इस बात पर विश्वास करना कि परमेश्वर भला है, चाहे कुछ भी हो जायेनमूना
परमेश्वर ने कार्य अभी पूरा नहीं किया है।
परमेश्वर’ मृत नहीं हैं और उसका ’कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है! आपका जीवन भले ही एक आधी-अधूरी— पेंटिग, कुछ हिस्सों के बिना एक बहुत बड़ी गड़बड़ी जैसा लग रहा होगा।
यद्द्पि आप अभी नहीं देख पा रहे हो, परन्तु परमेश्वर चाहतें हैं कि आप इस बात को जानें, कि वह अभी भी कार्य कर रहें हैं। वे, आपके और जिन्हें आप प्रेम करतें हैं, उनके जीवन में ’अभी भी सृजनात्मक तथा प्रतिभावान कार्य कर रहें हैं।केवल इसलिए कि उन ’सिद्ध कार्यों को आप अभी नहीं देख ’ पा रहे हो, इसका अर्थ यह नहीं है कि यह ’अति उत्तम रचना नहीं होगी। फिलिप्पियों 1:6 परमेश्वर के अपूर्ण कार्यों के बारे में, तथा उन अच्छे कामों को जिन्हें परमेश्वर ने आरम्भ किया है, उन्हें वे पूरा भी करेंगें, इस बात पर भरोसा करने के लिए बताता है। इसलिए, निश्चिन्त रहें: परमेश्वर अभी भी सक्रिय हैं और आपके जीवन में दृढ़ता से कार्य कर रहें हैं।
परमेश्वर के ’अनुग्रह को आपके जीवन में को कोई नहीं और कोई भी नहीं रोक सकता! यद्द्पि आपको आपकी पेंटिग एक बहुत बड़ी गड़बड़ और अधूरी सी लग रही होगी, लेकिन परमेश्वर उस गड़बड़ी को उपयोग करके आपके लोगों को आशीर्वाद दे सकतें हैं।
उनके चित्त में आपके— लिए और भी बहुत कुछ है, और अधिक अनुग्रह, और अधिक आशीषें, तथा और अधिक अच्छी वस्तुएं!
इस बारे में सोचें: इस बात को जानना कि आपके जीवन में परमेश्वर के कार्य अपूर्ण हैं, इस बात सेआपको कैसे आशा मिलती है?
प्रार्थना: प्रभुजी, मेरे अंदर अच्छे कार्य आरम्भ करने के लिए तथा उनको पूरा करने की आपकी वाचा के लिए मैं धन्यवाद करता/करती हूँ। आपका अनुग्रह मेरे जीवन में बह रहा है, और मेरी यह प्रार्थना है कि जब यह मेरे जीवन से बह कर दूसरे लोगों की सहायता के लिए उपयोग हो, तब आप उसे पहचानने में मेरी मदद कीजिये। इस सप्ताह मुझे अवसर दीजिये कि मैं किसी एक व्यक्ति को, उसके जीवन के सफ़र में उत्साहित कर सकूँ। यीशु मसीह के’ नाम से। आमीन।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
आज, कलीसिया के अंदर तथा बाहर दोनों ही जगह, कुछेक ऐसे सन्देश हैं जिन्होंने परमेश्वर के अनुग्रह के संदेश की सत्यता को भ्रष्ट कर दिया है। सच्चाई यह है कि हमें अच्छी वस्तुएँ उपलब्ध कराने के लिए परमेश्वर बाध्य नहीं हैं - लेकिन वो उपलब्ध कराना चाहतें हैं! अगले 5 दिन आपको आपके चारों ओर देखने के लिए तरो-ताज़गी से भरे एक नए दृष्टिकोण को देंगें जो रोज़-मर्रा की रुकावटों को रोक कर परमेश्वर की अखंडनीय और अत्यधिक भलाई को देखने में आपकी सहायता करेगा ।
More