एक साथ बेहतरनमूना
आत्मिक उन्नति के लिए प्रार्थना कैसे करेंI
कुलुस्सियों 4:12 में एक प्रार्थना योध्दा के बारे में पौलुस लिखते हैं :"इपफ़्रास....तुम्हारे लिए लगनपूर्वक प्रार्थना करता रहता है कि तुम आध्यात्मिक रूप से परिपक्व हो जाओ"I
इपफ़्रास मेरे लिए एक नायक हैI मैं आपके लिए तो नहीं जानता, पर प्रार्थना करना मेरे लिए दुष्कर होता हैं I आप सोचेंगे ये तो स्वभाविक हैं, परन्तु मेरे लिए नहीं I इसलिए ये बात मुझे और प्रभावित करती है कि इपफ़्रास इतने अनुशासित थे जो दूसरों के लिए प्रार्थना का समय निकाल लेते थे।
मैं इस तथ्य से भी आकर्षित होता हूँ कि वे लोगों की आत्मिक उन्नति के लिए प्रार्थना करते थे। प्रायः हम लोगों की आवश्यकताओं के लिए प्रार्थना करते हैं- आरोग्यता और आर्थिक और संबंधों के लिए- लेकिन हम उनकी आत्मिक उन्नति के लिए अधिक समय नहीं बिताते I हम ये प्रार्थना नहीं करते हैं कि परमेश्वर हमारा आचरण उसके समान बनायें। मैं सोचता हूँ कुछ कारणों में एक़ यह भी है कि हम नहीं जानते हैं कि क्या प्रार्थना करेंI
सौभाग्यवश बाईबल किसी व्यक्ति की आत्मिक उन्नति के लिए कैसे प्रार्थना करें,उन वचनों से भरी हैंI
" कि आप जाने और समझें.. कितना लम्बा, चौडा, गहरा, और ऊँचा परमेश्वर का प्रेम है; और इस प्रेम की अनुभूति आप स्वयं करें "( इफिसियो 3:19)I किसे आप जानते हैं जो शायद संघर्ष कर रहा हो और जिसे परमेश्वर का प्रेम अभी अपने जीवन में चाहिए हो? उनको अपने मनस में लाये और कहे," परमेश्वर होने दे की वे आज जान जायें कि आप उनसे सच मैं कितना प्रेम करते हैं"।
" मेरी प्रार्थना..... की आप सदैव सही करने को आतुर रहें"( इब्रानियों-13:21) I माता- पिता, क्या आप अपने बच्चों के लिए ये प्रार्थना करना चाहेंगे, कि वे सिर्फ सही करने वाले न हो परन्तु सही करने के लिए आतुर भी हों? अभी उनके लिए प्रार्थना करें: "परमेश्वर उनको सच्चापन दे"I
" सभी आशाओं का स्रोत परमेश्वर, तुम्हें सम्पूर्ण आन्नद और शान्ति से भरे दे जैसा कि उसमें तुम्हारा विश्वास है"( रोमिेयों-15:13)I कौन नहीं जो और आशा और आन्नद और शान्ति अपने जीवन में चाहेगा? प्रार्थना," परमेश्वर, मैं किसी को जानता हूँ जिन्हें कुछ आशा चाहिए, इस संकटमय समय में उनकी सहायता करें आप पर भरोसा करने के लिए"I
"मेरी प्रार्थना है कि महिमावान पिता.... तुम्हें विवेक और दिव्यदर्शन आत्मा दे"( इफिसियो -1:17) ऐसे किसी व्यक्ति को आप जानते हों जो निर्णय नहीं ले पा रहा हों? परमेश्वर से उनके लिए विवेक माँगें I"
प्रभु तुम्हारे हृदयों को परमेश्वर के प्रेम और मसीह की धैर्यपूर्ण दृढ़ता की ओर अग्रसर करे"(2 थिस्सलुनीकियों-3:5)। क्या कोई अभी तक वहां पर पहुंच पाया? हम अभी वहां तक नहीं पहुंचे हैं। पर हम एक दूसरे के लिए प्रार्थना कर सकते हैं, कि हम उस स्तर तक पहुंचने के लिए जीवन भर बढ़ते चलें जायेंI किसी के लिए इस वचन अनुसार प्रार्थना करें।
" मैं प्रार्थना करता हूँ ...... कि वह अपनी आत्मा के द्वारा तुम्हारे भीतरी व्यक्तित्व को शक्तिपूर्वक सुदृढ़ करें"( इफिसियों-3:16)। ऐसा व्यक्ति जिसे आप जानते हैं जो अपने जीवन से विह्वल हैं या सबकुछ अपने बूते में कर रहे है? ये प्रार्थना उनके लिए करें, कहें" परमेश्वर, उनकी सहायता करे ये जानने के लिए कि वे आज अकेले नहीं है, उनको बल और सामर्थ्य दें"I
इस योजना के बारें में
आप बिना किसी मदद के वो नहीं बन सकते जो परमेश्वर आपसे चाहता है की आप बनें और ना ही इसके बिना आप इस ग्रह पर अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं. हमें एक दुसरे की ज़रुरत है और हम मसीह में एक दुसरे से सम्बन्ध रखते हैं. इस श्रृंखला में पास्टर रिक बताते हैं की दुसरे लोगों के साथ अपने संबंधो को जीवंत कैसे रखें.
More