क्रुसित हुआनमूना
क्रूस
1 कुरुन्थियों 1:23 परन्तु हम तो उस क्रूस पर चढ़ाए हुए मसीह का प्रचार करते हैं।
जब प्ररित पौलुस बड़े महान और कुरिन्थ के बौद्धिक शहर में गये ‘‘तब उन्होंने कहा, मुझे आपके बारे में नही परंतु यीशु मसीह और उसके क्रूस पर चढ़ाएं जाने के बारे में जानने के लिए निर्धारित किया है। 1कुरुन्थियों 2:2
पौलुस बहोत ही पढ़ालिखा और सुशिक्षित व्यक्ति था। वह उसके आस पास होनेवाली चीजो समभागी था और कुरिन्थ के लोगो से बहस करने के योग्य था, तब भी उसने जो सबसे महत्वपूर्ण बात थी कि यीशु मसीह और और जसके क्रूस पर चढ़ाये जाने के अलावा अपने सारे संसार के ज्ञान और युक्तियों को बाजुमें रखने का निर्णय किया। क्यों?
1 कुरुन्थियों 2:5 इसलिये कि तुम्हारा विश्वास मनुष्यों के ज्ञान पर नहीं, परन्तु परमेश्वर की सामर्थ पर निर्भर हो। मसीह का क्रूस हमे एक कहानी बताता है- एक प्रेम कहानी, एक सामर्थ्यवान प्रेम कहानी इतनी सामर्थ्यवान है कि इसने पूरे संसार के लाखों-करोड़ों लोगों के जीवनों को परिवर्तित किया है। और अभी भी लगातार करना जारी है। कुरिन्थ के लोगों को लिए क्रूस के बारे में प्रचार करना मूर्खता की बात थी परंतु हमारे लिए क्रूस परमेश्वर की सामर्थ और परमेश्वर की बुद्धि है। हकीकत में, सारे संसार की समस्याओं का उत्तर क्रूस के चरणों तले मिल सकता है।
यह यीशु मसीह के बलिदान के आधार पर हमारी सारी चाहे वो शारीरिक, या प्राण की, या मन की, या भावनाओं की, और वैसे ही हमारी साधनों की और आर्थिक जरूरतें भी पूरे की जाती है।
हम सभी अपनी अपनी खास जरूरतों के बोझ के तले दबे जाते है परंतु सुझाव पाने के लिए हम सभी ने उसी जगह को अपना मार्ग बनाना है।
यीशु मसीह का क्रूस
यूहन्ना 19:30 पूरा हुआ।
घोषणा करें
- मैं आत्मा की तलवार को लेकर जो परमेश्वर का वचन है, शत्रु के खिलाफ उसका इस्तेमाल करता हूँ । इफिसियो 6:17
- कोई भी हथियार जो मेरे विरुद्ध में उठा है वह सफल नही होगा, और हर एक जुबान जो मेरे विरुद्ध न्याय करने के लिए उठती है उसे मैं दोषी ठहराऊंगा। यशायाह 54:17
- मैं हर एक आत्मिक आषीशों के द्वारा मसीह यीशु के कारण स्वर्गीय स्थानों में आषीशित हुँ। इफिसियो 3
- तूने तेल से मेरे सिर को अभिषेकित किया है, मेरा प्याला उमड़ रहा है, और भलाई और करुणा जीवन भर मेरे साथ साथ बनी रहेगी। भजनसंहिता 23:5-6
- मैं किसी बात को कहूंगा और वह स्थापित की जाएगी। अय्यूब 22:8
- मुझे बुद्धि और प्रकाशन की आत्मा दे, और मेरी समझ की आँखें ज्योतिर्मय हो। इफिसियो 1:17
- मेरी आँखों को खोल ताकि मैं तेरे वचन में की अद्भुत बातों को निहार सकू। भजनसंहिता 119:18
- मुझे अपने राज्य के रहस्यों की बातों को जानने और समझने दे। मरकुस 4:11
- प्रभु, तू मुझे दिन प्रतिदिन उठाता है, और मेरे कानों को जो मैंने सीखा है उसके प्रति जागृत करता है। यशायाह 50:4
- मैं परमेश्वर और उसके पराक्रम में मजबूत हूँ। इफिसियो 6:10
प्रार्थना करे
- उपवास, प्रार्थना और स्तुति करने के लिए और उसके साथ समय बिताने के लिए परमेश्वर से अनुग्रह मांगे। उससे कहे कि इन आनेवाले 21 दिनों में वह हमारे हृदय पर काम करे। प्रार्थना करे कि आपकी आत्मिक आँखें खुल जाए ताकि आप उन बातों को देख सको जो प्रभु आपको दिखाना चाहता है।
- परमेश्वर का धन्यवाद हो पवित्र आत्मा के लिए जो हमारे मददगार है और जो हमे इन 21 दिनों में मदत करेंगे।
- उसे जानने के लिए, और आज्ञापालन के लिए, समर्पित रहे।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
यह योजना आपकी यीशु की क्रूस पर बलिदान पूर्ण मृत्यु द्वारा आपके लिए हासिल की गयी आशीषों पर मनन करने, परमेश्वर के वचन की सच्चाई का साहस पूर्ण अंगीकार करने तथा इन 21 दिनों में सरल बिंदुओं के उपयोग द्वारा प्रार्थना करने हेतु प्रोत्साहित करेगी । मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को पुन: समर्पित करने हेतु उत्साहित करता हूँ ।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ चर्च - लोखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://vijaynadar.com/