फ्राँसिस चैन के साथ अत्यंत उत्साहपूर्ण प्रेमनमूना

Crazy Love With Francis Chan

दिन 7 का 7

“​आपका उत्तम जीवन…”

अबतक आपने शायद एहसास कर लिया होगा कि आपको एक सुनिश्चित चुनाव करना है: अपने जीवन को बस यूँही व्यतीत करके जो कि परमेश्वर की नज़र में चीथड़ों के समान हैं या फिर वाकई में मसीह की तरफ भागकर ।

क्या आप परमेश्वर से बाहर भरपूरी खोजने की मूर्खता से वाकिफ़ हैं? क्या आप समझते हैं कि सम्पूर्ण हृदय से समर्पण के अलावा परमेश्वर को खुश करने का कोई और रास्ता नही है? क्या आप परमेश्वर के साथ, जो कि हमारा पवित्र पिता और मित्र भी है, वास्तविक सन्निकटता में चलने की खूबसूरती और परम आनंद को ग्रहण कर पाए हैं? सुरक्षा चाहने से ज़्यादा क्या आप परमेश्वर को देखना चाहते हैं?

शायद आपने इन सवालों का जवाब हां दिया होगा पर फिर भी आप हैरान होंगे की ये किसके बराबर होगा, इसके क्या विकल्प हो सकते हैं इसके लिए में एक उदाहरण देता हूँ

आपका जीवन कैसे बदल जायेगा अगर आप वास्तव में ये सोचें कि जिस किसी से भी आप मिलें उसमें मसीह की झलक मिले —कोई व्यक्ति जो अत्यंत धीमी गति से आपके सामने से वाहन चला रहा हो, किराने की दुकान वाला जिसे आपके सामान का हिसाब किताब करने के बजाए गपशप करने में ज़्यादा रुचि हो, आपके परिवार का कोई सदस्य जिससे आप बात करें और चिढ़ जाएं?

मत्ती 25 में यीशु कुछ लोगों को उनकी करनी के अनुसार धन्य कहते हैं । इस से भ्रमित होकर वे पूछते हैं, “हमने कब आपको भूखा देखा और खाना खिलाया, या प्यासा देखा और कुछ पीने को दिया? हमने कब आपको एक अजनबी जैसा पाकर अपने घर में पनाह दी और पहनने को कपड़े दिए? हमने कब आपको बीमार या बंदीगृह में पाया और आपको मिलने गए?”

उनका उत्तर चौंकाने वाला है: “राजा उत्तर देगा, मैं तुम्हे सच कहता हूँ, अगर तुमने मेरे इन भाइयों में से कमतर के लिए भी कुछ किया तो वो मेरे लिए किया।’” यीशु कह रहे हैं कि हम गरीबों और सताये गए लोगों की मदद करके परमेश्वर के वास्तविक प्रेम को दर्शा सकते हैं । वह हमसे आशा करता है कि लाचारों और सताये गए लोगों के प्रति हमारा व्यवहार वैसा ही हो जैसे वे यीशु के प्रति करते। क्या आप रोजाना लोगों से ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे वो ही मसीह हों? क्या इनमें से आप किसी को अपनी स्वयं की हानि करने वाले के रूप में देखते हो? मसीह के प्रेम को बांटने के इन अवसरों को देख पाने के लिए आप कैसे अपने दिमाग और दिल को तैयार करेंगे।

और अंत में, मेरे इस वीडियो को देखें जो इसी विषय को थोड़ा और प्रकाशित करता है

क्या आपको ये पठन पसंद आया? अगर हाँ, तो इसमें शामिल होकर पूरी किताब जीतने का मौका पाएं यहाँ

दिन 6

इस योजना के बारें में

Crazy Love With Francis Chan

फ्राँसिस चैन की न्यूयॉर्क टाइम्स की बहुचर्चित पुस्तक "क्रेज़ी लव" में से लिया गया है, जिसमें उन्होंने, हमारे प्रति परमेश्वर के अद्भुत उत्साहपूर्ण प्रेम की, तथा ऐसे प्रेम के लिए हमारी उपयुक्त प्रतिक्रिया कैसी होनी चाहिए, इन बातों का गहराई से गहन शोध किया है। परन्तु वे वहाँ नहीं रुके, बल्कि हमें परमेश्वर की महानता पर विचार करने, तथा उसकी अनंतकाल की महिमा और यहाँ पृथ्वी पर हमारे अस्थाई जीवन के बीच के उस बड़े अन्तर पर विचार करने की चुनौतियों को दे रहें हैं।

More

यह योजना उपलब्ध कराने के लिए, हम डेविड सी कुक का धन्यवाद करना चाहतें हैं। और अधिक जानकारी के लिए, कृप्या http://www.dccpromo.com/crazy_love/ पर जाएँ।