गहराई में उतरना - इफिसियोंनमूना
कलीसिया को मसीह की देह कहा जाता है जिसका सिर स्वयं यीशु हैं। एक देह बहुत सी कोशिकाओं से मिलकर बनी होती है जो एक दूसरे के साथ बहुत घनिष्ठता से जुड़े होते हैं और लगातार बढ़ते चले जाते हैं। पौलुस अपने पाठकों को यह बात समझाने का प्रयास करता है कि कलीसिया,जिसमें यहूदी और अन्यजातियों के लोग भी शामिल हैं,वे यीशु की मृत्यु और मृतकों में से जी उठने के कारण एक हैं और अब एकता में बढ़ रहे हैं,वह प्रत्येक जन में पवित्र आत्मा के होने के लिए धन्यवाद देता है।
हम से इस समाज का एक हिस्सा होने के लिए तथा अपनी बुलाहट के अनुसार जीवन व्यतीत करने के लिए कहा गया है जिसका अर्थ है कि इसका प्रेम और एकता को बार- बार चुनाव करना है। प्रेम मसीह की देह के बढ़ौत्तरी की वजह है। बिना इसके यीशु की कलीसिया अपने महत्व और प्रासंगिकता को खो देगी। एकता वह गोंद है जो विविध और विभिन्न प्रकार के लोगों को आपस में जोड़कर रखता है। पवित्र आत्मा वह शक्ति है जो अपने लोगों को प्रेम से भरता और सारी विषमताओं के बावज़ूद एकता को बढ़ावा देता है। हम में से अच्छे से अच्छा इन्सान भी यदि अपनी ताकत से समाज में एकता बनाये रखने का प्रयास करे तो यह एक कठिन कार्य प्रतीत होता है।
मसीह की देह केवल एक घरेलू कलीसिया ही नहीं है वरन यह कलीसिया की पहिचान है। जुनून से भरे हुए मसीह के अनुयायियों और प्रेमियों से मिलकर बने इस प्रगतिशील व विशाल समाज में बहुत से ऐसे वरदान प्राप्त स्त्री और पुरूष हैं जो सार्वभौमिक कलीसिया की उन्नति करने तथा तैयार होने में मदद करते हैं। प्रेरित,पासबान,भविष्यद्वक्ता,शिक्षक और प्रचारक उन लोगों में से हैं जिन्हें स्वयं मसीह ने वरदान दिये हैं जिससे उसके लोग तैयार हो सके और उसकी समानता को हासिल कर सकें। यह कितना विशाल लक्ष्य और कितनी अविश्वसनीय जिम्मेदारी है!
आप किस तरह से मसीह की देह को आशीषित करने के लिए परमेश्वर द्वारा दिये हुए वरदानों का इस्तेमाल कर सकते हैं?
क्या आप एकता को बढ़ावा देंगे और संगी विश्वासियों में मसीह के प्रेम कोफैलाएंगे?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस बाइबल योजना में हम इफिसियों के इस अध्याय की गहराई में इसलिए उतर रहे हैं ताकि हम आसानी से नज़र अन्दाज़ करने वाले वचनों पर मनन कर सकें। हमारी इच्छा है कि जब आप इस पुस्तक को अकेले या अपने किसी मित्र के साथ पढ़ें तो परमेश्वर आपको इस संसार में आपके ईश्वरीय उद्देश्य के बारे में बताएं और आगे की राह हेतू आवश्यक दिशा प्रदान करें।
More
http://instagram.com/wearezion.in/