एक साथ बेहतरनमूना
ध्यान देना प्रेम का सर्वोत्तम उपहार है
गलातियों 6:10 में बाइबल हम से कहती है, “विश्वास के घराने के जनों पर विशेष ध्यान दें”। परमेश्वर के परिवार के लोगों पर विशेष ध्यान क्यों दिया जाता है?
क्योंकि जिस विषय/वस्तु पर ध्यान दिया जाएगा वह बढ़ेगा। यदि मैं अपने बगीचे पर ध्यान दूंगा, वह बढ़ेगा। यदि मैं अपने बच्चों पर ध्यान दूंगा तो वे बढ़ेंगे। यदि मैं अपने विवाहित जीवन पर ध्यान दूंगा तो वह बढ़ेगा। यदि मैं अपने काम पर ध्यान दूंगा तो वह बढ़ेगा।
प्रेम का सर्वोत्तम उपहार क्या है? हीरे-मोती नहीं, फूल या चॉकलेट भी नहीं। प्रेम का सर्वोत्तम उपहार जो आप किसी को दे सकते हैं वह है, केंद्रित ध्यान। केवल लोगों की आंखों में आंखें डाल कर देखने के द्वारा भी आप उनका अनुमोदन कर सकते हैं, मूलभूत रूप से यह उनसे कहता है, “मैं आपको महत्व देता हूं। जो आप कहना चाहते हैं वह मेरे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि आप मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।” किसी भी और वस्तु से अधिक हर व्यक्ती की चाहत यही है कि उन्हें केंद्रित ध्यान मिले। वे जानना चाहते हैं कि उनकी राय महत्वपूर्ण हैं, उनके जीवन महत्वपूर्ण हैं और वे मूल्यवान हैं।
रिश्तों का प्रमुख विषय यह नहीं है कि हम एक दूसरे के लिए क्या करते हैं या एक दूसरे को क्या देते हैं। रिश्तों का प्रमुख विषय यह है कि हम अपने आप को एक दूसरे के लिए कितना देते हैं।
मैं बता नहीं सकता कि मैं ऐसे कितने पुरुषों से मिला हूं जिन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता। अपने परिवार की हर आवश्यकता मैं पूरी करता हूं। अपनी पत्नी की हर आवश्यकता मैं पूरी करता हूं। अपने बच्चों की हर आवश्यकता मैं पूरी करता हूं। वे इससे अधिक क्या चाहते हैं?”
वे आपको चाहते हैं! वे आपका समय चाहते हैं। वे आपका ध्यान चाहते हैं। वे आपका मुख्य विषय होना चाहते हैं। वे जानना चाहते हैं कि आप उन्हें महत्वपूर्ण समझते हैं। समय की जगह कोई वस्तु नहीं ले सकती। बच्चों को वस्तुओं की नहीं समय की आवश्यकता है। विवाहित जीवनों को समय की आवश्यकता है, मित्रताओं को समय की आवश्यकता है व छोटे समूहों को समय की आवश्यकता है।
इस सप्ताह के अंत में, अपने जीवन में उपस्थित लोगों के प्रति अपना ध्यान प्रकट करने के अवसर खोजें। यही है प्रेम का सर्वोत्तम उपहार जो आप किसी को दे सकते हैं। परन्तु इसके आप ही हो जाने की प्रतीक्षा न करें बल्कि, लोगों के प्रति अपना ध्यान प्रकट करने के अवसर बनाएं।
यदि इसे आपको अपनी समय-सारिणी में जोड़ना पड़े, तो जोड़ें। यदि यह करने के लिए आपको अपने नेटफ्लिक्स का समय त्यागना पड़े, तो त्यागें। यदि घर का काम टालना पड़े, तो टालें। यदि आपको त्याग करने पड़े, तो करें। अपने रिश्तों पर ध्यान देने के लिए आपको जो कुछ करने की आवश्यकता है, करें। यह उनके बढ़ने के लिए अनिवार्य है।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
आप बिना किसी मदद के वो नहीं बन सकते जो परमेश्वर आपसे चाहता है की आप बनें और ना ही इसके बिना आप इस ग्रह पर अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं. हमें एक दुसरे की ज़रुरत है और हम मसीह में एक दुसरे से सम्बन्ध रखते हैं. इस श्रृंखला में पास्टर रिक बताते हैं की दुसरे लोगों के साथ अपने संबंधो को जीवंत कैसे रखें.
More