क्रुसित हुआनमूना

क्रुसित हुआ

दिन 13 का 21

अच्छा स्वास्थ्य

यशा याह 53:5 परन्तु वह हमारे ही अपराधों के कारण भेदा गया। हमारे अधर्म के कामों के लिये कुचला गया, हमारी ही शांति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी, उसके कोड़े खाने से हम चंगे हुए। 

हमारी शांति के लिये जो सज़ा थी, वो उसके ऊपर आ गयी। शांति का शब्द है शालोम, जिसका अर्थ है दृढ़ता, संपूर्णता, स्वास्थ्य और सुरक्षा। यीशु  ने कितना बड़ा दाम चुकाया ताकि हम शालोम पा सकें।

उसका शरीर तोड़ा गया ताकि मैं पूरा हो सकूँ। बहुत सारी रुकावटें हैं, जो मनुष्य और उसकी चंगाई के बीच आ सकती हैं। उनमें से एक रुकावट है मनुष्य का अपनी जीभ पर नियंत्रण ना रख पाना।

भजन संहिता 34:12-13, वह कौन है जो जीवन की अभिलाषा रखता है और दीर्घायु चाहता है कि भलाई देख सके। अपनी जीभ को बुराई से और अपने होठों को छल की बातें बोलने से रोक सके।

हम बहुत बार एक लम्बे जीवन की कल्पना करते हैं, जो बीमारी और दुःख से भरी हो। परन्तु बाईबल बताती है कि यह संभव है कि हम एक लम्बा जीवन जीयें और भलाई भी देखें, जितने दिन हम जिवित हैं, परन्तु हमें इस वचन की शर्त पूरी करनी होगी। 

एक 70 वर्षीय बूढ़ा व्यक्ति जो 50 से ज्यादा का नहीं दिखता था, बोला की उसके अच्छे स्वास्थ्य का रहस्य था ये वचन-(भजन संहिता 34:12,13) प्रभु के सहयोग से उसने अपनी जीभ को ऐसे शब्द बोलने से रोक लिया था, जो विषैले हों और अविश्वास पैदा करें।

हमें अपने मस्तिष्क को प्रशिक्षित करना होगा कि हम उसे उन चीज़ों पर केंद्रित करें जो प्रभु यीशु  ने हमारे लिये क्रूस पर कीं। हमे धन्यवाद करना होगा और सीखना होगा कि प्रभु के सत्य को अपना जीवन बनाने की घोशणा कैसे करें।

हमारे शब्दों में जीवन और मृत्यु को लाने की योग्यता है। हमें उन शब्दों को बोलना होगा जो प्रभु के जीवन देने वाले शब्द हैं, उन शब्दों को नहीं, जो हमें महसूस होते हैं या जिन्हें हम बोलना चाहते हैं।

क्योंकि जो हम महसूस करते हैं, वो बदल सकता है, परन्तु प्रभु का वचन सदा के लिये रहेगा। 

घोषणा करें

- प्रभु यीशु  मसीह मुझे चंगा करता है। (प्रेरितों के काम 9:34)

- यहोवा मेरे जीवन की ताकद है। (भजन संहिता 27:1)

- जैसे मेरी आत्मा उन्नति कर रही है, वैसे ही मैं सब बातों में स्वस्थ रहूँ और उन्नति करुँ। 3 यूहन्ना 1:2

- मैं प्रभु के वचन को पा लेता हूँ, जो मेरी समस्त देह के लिये स्वास्थ्य है। नीतिवचन 4:22

- मैं अपने अंगों को आदेश देता हूँ कि वे उसी प्रकार से कार्य करें जिस प्रकार कार्य करने के लिये उन्हें रचा गया है। भजन संहिता 139:14

- परमेश्वर मेरी जवानी को उक़ाब के समान फिर से नयी कर दे। भजन संहिता 103:5

- न कोई विपत्ति ना कोई दुःख मेरे डेरे के निकट आयेगा। भजन संहिता 91:10

- यीशु  नासरी तू पवित्र आत्मा के द्वारा भलाई करता रहा और उन सबको जो दुष्टात्मा द्वारा सताये गये थे, चंगा करता रहा। प्रेरितों के काम 10-38

- मैं बीमारी और रोग से छुटकारा पा चुका हूँ। गलातियों 3:13

- अपनी आँख की पुतली के समान मेरी रक्षा कर, अपने पंखों की आड़ में मुझे छुपा ले। भजन संहिता 17:8

प्रार्थना करें 

प्रार्थना करे जैसे कलीसिया और घर कलीसिया होने के नाते हम मिलते है। प्रार्थना करे कि वहाँपर लोगों का अलौकिक तरीके से परमेश्वर के साथ आमना सामना हो।

- प्रार्थना करे कि कलीसिया में चिंन्ह, चमत्कार और अद्भुत काम प्रकट हो।

- प्रार्थना करे कि हर एक नया व्यक्ति परमेश्वर के सामर्थ्य का अनुभव करे और यह घोषणा करे कि परमेश्वर हमारे बीच मे है।

- प्रार्थना करे कि भविष्यवाणी का अभिषेक कलीसिया पर स्वतंत्र की जाए और उसके द्वारा सारे विश्वासी बांधे जाए।

पवित्र शास्त्र

दिन 12दिन 14

इस योजना के बारें में

क्रुसित हुआ

यह योजना आपकी यीशु की क्रूस पर बलिदान पूर्ण मृत्यु द्वारा आपके लिए हासिल की गयी आशीषों पर मनन करने, परमेश्वर के वचन की सच्चाई का साहस पूर्ण अंगीकार करने तथा इन 21 दिनों में सरल बिंदुओं के उपयोग द्वारा प्रार्थना करने हेतु प्रोत्साहित करेगी । मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को पुन: समर्पित करने हेतु उत्साहित करता हूँ ।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ चर्च - लोखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://vijaynadar.com/