एक साथ बेहतरनमूना

Better Together

दिन 23 का 24

​​​

आप किसकी सेवा करेंगे: परमेश्वर या धन?

क्या आप सहमत हैं कि हम एक भौतिकवादी संस्कृति में रहते हैं? ऐसा लगता है जैसे लक्ष्य बस एक ही है, पाना, और ज़्यादा और ज़्यादा पाना। और ठीक उसी वक़्त जब आप पड़ोसियों से मिलते हैं, वे पुनरवित्तीयन करते हैं या खुद को दिवालिया घोषित करते हैं। और जब आप ये सोच ही रहे होते हैं कि आपने सब पा लिया, की क्रिसमस का विज्ञापन आता है, और वे आपको उन सब चीज़ों के बारे में बताता है जिसके बारे में आप जानते भी नही थे कि आप उनके बिना जी सकते हैं

एक ऐसे समाज में, जहां सबकुछ बस पाने के बारे में हो, रहकर अपनी प्राथमिकताओं को सही रखना मुश्किल है। वो जिसके पास सबसे ज़्यादा खिलौने हैं, जीत जाता है, है ना? नही। सबसे ज़्यादा खिलौने वाला भी मरता है ये जानने के लिए की आपके पास खिलौने हैं कि नही।

भौतिकतावाद का एक ही तोड़ है: उदारता। हर बार जब आप उदार होते हैं, आप अपने हृदय में एक आत्मिक युद्ध जीतते हैं। हर बार जब आप उदार होते हैं, आपका हृदय बढ़ता है। हर बार जब आप उदार होते हैं, आप अपने जीवन में भौतिकतावाद के बंधन को तोड़ते हैं। क्यों? क्योंकि भौतिकतावाद केवल पाने के बारे में है - पाना पाना पाना पाना। कुछ पाकर उसे पकड़े रखना आपकी प्रकृति है।परमेश्वर कहता है, हर बार जब आप उदार होते हैं, आप अपने जीवन में भौतिकतावाद के बंधन को तोड़ते हैं और उसे हराते हैं।

वैसे, इसिलिए अगर आप अभिभावक हैं तो ये ज़रूरी है कि आपके बच्चे आपको देते हुए देखें। आपके उदार होने को उनको देखना चाहिए क्योंकि ये उदारता वो कहीं और से नही सीखेंगे। सुनिश्चित करें कि वे आपको उदारता के एक नमूने के रूप में देखें ताकि वो इसे सीख भी सकें।

मत्ती 6:24 में बाइबिल बताती है, “कोई मनुष्य दो स्वामियों की सेवा नहीं कर सकता, क्योंकि वह एक से बैर और दूसरे से प्रेम रखेगा, या एक से मिला रहेगा और दूसरे को तुच्छ जानेगा। तुम परमेश्वर और धन दोनों की सेवा नहीं कर सकते।(HINDI-BSI)." ध्यान दें कि ये नही कहा जा रहा कि "नही करना चाहिए" बल्कि ये कहा जा रहा है "नही कर सकते" । ये असंभव है। आपके जीवन में दो प्राथमिकताएं नही हो सकतीं। ये आपको तय करना है कि नंबर एक क्या होगा

उदारता चुनें। ये आपके औरों और परमेश्वर के साथ संबंधों को बदल कर रख देगा। जब आप उदार होना सीखेंगे ठीक वैसे ही जैसे परमेश्वर आपके प्रति उदार है, ये आपको पूरी तरह बदल देगा।

पास्टर रिक द्वारा आज का श्रव्य संदेश सुनें >>

पवित्र शास्त्र

दिन 22दिन 24

इस योजना के बारें में

Better Together

आप बिना किसी मदद के वो नहीं बन सकते जो परमेश्वर आपसे चाहता है की आप बनें और ना ही इसके बिना आप इस ग्रह पर अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं. हमें एक दुसरे की ज़रुरत है और हम मसीह में एक दुसरे से सम्बन्ध रखते हैं. इस श्रृंखला में पास्टर रिक बताते हैं की दुसरे लोगों के साथ अपने संबंधो को जीवंत कैसे रखें.

More

यह डिवोशनल रिक वॉरेन द्वारा © 2015 प्रकाशनाधिकृत है। सर्वाधिकार सुरक्षित। अनुमति द्वारा प्रयुक्त। अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहां देखें: www.rickwarren.org