गहराई में उतरना - इफिसियोंनमूना

गहराई में उतरना - इफिसियों

दिन 8 का 10

एक मसीही के रूप में हम कैसे जीवन व्यतीत करते हैं यह परमेश्वर के लिए बहुत मायने रखता है। हम परमेश्वर को प्रसन्न करने वाला जीवन व्यतीत कर रहे हैं या नहीं जानने का एक आसान तरीका यह देखना है कि हम बातों और कार्यों में मसीह का अनुसरण कर रहे हैं या नहीं। हमारा जीवन परमेश्वर की महिमा करने वाला है या नहीं जानने का एक और तरीका यह देखना है कि क्या हमारा जीवन अंधकार की दुनिया के सदृश है जहां की बहुत सी चीज़ों का तो वर्णन भी नहीं किया जा सकता और कुछ गोपनीयता से लिप्त हैं। जब यीशु हमारे जीवन में प्रवेश करते हैं,तो उसकी उपस्थिति से ही अंधकार भाग जाता है और उसके बचे अवशेष उसकी चमक से धीरे धीरे दूर हो जाते हैं। मसीही जीवन व्यतीत करते समय इस बात का ध्यान रखना भी बहुत महत्वपूर्ण है कि हम किसे अपने जीवन में प्रवेश करने का अनुमति प्रदान करते हैं और किन लोगों के साथ में हमारा सम्बन्ध है। बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है। यह बात अनकों तरीकों से सत्य है इसीलिए प्रत्येक मसीही के लिए मसीह की देह में एक स्थान पाना अति आवश्यक है जहां पर वह मसीह और कलीसिया के अन्य विश्वासियों के साथ रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए समर्पित हो।

आपका व्यक्तिगत जीवन,अर्थात आपकी दैनिक गतिविधियां,आपकी असली पहिचान को निर्धारित करती है। क्या अभी भी आपके जीवन में कुछ क्षेत्र अस्पष्ट अवस्था में हैं?

आपके विचार से क्या आपके जीवन के अंधेरे क्षेत्रों में संसार की ज्योति को चमकने की ज़रूरत है?

पवित्र शास्त्र

दिन 7दिन 9

इस योजना के बारें में

गहराई में उतरना - इफिसियों

इस बाइबल योजना में हम इफिसियों के इस अध्याय की गहराई में इसलिए उतर रहे हैं ताकि हम आसानी से नज़र अन्दाज़ करने वाले वचनों पर मनन कर सकें। हमारी इच्छा है कि जब आप इस पुस्तक को अकेले या अपने किसी मित्र के साथ पढ़ें तो परमेश्वर आपको इस संसार में आपके ईश्वरीय उद्देश्य के बारे में बताएं और आगे की राह हेतू आवश्यक दिशा प्रदान करें।

More

http://instagram.com/wearezion.in/