एक साथ बेहतर

दिवस का 24
आप बिना किसी मदद के वो नहीं बन सकते जो परमेश्वर आपसे चाहता है की आप बनें और ना ही इसके बिना आप इस ग्रह पर अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं. हमें एक दुसरे की ज़रुरत है और हम मसीह में एक दुसरे से सम्बन्ध रखते हैं. इस श्रृंखला में पास्टर रिक बताते हैं की दुसरे लोगों के साथ अपने संबंधो को जीवंत कैसे रखें.
यह डिवोशनल रिक वॉरेन द्वारा © 2015 प्रकाशनाधिकृत है। सर्वाधिकार सुरक्षित। अनुमति द्वारा प्रयुक्त। अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहां देखें: www.rickwarren.org
More from Rick Warren/Daily Hopeसंबंधित योजनाएं

परमेश्वर के वचन से समय के सदुपयोग के लिए सिद्धांत।

इस बात पर विश्वास करना कि परमेश्वर भला है, चाहे कुछ भी हो जाये

परमेश्वर की सुनना

पाँच बार ख़ुदा बाइबल में कहता है ‘एक काम कर’

ईस्टर क्रूस है - 8 दिन का वीडियो योजना

मसीहा के अंतिम शब्द

ईस्टर क्रूस है - 4 दिन का वीडियो योजना

अय्यूब की क़िताब से शिक्षा

तन्हाई और ख़ामोशी
