फ्राँसिस चैन के साथ अत्यंत उत्साहपूर्ण प्रेमनमूना

Crazy Love With Francis Chan

दिन 6 का 7

“जब आप ’किसी से प्रेम करतें हैं ”

क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलें हैं, जो सम्पूर्ण और अतिसाहसिक रूप से यीशु से प्रेम करता हो? मैं मिला हूँ। मेरी पत्नी ’की दादी क्लैरा ।

प्रतिदिन भोर को क्लैरा अपने बिस्तर के बाजू में घुटनों पर जातीं थीं, और वो बहुमूल्य समय अपने उद्धारकर्ता तथा प्रेमी के साथ बितातीं थीं; बाद में दिन के समय, उनके बिस्तर के उस कोने का नज़ारा, जो आनंद-भरे आँसू लाने तथा अगली सुबह उसकी उपस्थिति में घुटनों पर और गहराई से उसकी प्रतीक्षा करने के लिए काफ़ी रहता था।

जैसे हम लोगों’ को दीवानों की तरह प्रेम करतें हैं, ठीक वैसे ही दादी क्लैरा परमेश्वर के प्रति उत्साहित और उसी तरह से प्रेम करतीं थीं।

जब आप’ किसी से प्रेम करते हो, तो उसके साथ ज़्यादा-से-ज़्यादा समय बिताने के लिए आप किसी भी हद तक चले जाते हो। उसके साथ रहने के लिए आप’ घंटों तक गाड़ी चलाते हो, फिर भले ही वह’ थोड़े समय के लिए ही क्यों न हो। उससे बात करने के लिए, आपको यदि देर रात तक भी जागना पड़े, तो भी आपको’ बुरा नहीं लगेगा। बारिश में पैदल चलने से खीझ नहीं आती बल्कि रोमाँचक लगता है। जिसके लिए आप’ दीवाने हुए जा रहें हैं, उसके लिए थोड़ी /कम समय के लिए मिली सम्पत्ति भी आप’ ख़ुशी-ख़ुशी ख़र्च करना चाहतें हैं। जब आप’ एक-दूसरे से दूर होतें हैं, यह बहुत’ कष्टदायक वरन दुःखदायक होता है। आप हर समय उसके ही बारे में सोचते रहतें हैं; उससे मिलने का कोई भी अवसर मिले आप उसे तुरन्त पाना चाहतें हैं।

उनकी इस पुस्तक में“ परमेश्वर ही सुसमाचार हैं”, जॉन पाइपर वास्तव में हमसे पूछ रहें हैं क्या हमें परमेश्वर से प्रेम है:

“हमारी पीढ़ी तथा सभी पीढ़ियों के लिए अत्यंत नाज़ुक एवं महत्वपूर्ण प्रश्न यह है: अगर आपको ऐसा स्वर्ग मिल जाए जिसमें, कोई दुःख-बीमारी ना हो,और मनुष्य के कोई भी रगड़े-झगड़े या प्राकृतिक आपदा ना आये, और आपके वो सभी दोस्त हों जो पृथ्वी पर आपके साथ रहा करते थे,और वो सभी भोजन-व्यंजन जो आपको पसंद थे, और वो सभी कार्य एवं गतिविधियां जिसे आप अपने खाली समय में करके आनंद उठाया करते थे, और वो सभी प्राकृतिक सुन्दरता जिसे आप देखा करते थे, और वो सभी भौतिक सुख-सुविधाएं जिनका आनंद आप उठाया करते थे, क्या आप ऐसे स्वर्ग से संतुष्ट होंगें, जिसमें सब कुछ हो पर यीशु ना हो?”

आप में से कितने लोग उन शब्दों को पढेंगें और कहेंगें,“आपको पता है, ऐसे स्वर्ग में मैं शायद ठीक रहूँगा”?यदि आप परमेश्वर से इस कदर प्रेम करतें हैं जैसा कि दादी क्लैरा करतीं थीं, तो आप कभी भी ऐसे स्वर्ग से संतुष्ट नहीं हो सकते जिसमें यीशु ना हों।

* क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिले हो, जो सम्पूर्ण रीति से परमेश्वर से प्रेम करता/करती हो? यदि आपको मौका मिले, तो आज ही उन्हें फोन करें, और परमेश्वर के साथ अपने संबंध के बारे में उनसे बात करें, उनसे पूछें कि अपने उद्धारकर्ता के प्रति अपने प्रेम को आप कैसे और अधिक बढ़ा सकते हो।

और अन्त में, इस वीडिओ को देखें तथा जिन बिन्दुओं पर इसमें चर्चा हुई है, उन पर थोड़ा ग़ौर करें:

दिन 5दिन 7

इस योजना के बारें में

Crazy Love With Francis Chan

फ्राँसिस चैन की न्यूयॉर्क टाइम्स की बहुचर्चित पुस्तक "क्रेज़ी लव" में से लिया गया है, जिसमें उन्होंने, हमारे प्रति परमेश्वर के अद्भुत उत्साहपूर्ण प्रेम की, तथा ऐसे प्रेम के लिए हमारी उपयुक्त प्रतिक्रिया कैसी होनी चाहिए, इन बातों का गहराई से गहन शोध किया है। परन्तु वे वहाँ नहीं रुके, बल्कि हमें परमेश्वर की महानता पर विचार करने, तथा उसकी अनंतकाल की महिमा और यहाँ पृथ्वी पर हमारे अस्थाई जीवन के बीच के उस बड़े अन्तर पर विचार करने की चुनौतियों को दे रहें हैं।

More

यह योजना उपलब्ध कराने के लिए, हम डेविड सी कुक का धन्यवाद करना चाहतें हैं। और अधिक जानकारी के लिए, कृप्या http://www.dccpromo.com/crazy_love/ पर जाएँ।