एक साथ बेहतरनमूना

Better Together

दिन 21 का 24

एक बेहतर निवेश जो आप कभी कर सकते हो

उदारता एक तरह का निवेश है। लूका 16:9 में लिखा है, "अपनी सांसारिक धन-संपत्ति से अपने लिए 'मित्र' बना लो।" मैं पहले भी की बार कह चुका हूँ कि आप इसे अपने साथ नहीं ले सकते। क्या आपको पता है कि शवगृह में दफ़न करने के सूट बेचे जातें हैं? यह सूट उन लोगों के लिए होते हैं, जो सूट में दफ़न होना चाहतें हैं लेकिन उनके पास सूट नहीं होता। क्या आप जानते हैं इस प्रकार के सूट अन्य सूटों से कैसे अलग होतें हैं? इस प्रकार के सूटों में कोई भी जेब नहीं होती! यह सच बात है! आपको जेबों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि आप अपने साथ कुछ भी नहीं ले जा सकते। लेकिन अपने जाने से पहले आप अपना रुपया भेज सकते हो।

आप यह कैसे करोगे? जो लोग वहाँ जा रहे हैं, उनके ऊपर निवेश करके। 1 तिमोथी 6:18-19 में बाइबिल बताती है, "उन्हें आज्ञा दे कि वे अच्छे-अच्छे काम करें। उत्तम कामों से ही धनी बनें। उदार रहें और दूसरों के साथ अपनी वस्तुएँ बाँटें। ऐसा करने से ही वे एक स्वर्गीय कोष का संचय करेंगें — जो भविष्य के लिए सुदृढ़ नींव सिद्ध होगा। इसी से वे सच्चे जीवन को थामे रहेंगें।"

हर बार जब भी आप किसी गरीब, या अपने मित्र, एवं अपने पड़ोसी के प्रति उदार रहेंगें, परमेश्वर कहेंगें कि आप स्वर्ग के बैंक में अपने खजाने की बचत कर रहें हैं। इस पृथ्वी पर आपका समय केवल 80 साल या ज़्यादा से ज़्यादा 100 साल है। अनन्तकाल में आप लाखों वर्ष बिताओगे। तो आपको बड़े वाले खाते की ज़रुरत कहाँ पड़ेगी?

परमेश्वर के राज्य में निवेश करने से बेहतर और बड़ा कुछ नहीं है। आपके पास जो कुछ भी है — जब आप अपने समय, अपने धन, अपने संसाधनों के द्वारा दूसरे लोगों की सहायता करते हैं — असल में आप स्वर्ग में निवेश कर रहे होते हैं। आपका निवेश स्वर्ग में सुरक्षित है। आपको उसका मूल्य बहुत अच्छा मिलेगा। यह बात साबित है। वहाँ लाभांश तो बहुत है और जोख़िम बिल्कुल नहीं है।

इस तरह का निवेश आपको कहीं और नहीं मिल सकता!

पास्टर रिक द्वारा आज के श्रव्य/ऑडियो शिक्षा को सुनें>>

पवित्र शास्त्र

दिन 20दिन 22

इस योजना के बारें में

Better Together

आप बिना किसी मदद के वो नहीं बन सकते जो परमेश्वर आपसे चाहता है की आप बनें और ना ही इसके बिना आप इस ग्रह पर अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं. हमें एक दुसरे की ज़रुरत है और हम मसीह में एक दुसरे से सम्बन्ध रखते हैं. इस श्रृंखला में पास्टर रिक बताते हैं की दुसरे लोगों के साथ अपने संबंधो को जीवंत कैसे रखें.

More

यह डिवोशनल रिक वॉरेन द्वारा © 2015 प्रकाशनाधिकृत है। सर्वाधिकार सुरक्षित। अनुमति द्वारा प्रयुक्त। अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहां देखें: www.rickwarren.org