकता को और भी खराब कर देता है।
यह अध्ययन अपनी आँखों को, परमेश्वर की ना दिखने वाली भलाई को भी देखने के लिए शिक्षित करने की यात्रा आरम्भ करने के विषय में है, तथा यह देखना कि आपके प्रतिदिन के जीवन में उसका अनुग्रह कैसा दिखता है। अगले पाँच दिन, आप अपने जीवन को परमेश्वर के अनुग्रह की दूरबीन/लैंस में से देखना आरम्भ कर दोगे।
इसके विषय में सोचें: आपके जीवन में ऐसी कौन सी भली बातें हैं जो बहुत आसानी से नज़र अंदाज़ हो जाती हैं।
प्रार्थना करें: हे प्रभु, मेरे जीवन में उपस्थित रहने के लिए तेरा बहुत शुक्रिया! मेरी सहायता कर, मेरी आँखें खोल कि मैं देख सकूँ कि सारी भली वस्तुओं का स्त्रोत केवल तू ही है, और हर दिन मेरे जीवन में तू अपना अनुग्रह लेकर आता है। यीशु के नाम से, आमीन!
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
आज, कलीसिया के अंदर तथा बाहर दोनों ही जगह, कुछेक ऐसे सन्देश हैं जिन्होंने परमेश्वर के अनुग्रह के संदेश की सत्यता को भ्रष्ट कर दिया है। सच्चाई यह है कि हमें अच्छी वस्तुएँ उपलब्ध कराने के लिए परमेश्वर बाध्य नहीं हैं - लेकिन वो उपलब्ध कराना चाहतें हैं! अगले 5 दिन आपको आपके चारों ओर देखने के लिए तरो-ताज़गी से भरे एक नए दृष्टिकोण को देंगें जो रोज़-मर्रा की रुकावटों को रोक कर परमेश्वर की अखंडनीय और अत्यधिक भलाई को देखने में आपकी सहायता करेगा ।
More
इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए हम वॉटरब्रूक मलनामाह प्रकाशन समूह का धन्यवाद करतें हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृप्या: www.goodthingsbook.com पर जाएँ।