गहराई में उतरना - इफिसियोंनमूना
नया जीवन। यीशु में यही हमारी मीरास है। जब हम अपने पापों से मन मिराकर उस पर विश्वास करने लगते हैं वह हमारी जीवन की पटिया को बिल्कुल साफ कर देता है। वह हमें“निर्दोष’ ठहराकर हमें पापों के दण्ड से मुक्त कर देता है। शान्ति और आनन्द से हमें क्या मिलना चाहिए! जब हम एक मसीही के रूप में जीवन व्यतीत करने लगते हैं तो हमें पता चलता है कि,हम कई बार हम बहककर पुराने जीवन के तौर तरीकों को अपना लेते हैं। हमें यह याद रखना चाहिए कि मसीह में,हम अपने नये मनुष्यत्व को धारण कर लेते हैं जिसका अर्थ यह है कि हमें अपने पुराने मनुष्यत्व को छोड़ देना चाहिए। यह कार्य तब होता है जब हम अपने जीवन को परमेश्वर के हाथों में सौंप देते हैं जो प्रतिदिन हमारी नये जीवन के अनुसार जीवन व्यतीत करने में मदद करते हैं। वह इस नये जीवन में हम पर दोष नहीं लगाता और न ही हमें लज्जित करता है वरन वह हमारे मन में एक समय में एक विचार को नया करता है। नवीनीकरण एक आजीवनकाल चलने वाली प्रक्रिया है,जिसमें हमारी ओर से पहल करने और पवित्र आत्मा की ओर से अनन्त काल तक सहायता की आवश्यकता होती है।
हम अपने पुराने स्वभाव के विपरीत जो निन्दा करने वाला,झगड़ालू,क्रोधी,और धोखा देने वाला था प्रेम करने वाले,भले,क्षमा करने वाले बनने का चुनाव कर सकते हैं। बहुत बार सम्भवतः हम असफल भी हो जाएं,क्योंकि हम मनुष्य ही हैं,लेकिन प्रगतिशील कार्य के समान हैं और परमेश्वर हम पर अभी भी कार्य कर रहे हैं। वह हमारे हम से दूर नहीं है।
प्रार्थना:
स्वर्गीय पिता,
मैं आज के दिन को आपके सामर्थी हाथों में सुपुर्त करता हूँ। मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप मुझे मसीह की धार्मिकता से ढांप लें और मुझे पवित्र आत्मा से भर दें ताकि मेरा मन नया हो जाए। प्रेम के साथ सत्य का बखान करने,गुस्सा करने में धीमा और प्रेम में बने रहने में मेरी मदद करें।
आपके प्रिय पुत्र यीशु के नाम में प्रार्थना मांगते हैं।
आमीन।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस बाइबल योजना में हम इफिसियों के इस अध्याय की गहराई में इसलिए उतर रहे हैं ताकि हम आसानी से नज़र अन्दाज़ करने वाले वचनों पर मनन कर सकें। हमारी इच्छा है कि जब आप इस पुस्तक को अकेले या अपने किसी मित्र के साथ पढ़ें तो परमेश्वर आपको इस संसार में आपके ईश्वरीय उद्देश्य के बारे में बताएं और आगे की राह हेतू आवश्यक दिशा प्रदान करें।
More
http://instagram.com/wearezion.in/