एक साथ बेहतरनमूना
मिशन पर एक साथ जाएँ
आप एक मिशन के लिए बनाएँ गए हैं। परमेश्वर चाहतें हैं कि आप उसके प्रेम को दूसरे लोगों — आपके मित्रों, परिवार, और वो लोग जिनके साथ आप कार्य करतें हैं — जो परमेश्वर के परिवार का हिस्सा नहीं है, उस सबके साथ सांझा करें।
वो क्यों चाहतें हैं कि आप ऐसा करें? क्योंकि परमेश्वर चाहतें हैं कि हर कोई उसके परिवार का सदस्य बनें। परमेश्वर ने कभी भी ऐसा कोई इंसान नहीं बनाया जिससे वो प्रेम ना करते हों और जिसके पास कोई उद्देश्य ना हो।और ना ही परमेश्वर ने कभी भी ऐसा कोई इंसान बनाया है जिसके लिए यीशु मसीह ने अपनी जान ना दी हो। और इसीलिए परमेश्वर चाहतें हैं कि यह सुसमाचार हम सबके साथ साँझा करें।
लेकिन आप अकेले नहीं हैं! परमेश्वर चाहतें हैं कि आप इस मिशन पर दूसरे लोगों के साथ जाएँ। फ़िलिप्पियों 1:27 बताती है, ".... तुम एक ही आत्मा में स्थिर हो, और एक चित्त होकर सुसमाचार के विशवास के लिए परिश्रम करते रहते हो।"
आप अपने दोस्तों को कैसे बताओगे कि परमेश्वर उनसे प्रेम करतें हैं? और दूसरे के साथ साझेदारी में आप इस कार्य को कैसे करोगे? यह काम आप अपने छोटे समूह के द्वारा करोगे।
सर्वप्रथम, आप मिलकर प्रार्थना कीजिये। आप अपने छोटे समूह से कहें कि वो आपके उन मित्रों के लिए प्रार्थना करें जिनका परमेश्वर के साथ रिश्ता नहीं है। परमेश्वर से प्रेम करने के लिए आप किसी को विवश नहीं कर सकते, लेकिन आप उनके लिए प्रार्थना कर सकते हैं। हो सकता है कि शायद आपके मित्र आपके तर्क-वितर्क को अस्वीकार कर दें या आपके बातों को सुनने के लिए मना ही कर दें। लेकिन आपकी प्रार्थनाओं के सामने वो लोग शक्तिहीन होते हैं। और जो बातें आप बताते हैं, वो सीधे उनके ह्रदय में जातीं हैं।
बाइबिल में कुलुस्सियों की पत्री 4:3 में लिखा है, "और इसके साथ ही साथ हमारे लिए भी प्रार्थना करते रहो, कि परमेश्वर हमारे लिए वचन सुनाने का द्वार खोल दें।"
जब आप ऐसे मौकों/अवसरों के लिए प्रार्थना करतें हैं, तो आपको मालूम है क्या होता है? आपको वो अवसर हर जगह दिखाई देने लगते हैं! प्रार्थना आपको जागरूक करती है। जब आप अपने परिवार के लिए प्रार्थना करना आरम्भ करते हैं, तब आपको अपने परिवार की ज़रूरतों को भी देखना आरम्भ कर देते हैं। जब आप अपने सह-कर्मियों के लिए प्रार्थना करना आरम्भ कर देते हैं, तब आप अपने सह-कर्मियों के बारे में चिंता करना आरम्भ कर देतें हैं।
और, जब आप अपने इर्द-गिर्द लोगों को और बेहतर जानने लगते हैं, तब आप उनके सामान्य हितों के लिए प्रार्थना करना आरम्भ कर सकते हैं एवं ऐसे अवसर पैदा कर सकते हैं जिसमें उनके साथ सुसमाचार साँझा कर सकें।
दूसरे लोगों के साथ सुसमाचार साँझा करने से पहले, आपको उनके साथ एक रिश्ता बनाना चाहिए। आपके सामान्य अनुभव, रूचि, तथा ज़रूरतें क्या हैं? इनके बारे में अपने छोटे समूह में लोगों से बात करें और उन्हें बताएँ कि आप क्या करना चाहते हो, और फिर उनसे पूछें, "हममें से ऐसे कौन लोग हैं जो अविश्वासी लोगों को सुसमाचार सुनाने में आनंद महसूस करतें हैं? हमारे समूह में शामिल होने के लिए किन लोगों को हम आमंत्रित कर सकतें हैं?
सैडलबैक चर्च में, एक छोटा समूह है जिसके सभी सदस्य सैन डिएगो चारजर्स के प्रशंसक हैं। इस समूह के सब लोग चार्जर खेलों के टिकेट्स खरीद कर लाते हैं। उसके बाद सब लोग उसमे शामिल होते हैं, और सीज़न की दो अतिरिक्त टिकट्स खरीदतें हैं। जब भी वो सब खेल देखने जाते हैं, तो अपने साथ दो नए लोग ले जाते हैं। वो सब जाते हैं और एकसाथ मिलकर अच्छा समय व्यतीत करते हैं, और आख़िर में ये लोग कहतें हैं, " क्या इसमें आपको आनंद आया? यह समूह गुरूवार रात में बॉब के घर में मिलता है। क्या आप हमारे साथ इस समूह में शामिल होना चाहेंगें?
इस तरह के सारे अवसर एवं विचार परमेश्वर उपलब्ध करायेंगें। अपने समूह के साथ इस बात के लिए प्रार्थना करना आरम्भ कर दें, और अपने आस-पास के लोगों, जिनके साथ आप सेवा कर सकतें हैं, के लिए अपनी आँखें खुली रखें।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
आप बिना किसी मदद के वो नहीं बन सकते जो परमेश्वर आपसे चाहता है की आप बनें और ना ही इसके बिना आप इस ग्रह पर अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं. हमें एक दुसरे की ज़रुरत है और हम मसीह में एक दुसरे से सम्बन्ध रखते हैं. इस श्रृंखला में पास्टर रिक बताते हैं की दुसरे लोगों के साथ अपने संबंधो को जीवंत कैसे रखें.
More