क्रुसित हुआनमूना
गरीबी से अमीरी
2 कुरिन्थियों 8:9 तुम हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह जानते हो, कि वह धनी होकर भी तुम्हारे लिये कंगाल बन गया ताकि उसके कंगाल हो जाने से तुम धनी हो जाओ।
अदला बदली बहोत स्पष्ट हैः गरीबी से अमीरी...यीशु गरीब बने ताकि बदले में हम अमीर बन जाये। यीशु कब गरीब बने? निष्चित उनकी धरती पर की सेवकाई के दौरान वो गरीब नहीं थे। वो व्यक्ति जो एक भीड़ को जिसमें 5000 पुरुष और स्त्रियों और बालक भी मौजूद थे, गरीब नहीं हो सकता।
व्यवस्थाविवरण 28:48 मूसा ने सम्पूर्ण गरीबी को 4 भावों में सारांश में बतायाः भूक, प्यास, नंगापन और सब चीज़ों की ज़रुरत। यीशु ने ये सब क्रूस पर परिपूर्णता से अनुभव किया।
- वो भूखा था, उसने लगभग 24 घण्टों से कुछ खाया नहीं था।
- वो प्यासा था, उसके आखिरी बोलों में से एक ये था,:‘‘मैं प्यासा हूँ।’’ (यूहन्ना 19:28)
- वो नंगा था, रोमी सैनिकों ने उसके सारे कपड़े उतारे और आपस में बाँट लिए थे। (यूहन्ना 19:23-24)
उसे सब बातों की ज़रुरत थी। अब उसके मालकी हक का कुछ नहीं था। उसके मृत्यु के बाद उसे उधार लिए हुए वस्त्र में गाड़ा गया था और उसकी कब्र भी उधर ली हुई थी। (लूका 23:53)
इस प्रकार, यीशू ने पूरी तरह से और बिलकुल गरीबी को पूर्णतः से सह लिया हमारे लिए ताकि हम उसकी अमीरी में हिस्सा ले सके।
घोषणा करेः
- तुम यहोवा यिरे हो, मेरी ज़रुरत को पूरा करने वाला। (उत्पत्ति 22:14)
- तुम एल शदाय हो, वो प्रभु जो मेरे लिए पर्याप्त से अधिक हो। मेरे भविश्य को पूरा करने के लिए लगनेवाली मेरी हर ज़रुरत आप पूरी करते हो। (उत्पत्ति 17)
- यीशु , आप गरीब बने ताकि आपकी गरीबी के द्वारा मैं अमिर हो जाऊँ। (2 कुरंथियो 8:9)
- में आपके वचन पर रात दिन मनन करता हूँ और मैं जो कुछ करता हूँ वो सफल होता है। (भजन संहिता 1:3)
- में हर एक गरीबी, घटी, कर्ज और असफलताओं के शा प को तोड़ता हूँ यीशु के नाम में।
- मैं परमेश्वर का सेवक हूँ और वो मेरी सफलता में प्रसन्न होता है। (भजन संहिता 35:27)
- प्रभु मुझे अधिक से अधिक बढ़ाएगा, मुझे और मेरे बच्चों को (भजन संहिता 115:14)
- सचमुच मुझे आशीषित कर और मेरे क्षेत्र को बड़ा होने दे कि तेरा हाथ मेरे साथ रहे, मुझे बुराई से बचा के रख। (2इतिहास 4:10)
- मेरे जीवन पर स्वर्ग के जलद्वार को खोल और मैं अपरम्पार पाऊँ; मेरे पास जो जगह है, उससे बढ़कर मैं पाऊँ (मलाकी 3:10)
- मुझे कोई घटी नहीं होगी क्यूँकि आप मेरा चरवाहा हो। (भजन संहिता 23:1)
प्रार्थना करे
- आपके कामों पर परमेश्वर की आशीषों के लिए प्रार्थना करो। प्रार्थना करो कि आप पर और आपके परिवार पर उसकी कृपा आये। प्रार्थना करो की उमड़ाव के इस साल में आपके लिए नये दरवाज़े खुल जाये। जैसे प्रभु अगुवाई करे आपके घर की और कलीसिया की आर्थिक ज़रुरतों के लिए प्रार्थना में समय बितायें। परमेश्वर आपका पिता है और जब आप अपनी जरुरत को पूरी करने के लिए उससे माँगते हो तो उसे ये अच्छा लगता है।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
यह योजना आपकी यीशु की क्रूस पर बलिदान पूर्ण मृत्यु द्वारा आपके लिए हासिल की गयी आशीषों पर मनन करने, परमेश्वर के वचन की सच्चाई का साहस पूर्ण अंगीकार करने तथा इन 21 दिनों में सरल बिंदुओं के उपयोग द्वारा प्रार्थना करने हेतु प्रोत्साहित करेगी । मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को पुन: समर्पित करने हेतु उत्साहित करता हूँ ।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ चर्च - लोखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://vijaynadar.com/