गहराई में उतरना - इफिसियोंनमूना

गहराई में उतरना - इफिसियों

दिन 1 का 10

पौलुस यह पत्री इफिसियों में रहने वाले यीशु के अनुयायियों को लिखता है। वह अपने पत्र की शुरूआत उन्हें अभिनन्दन और परमेश्वर के अनुग्रह और शान्ति की आशीषों में होकर करता है।

वह उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहता है कि यीशु के अनुयायी होने के नाते,उनमें से हर एक जन प्रत्येक स्वर्गीय आशीषों से आशीषित है,और वह मसीह में नये जीवन के लिए धन्यवाद देता है। इन आशीषों में हमारे प्रति उसका कृपा और दया शामिल है जो उस स्वतन्त्रता में प्रगट होती है जो मसीह ने पापों और अनन्त मृत्यु पर हमारे लिए विजय के रूप में प्राप्त की है। केवल इतना ही नहीं,वरन हमें वह बुद्धि और समझ भी प्राप्त हो गयी है जो हमें इस धरती पर जीवन व्यतीत करने के लिए हमारे दैनिक जीवन में चाहिए। हालांकि सर्वोत्तम उपहार पवित्र आत्मा है,जो परमेश्वर द्वारा प्रदान करने वाली उस आत्मिक विरासत का जामिन है जो हमारे लिए अनन्तता में इन्तज़ार करती है।

पौलुस एक रोचक बात बताते हुए कहता है कि प्रत्येक जन यीशु के लहू के द्वारा उसके अर्थात परमेश्वर के सम्मुख पवित्र और निर्दोष ठहराये जाने के लिए चुन लिया गया है। अब हमें हमारे जीवनों के लिए एक उद्देश्य के साथ परमेश्वर के परिवार में गोद ले लिया गया है। यीशु मसीह का अनुसरण करने के हमारे व्यक्तिगत चुनाव ने परमेश्वर की सिद्ध योजना का हिस्सा बनने में हमारी मदद की है जिससे हम परमेश्वर को स्तुति और महिमा कर सकें।

मैसेज अनुवाद में11-12वचन को बहुत सुन्दर तरीके से लिखा गया है।

11-12मसीह में ही हमें अपनी पहिचान और अपने जीवन के उद्देश्य का पता चलता है। बहुत पहले हमने मसीह के बारे में सुना और हमारी आशा जागी,उसकी आंखें हम पर लगी हुई थीं,उसने हमें महिमा से परिपूर्ण जीवन व्यतीत करने के लिए रचा है,और अपनी सिद्ध योजना के अनुसार वह सभी वस्तुओं और व्यक्तियों में कार्य कर रहा है।

आपकी माता के गर्भ में पड़ने से पहले ही से वह आपको जानता है और उसने आपके लिए योजनाओं को तैयार किया है। आपका जन्म किसी गलती या संयोग से नहीं हुआ है वरन आप परमेश्वर के चुने हुए पात्र हैं जिसके द्वारा दूसरों के जीवन में परमेश्वर की महिमा प्रगट हो सके। इसलिए आपके लिए यह अति महत्वपूर्ण है कि आप परमेश्वर से प्रार्थना करें कि वह आपको इस संसार में भेजने के उद्देश्य को प्रगट करें और आपको बताए कि आपको उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए किस प्रकार का जीवन व्यतीत करना है। यदि आपके पास आवश्यकता अनुसार सारी चीजें हैं तो आपको चिन्ता करने की कोई ज़रूरत नहीं,क्योंकि जैसा प्रेरित पतरस लिखता है,उसकी सामर्थ्य हमें भक्ति के साथ जीवन व्यतीत करने के लिए सारी चीज़ें प्रदान करती है। और पवित्र आत्मा यही कार्य करता है- जो हमारे दैनिक जीवन में होने वाले सारे कार्यों के पीछे छुपी शक्ति का मुख्य स्रोत है।

पवित्र शास्त्र

दिन 2

इस योजना के बारें में

गहराई में उतरना - इफिसियों

इस बाइबल योजना में हम इफिसियों के इस अध्याय की गहराई में इसलिए उतर रहे हैं ताकि हम आसानी से नज़र अन्दाज़ करने वाले वचनों पर मनन कर सकें। हमारी इच्छा है कि जब आप इस पुस्तक को अकेले या अपने किसी मित्र के साथ पढ़ें तो परमेश्वर आपको इस संसार में आपके ईश्वरीय उद्देश्य के बारे में बताएं और आगे की राह हेतू आवश्यक दिशा प्रदान करें।

More

http://instagram.com/wearezion.in/