इस बात पर विश्वास करना कि परमेश्वर भला है, चाहे कुछ भी हो जायेनमूना
"परिवार पर अनुग्रह"
जैसे एक पिता का अनुग्रह उसके बच्चों के जीवन में बहता है, वैसे ही परमेश्वर का अनुग्रह भी प्राकृतिक रूप से हम सब के जीवन में बहता है। (और पिता के रूप में वह एक महान तस्वीर है ऐसी तस्वीर जिसकी आपने कभी कल्पना की हो या सपने देखें हों।) परमेश्वर आपसे प्रेम करतें हैं। वह आपको अपना बच्चा मानतें हैं, और यह बात आपको उसकी आशीषें पीढ़ियों तक प्राप्त करने के योग्य बनाती है।
ऐसे लोग जो परमेश्वर की भलाई को न तो समझतें हैं और न सहमत होतें हैं, ऐसा न सोचें कि आपको उनसे माफ़ी माँगने की या तर्क देने की ज़रुरत है। आपको हर समय ऐसे लोग मिलेंगे जो आपकी जीत पर आलोचना करने के लिए, या आपको समय पर मिलने वाली आशीषों को नज़रअंदाज़ करने के लिए इंतज़ार करतें रहतें हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि आपकी जगह कोई और लोग ज़्यादा योग्य हैं। वास्तव में, यदि आपने ऐसा कभी भी महसूस किया है कि किसी को वो आशीषें मिलीं जिसके वो योग्य नहीं थे (तो सुनिए, हम सभी यहाँ हैं... ...), शायद आप सही हों! परन्तु, हम सब के लिए सत्य का गंभीर क्षण है: अगर हम अपने जीवन में अनुपयुक्त/अयोग्य अनुग्रह को चाहतें हैं तो किसी और के जीवन में हम इसको दोबारा नहीं भेज सकते।
जब हम इस बात को समझने लगेंगें कि अनुग्रह परमेश्वर की दया/कृपा की अभिव्यक्ति है, तो हम इस बात को समझने के योग्य हो जायेंगे कि जो अनुग्रह हमें प्राप्त होता है—ठीक दया/कृपा की तरह— हमारी योग्यता के बिल्कुल अनुरूप नहीं है या अनुपातहीन है।
इसके बारे में सोचें: आपके जीवन के कुछ उदाहरण जब आपने अनपेक्षित/बिना आशा के या अनुपयुक्त/अयोग्य अनुग्रह को प्राप्त किया हो?
प्रार्थना करें: हे प्रभु, मेरा पिता बनने के लिए मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ। कोई फर्क नहीं कि यहाँ, पृथ्वी पर मेरे पिता कैसे भी हों, आप एक उदार पिता हैं, और मेरे भविष्य के लिए आपके पास, भण्डार में लगातार बहने वाली आशीषें और अनुग्रह सुरक्षित हैं। परिवार का अनुग्रह जो आपने अपने बच्चे के रूप में मेरे ऊपर रखा है, उसे स्वीकार करना, आज मुझे सिखाइए। यीशु के नाम से, आमीन!
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
आज, कलीसिया के अंदर तथा बाहर दोनों ही जगह, कुछेक ऐसे सन्देश हैं जिन्होंने परमेश्वर के अनुग्रह के संदेश की सत्यता को भ्रष्ट कर दिया है। सच्चाई यह है कि हमें अच्छी वस्तुएँ उपलब्ध कराने के लिए परमेश्वर बाध्य नहीं हैं - लेकिन वो उपलब्ध कराना चाहतें हैं! अगले 5 दिन आपको आपके चारों ओर देखने के लिए तरो-ताज़गी से भरे एक नए दृष्टिकोण को देंगें जो रोज़-मर्रा की रुकावटों को रोक कर परमेश्वर की अखंडनीय और अत्यधिक भलाई को देखने में आपकी सहायता करेगा ।
More
इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए हम वॉटरब्रूक मलनामाह प्रकाशन समूह का धन्यवाद करतें हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृप्या: www.goodthingsbook.com पर जाएँ।