एक साथ बेहतरनमूना
आपके महान परमेश्वर की कहानी सबको बताएँ
वो अद्भुत काम जो परमेश्वर अन्य लोगों के जीवन में कर सकतें हैं, उन्हें इसके बारे में बताने का सबसे अधिक प्रभावशाली तरीका, आपके जीवन की वो कहानियाँ बताना है जिनसे परमेश्वर द्वारा आपके जीवन में किये महान कार्यों का वर्णन हो। यही वो बात है जिससे फ़र्क पड़ता है।
प्रेरितों के काम पुस्तक 1:8 में यीशु ने कहा, "..... पृथ्वी के अंतिम छोर तक तुम मेरे साक्षी होंगे।" जब मैं "साक्षी" शब्द सुनता हूँ, तब मैं अदालत के दृश्य के बारे में सोचता हूँ। यह चित्र अपने-आप में सम्पूर्ण है जिसमें परमेश्वर हमसे कह रहें हैं कि इस संसार में रह कर हम कैसे फ़र्क/बदलाव को ला सकतें हैं। उन्होंने हमें किसी मुद्दे पर बहस करके न्यायवादी बनने के लिए नहीं कहा। उन्होंने हमें न्यायधीश बनने के लिए भी नहीं कहा, कि हम दूसरों का न्याय करें। वह चाहतें हैं कि हम उसके गवाह ठहरें।
एक गवाह क्या करता है? गवाह सिर्फ यह कहता है, "जो मैंने देखा या सुना वो यहाँ बता दिया गया है।" एक गवाह दूसरे लोगों को बस उन सब बातों के बारे में बताता है जो परमेश्वर ने उसके जीवन में पूरी कीं हैं।
दोस्तों इस सुसमाचार को अपने अन्य दोस्तों से छुपा कर ना रखें। आप परमेश्वर के उस सुसमाचार को, जिसे उसने आपके जीवन में पूरा किया है, उन्हें बताएँ जिससे उनके जीवनों में अनंतकाल का बदलाव आ सके।
क्या आप अनिश्चित हैं कि इसकी शुरुआत कैसे करें? यहाँ एक बहुत ही साधारण क्रियात्मक सुझाव दिया गया है: अपनी कहानी को लिखें, और अपने छोटे समूह में सांझा करें। जो लोग आपके करीबी हैं उनके साथ सांझा करें, इससे आपका और भी अभ्यास होगा। उसके बाद, परमेश्वर आपको अपनी कहानी उन लोगों के साथ साँझा करने का अवसर प्रदान करेंगें, जिन्हें सुसमाचार सुनने की आवश्यकता होगी।
"ओ सब लोगो, आओ, मैं तुम्हें बताऊंगा कि [परमेश्वर] ने मेरे लिए क्या किया है" (भजन 66:16) ।
आपके जीवन में ऐसा कौन है जिसे यह सुनने की आवश्यकता है कि परमेश्वर ने आपके जीवन में क्या किया है?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
आप बिना किसी मदद के वो नहीं बन सकते जो परमेश्वर आपसे चाहता है की आप बनें और ना ही इसके बिना आप इस ग्रह पर अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं. हमें एक दुसरे की ज़रुरत है और हम मसीह में एक दुसरे से सम्बन्ध रखते हैं. इस श्रृंखला में पास्टर रिक बताते हैं की दुसरे लोगों के साथ अपने संबंधो को जीवंत कैसे रखें.
More