YouVersion Logo
Search Icon

BibleProject | यीशु-आगमन पर चिंतन Sample

BibleProject | यीशु-आगमन पर चिंतन

DAY 12 OF 28

बाइबिल का इतिहास दर्शाता है की कैसे मनुष्यों ने परमेश्वर से अलग होकर अपने मार्ग चुन लिए हैं और इसके फलस्वरूप दुःख उठाया| परन्तु परमेश्वर मनुष्य के निकट रहना चाहता है, और वह जानता है की उससे अलग रहना कितना कष्टदायक है, इसीलिए उसने शान्ति स्थापित करने के लिए, यीशु को भेजा| यीशु के माध्यम से, परमेश्वर के साथ सभी चीज़ों का सामंजस्य बहाल हो सकता है|   


पढ़ें: कुलुस्सियों १:१९-२३ 


चिंतन करें: इस अंश के अनुसार, परमेश्वर क्या करना चाहता था और उसने यह कार्य यीशु के माध्यम से कैसे पूरा किया? 


विचार कीजिए की यीशु ने क्या-क्या दुःख सहे और जय प्राप्त की, ताकि मनुष्य-जाति के लिए एक मार्ग बना सके जिससे वे एक बार फिर से परमेश्वर की पवित्र उपस्थिति में आ सके| आपके चिंतन, आपको प्रार्थना के लिए उत्साहित करें ताकि आप अपने आश्चर्य और धन्याद की भावनाओं को व्यक्त कर सकें| 

Day 11Day 13

About this Plan

BibleProject | यीशु-आगमन पर चिंतन

बाइबिल प्रोजेक्ट ने व्यक्ति-विशेष, छोटे समूहों एवं परिवारों को प्रेरित करने के लिए यीशु-आगमन सम्बन्धी चिंतन की संरचना की है ताकि वे यीशु के आगमन या आने का उत्सव मना सकें| इस चार सप्ताह की योजना में शामिल हैं एनीमेटेड वीडियो, छोटे सारांश, और चिंतन-प्रश्न जो प्रतिभागियों की सहायता करते हैं ताकि वे आशा, शान्ति, आनंद और प्रेम जैसे विचारों का अध्ययन बाइबिल में दिए गए अर्थ अनुसार कर सकें|

More