एक साथ बेहतरनमूना

Better Together

दिन 7 का 24

परमेश्वर के प्रति अपनी अपेक्षाओं को ऊंचा उठाएं

परमेश्वर लोगों के हृदय में कार्य करते हैं जब हम उनसे यह अपेक्षा रखते हैं।

सैडिलबैक चर्च की प्रत्येक सभा के पूर्व मैं प्रार्थना करता हूं, “हे परमेश्वर, ऐसी एक अपेक्षा के अतिरिक्त कि तू कुछ करेगा, वहां जाकर उन लोगों से कुछ कहना व्यर्थ होगा। इसलिए मैं अग्रिम रूप से ज़िंदगियां बदलने के लिए तेरा धन्यवाद करता हूं। विश्वास से मैं ऐसा होने की आशा रखता हूं। इसलिए नहीं कि मैं कुछ हूं, बल्कि तू जो है उस वजह से।” इस प्रकार के विश्वास का प्रयोग करने के द्वारा ही परमेश्वर जीवनों को बदलते हैं।

बहुत कम लोग सुसमाचार सुनकर पहली ही बार में यीशु मसीह को ग्रहण करते हैं। उन्हें सोच-विचार करने की आवश्यकता है व सही निर्णय लेने के लिए समय की आवश्यकता है।

कभी भी किसी के विषय में हार न मानें। कोई भी आशा-रहित नहीं है! आपको परमेश्वर पर भरोसा रखना होगा। इब्रानियों 11:1 कहता है, “अब विश्‍वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्‍चय, और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है।”

आप में से कुछ लोग लंबे समय से अपने घनिष्ठ मित्र या संतान या किसी अन्य प्रिय जन के विश्वासी बनने के लिए प्रार्थना कर रहे होंगे। आप सालों से प्रार्थना कर रहे हैं, परन्तु कोई प्रमाण नहीं पाते कि पिछले पांच वर्ष या दो वर्ष या पिछले वर्ष की तुलना में उन्होंने परमेश्वर के ओर की यात्रा में थोड़ी भी उन्नति की है।

आप को क्या करने की आवश्यकता है? आपको विश्वास के साथ प्रार्थना करना आरंभ करना होगा, यह अपेक्षा करते हुए कि परमेश्वर कुछ करेंगे। जो दिखता नहीं विश्वास उसके विषय में निश्चित है। आपको परमेश्वर से कहना होगा, “मैं उनके आपकी ओर आने की कोई संभावना नहीं देखता हूं। परंतु मैं प्रार्थना करता हूं व अपेक्षा करता हूं कि आप उनके जीवन में कार्य कर रहे हैं, भले ही मैं यह देख न सकूं। ”

क्या आपको बाइबल में लिखित उन चार लोगों की घटना याद है जिनका एक मित्र था जो लखवे से पीड़ित था? वे विश्वास करते थे कि यीशु उनके मित्र को चंगा कर सकता है, इसलिए उन्होंने उसे एक चटाई पर रखा व यीशु के पास ले गए। जब यीशु ने उनका विश्वास देखा, उसने कहा, “हे मित्र, तेरे पाप क्षमा हुए।” (लुका 5:20b) और उसे चंगा किया

यीशु ने उस लखवे से पीड़ित व्यक्ति को उसके मित्रों के विश्वास के आधार पर चंगा किया, नाकि उसके अपने विश्वास के आधार पर। कभी कभी आपको दूसरों के लिए विश्वास से यकीन करना होगा और अपेक्षा करनी होगी कि परमेश्वर कुछ करेंगे। इस महान परमेश्वर पर छोटा सा विश्वास कीजिए और आप बड़े परिणाम देखेंगे।

पास्टर रिक द्वारा आज का श्रव्य संदेश सुनें >>

पवित्र शास्त्र

दिन 6दिन 8

इस योजना के बारें में

Better Together

आप बिना किसी मदद के वो नहीं बन सकते जो परमेश्वर आपसे चाहता है की आप बनें और ना ही इसके बिना आप इस ग्रह पर अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं. हमें एक दुसरे की ज़रुरत है और हम मसीह में एक दुसरे से सम्बन्ध रखते हैं. इस श्रृंखला में पास्टर रिक बताते हैं की दुसरे लोगों के साथ अपने संबंधो को जीवंत कैसे रखें.

More

यह डिवोशनल रिक वॉरेन द्वारा © 2015 प्रकाशनाधिकृत है। सर्वाधिकार सुरक्षित। अनुमति द्वारा प्रयुक्त। अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहां देखें: www.rickwarren.org