क्रुसित हुआनमूना

क्रुसित हुआ

दिन 4 का 21

पापों की क्षमा

”मै न हत्यारों को क्षमा कर दिया है, और उनके खिलाफ मेरे अंदर कोई कड़वाहट नही है“

ये श्रीमती ग्लैडी स्टेंस के मशहूर शब्द थे, जो आस्ट्रेलियाई मिशनरी की विधवा थी, ग्रैहम स्टेंस के बारे में यह खबर राज्य उच्च दर्जे के अखबार के पहले पन्ने पर 22 जनवरी 1999 में लिखी गयी थी। ग्रैहम स्टेंस और उसके दो बेटों को उनकी गाड़ी में जिंदा जलाया गया जब वो मनोहरपुर, उड़ीसा में अपनी गाड़ी में सो रहे थे। 

कैसे यह स्त्री उन लोगों को क्षमा कर सकी जिन्होंने बिना किसी दया के उसके परिवार की हत्या की थी?

”परमेश्वर ने मसीह में मुझे क्षमा किया है, और उसका पीछा करनेवालो से वो चाहता है कि हम भी वैसे ही करें।“ यह उसका जवाब था।

मत्ती 26:28 यह मेरे वाचा का वह लहू है जो बहुतों के पापों की क्षमा के लिये उंडेला गया है।

यीशु  मसीह का लहू असलियत में क्रूस पर उंडेला गया ताकि हमे हमारे पापों से क्षमा मिल सके। बाईबल कहती है बिना लहू बहाये कोई पापों की क्षमा नही है। (इब्रानियों 9:22)। पुराने नियम की व्यवस्था के अनुसार, पापों को ढकने के लिए जानवरों की बलि दी जाती थी। यीशु  मसीह परमेश्वर का सिद्ध मेमना है, जो हमारे पापों को ढकता नही परन्तु हमसे ले लेता है। यूहन्ना 1:29)

मीका 7:18-19 तेरे जैसा कोई और परमेश्वर नही है, हे प्रभु, तु अपने लोग जो जीवित है उनके पापों को तू क्षमा करता है। तू हमेशा क्रोधित नही रहता परंतु आनंद के साथ लगातार अपना प्रेम हमे दिखाता है। तू फिर एकबार हमपर दया दिखाएगा और हमारे पापों को अपने पैरोंतले रौंदेगा और उन्हें समुद्र की गहराइयों में भेज देगा।

परमेश्वर के स्वभाव के बारे में एक सबसे खुबसूरत बात यह है कि जैसे वो क्षमा करता है, वह पूरी तरह और पूर्णतः करता है। हर एक गलत बात जो हमने की है और हर एक वो बात जिसके कारण हमें शर्मिंदगी महसूस हो, और हर एक दोश जो शत्रु हमारे विरुद्ध लगाता है। परमेश्वर उसे समुद्र की गहराइयों में फेंक देता है।

उसकी न्योछावर की हुई क्षमा प्राप्त करनेवाले लोग होने के नाते, परमेश्वर अपेक्षा करता है कि हम भी वैसे ही दिया करे।

घोषणा करें

- मैं मसीह में नई सृष्टि हुँ। 2 कुरुन्थियों 5:17

- मैं मसीह के साथ क्रूस पर चढ़ाया गया हुँ। गलातियों 2:20

- मैं मसीह में शुध्द किया गया हुँ। 1 कुरुन्थियों 1:2

- मेरे पास मसीह में साहस और पहुंच है। इफिसियो 3:12

- यीशु  के लहू के द्वारा मैं नई वाचा के फायदों को ग्रहण करता हुँ। मत्ती 26:28

- मेरे हृदय पर यीशु  के लहू का व्हीदकव किया गया है, और मेरे दुष्ट विवेक को यीशु  के लहू के द्वारा धोकर शुद्ध किया गया है। इब्रानियों 10:22

- मैं बदनामी और आरोप लगानेवाली हर एक आत्माओं को यीशु के लहू के द्वारा डाँटता और बाहर निकालकर फेंकता हुँ। मत्ती 12:10

- मैं हर एक नफरत, गुस्सा, नाराजगी, बदले की आत्मा, अक्षमा और कड़वाहट को यीशु के नाम में अपनाने से इनकार करता हुँ।

- अगर किसी भी व्यक्ति ने मुझे कभी भी चोट पहुंचाई हो, या निराश किया हो, या त्याग दिया हो, या गलत बर्ताव किया हो, या मेरा तिरस्कार किया हो तो मैं उसे यीशु के नाम में क्षमा करता हुँ।

- होने दे कि दया, शांती और प्रेम मेरे लिए बहुतायत से बढ़ता जाये। यहूदा 2

प्रार्थना करें

- परमेश्वर का धन्यवाद करो क्योंकि पहले उसने हमसे प्रेम किया है। और उससे मांगे की हमेशा  वो अपने प्रेम के द्वारा आपको तृप्त करता रहे।

- परमेश्वर से कहे कि अगर मैं मेरे हृदय में किसी के प्रति किसी प्रकार की चोट या ठेस को लेकर चल रहा हुँ, तो मुझे दिखाओ और जिस प्रकार मसीह ने हमे क्षमा किया है, वैसे ही आप भी उन्हें क्षमा करने का चुनाव करे।

- आपके प्राण के हर एक धवों मे उसकी चंगाई को मांगे।

पवित्र शास्त्र

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

क्रुसित हुआ

यह योजना आपकी यीशु की क्रूस पर बलिदान पूर्ण मृत्यु द्वारा आपके लिए हासिल की गयी आशीषों पर मनन करने, परमेश्वर के वचन की सच्चाई का साहस पूर्ण अंगीकार करने तथा इन 21 दिनों में सरल बिंदुओं के उपयोग द्वारा प्रार्थना करने हेतु प्रोत्साहित करेगी । मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को पुन: समर्पित करने हेतु उत्साहित करता हूँ ।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ चर्च - लोखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://vijaynadar.com/