क्रुसित हुआनमूना

क्रुसित हुआ

दिन 5 का 21

शुद्धिकरण

भजनसंहिता 51:7 जूफा से मुझे शु द्ध कर, तो मैं पवित्र हो जाऊंगा; मुझे धो, और मैं हिम से भी अधिक श्वेत बनूंगा। 

व्यभिचार और हत्या करने के बाद दाऊद की यह पश्चाताप की प्रार्थना थी। यह प्रार्थना उनसे सिर्फ क्षमा के लिए नही परंतु पापों हर एक दागों से शुद्ध किये जाने के लिए की थी। जूफा क्यों?

जुफा एक साधारण पौधा था। पर्व की रात परमेश्वर ने इस्राएलियों को आज्ञा दी कि तुम जूफा का गुच्छा लेकर उससे घर के दरवाजे की चौखट पर मेमने का लहू लगाना। जब परमेश्वर उस लहू को देखेगा, तब वह उनके घर के ऊपर से गुजर जाएगा और उनका न्याय न करेगा।

जूफा का इस्तेमाल जो कोढ़ी चंगा हो चुका है, उसपर लहू का छिड़काव करने के लिए भी किया जाता था, इसके बाद उस व्यक्ति को फिर से समाज में स्थापित किया जाता था।

दाऊद लहू के द्वारा शुद्धिकरण किया जाने की मांग कर रहा था। लहू के द्वारा परमेश्वर की दया आयी। जिसने अशुद्ध लोगों को शुद्ध करके पुनस्र्थापित किया। आज हमारे पास जानवरों का लहू नही, परंतु उससे और बेहतर प्रभु यीशु का लहू है।

1 यूहन्ना 1:7 पर यदि जैसा वह ज्योति में है, वैसे ही हम भी ज्योति में चलें, तो एक दूसरे से सहभागिता रखते हैं; और उसके पुत्र यीशु का लहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है। 

इस वचन में, तीन क्रियाए हैः चलना, सहभागिता और शुद्ध, यह तीनों बातें जारी वर्तमान में है।

इसका मतलब अगर हम निरंतर उजियाले में चलते रहे, तो हम निरंतर सहभागिता में रह सकते है, और यीशु  के लहू हमे निरंतर शुद्ध करता रहता है। यह देखना बहोत महत्वपूर्ण है कि इसके लिए एक शर्त है।

बहोत सारे लोग लहू के द्वारा शुद्धिकरण और सुरक्षा का दावा करते है परंतु उसे स्वीकारने के लिए शर्त पूरी करना नही चाहते। शर्त यह है कि उजियाले में चलो जैसे परमेश्वर उजियाले में है। यीशु  के लहू सिर्फ उजियाले में ही
शुद्धिकरण करता है।

चलो उजियाले में आजाओ, चलो, सच्ची सहभागिता में आजाओ। और होने दो की यीशु  का लहू हमे निरंतर शुद्ध करें।

घोषणा करें

- मैं उजियाले में चलता हूं जैसे वो उजियाले में है, और यीशु के लहू मुझे सारे पापों से शुद्ध करता है। 1 यूहन्ना 1:7

- अपनी अग्नि के द्वारा मेरे जीवन को शुद्धिकरण कर। मलाकी 3:2

- तु आग से उत्तर देनेवाला परमेश्वर है, होने दे तेरी आग मेरे आखों में, हृदय में, पेट में, मुँह में, पैरों में जले। 1राजाओं 18:24

- प्रभु, तु मुझे प्रतिदिन सुबह मिलने आता है। अय्यूब 7:18

- प्रभु, मुझे रात के मौसम में छुटकारा दे। प्ररितों 12:6-7

- प्रभु यीशु  के नाम मजबूत गढ़ है, उसमें दौड़कर मैं सुरक्षित हुँ। नीतिवचन 18:10

- अपने हाथ को बढ़ाकर मुझे छुड़ा, और हर एक बंधन से मुझे मुक्त कर। निर्गमन 6:6

- यीशु  के नाम मे तेरी पवित्र अग्नि के द्वारा हर एक ईश्वर रहित बातों की जड़ जल जाने दे। मलाकी 4:1

- यीशु  के नाम में हर एक जुआ और बंधन नाश हो जाए। गलतियों 5:1

- तेरे अभिशेक के द्वारा मेरे गर्दन पर का हर एक बोझ और जुआ तोड़ा जाए। य शा याह 10:27

प्रार्थना करें

- परमेश्वर से मांगे की वह आपको शुद्ध आदर का बरतन बनाये, जो स्वामी के इस्तेमाल के लिए और हर एक भले काम के लिए तैयार हो।

- परमेश्वर से मांगे की वह आपके विचारों को, मनोभावनाओं को, शब्दों को शुद्ध करे। और रुके रहे ताकि वह उन हर एक बातों को दिखाए जो परमेश्वर का अनादर करती है और उन हर एक बातों के लिए पश्चाताप करे।

पवित्र शास्त्र

दिन 4दिन 6

इस योजना के बारें में

क्रुसित हुआ

यह योजना आपकी यीशु की क्रूस पर बलिदान पूर्ण मृत्यु द्वारा आपके लिए हासिल की गयी आशीषों पर मनन करने, परमेश्वर के वचन की सच्चाई का साहस पूर्ण अंगीकार करने तथा इन 21 दिनों में सरल बिंदुओं के उपयोग द्वारा प्रार्थना करने हेतु प्रोत्साहित करेगी । मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को पुन: समर्पित करने हेतु उत्साहित करता हूँ ।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ चर्च - लोखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://vijaynadar.com/