7 बातें जो बच्चों की परवरिश के विषय में बाइबल हमें बताती हैनमूना

7 Things The Bible Says About Parenting

दिन 7 का 7

कई वर्षों पूर्व, हमने लेपालक संरक्षण व गोद लेने के द्वारा अपने परिवार को बढ़ाने की परमेश्वर की बुलाहट में प्रवेश किया। हम जानते थे कि यह कठिन होगा, परन्तु हम जरूरतमंद परिवारों के लिए उनकी जरूरत के समय में यीशु के हाथ व पैर बनने के लिए तैयार थे। हम दुनिया बदलने के लिए तैयार थे। परंतु हम यह नहीं जानते थे कि परमेश्वर हमारी दुनिया इस रीति से बदल देंगे।

लोग हमसे अक्सर कहते हैं कि हम बहुत अनोखे लोग हैं जो यह करते हैं। परंतु मैं आपको एक रहस्य बताता हूं: पालक माता-पिता असाधारण नहीं होते। हम बिखरे हुए होते हैं, हमसे काम बिगड़ जाते हैं, हम चीखते हैं और निश्चय ही कार्यक्षम नहीं होते। हम केवल विश्वास से चलने वाले लोग हैं जो उलझन के भीतर छलांग लगाते हैं। परंतु हमारे आज्ञाकारी होने पर परमेश्वर जो करते हैं वह अनोखा है।

पालक परिवार के रूप में पिछले कुछ सालों में हमने परमेश्वर को बार-बार प्रकट होते देखा है, और इतने पहाड़ निकाल कर हटाते हुए देखा जितने हमारी यादाश्त में उन्होंने पहले कभी नहीं हटाए। जब हम ने सोचा कि एक बच्चे के जन्म देने वाले माता-पिता से रिश्ता बनाना कठिन होगा, परमेश्वर प्रकट हुए। जब कुछ बच्चों से, जिनका हमने पालन किया है, अलविदा कहने का समय आया, परमेश्वर प्रकट हुए। जब हमने सोचा कि एक भी दिन और आगे बढ़ना हमसे न होगा, परमेश्वर प्रकट हुए।

इस सफर ने हमें यह भी अधिक स्पष्टता से जानने में सहायता की है कि परमेश्वर हमें किस दृष्टि से देखते हैं। जिस रीति से हम, हमें ठेस पहुंचाने वाले बच्चों को अपने घर में स्वागत करते हैं, उसी रीति से परमेश्वर ने अपने परिवार में हमारा स्वागत किया है। वे हमारे स्वर्गीय पिता व रक्षक हैं। उन्हें परवाह नहीं कि हमारी क्या समस्याएं हैं, या हमने कैसे पाप किए हैं, या हम में क्या घटियां हैं। यदि हम मन फिरा कर उनके पास आते हैं, वे हमें ग्रहण करते हैं। वे हमसे अनियमित प्रेम करते हैं व अपना बेटा और बेटी कह कर पुकारते हैं।

यदि आप अपर्याप्त महसूस कर रहे हैं, यदि आपको लगता है कि आप असंभव परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, या केवल इतना ही है कि आप अपने अगले कदम के विषय में सुनिश्चित नहीं हैं, तो मैं आपको परमेश्वर को खोजने व उन पर कूद पढ़ने के लिए उत्साहित करना चाहूंगा। हो सकता है कि लोग समझें कि आप बावले हैं। बल्कि मैं यकीन दिलाता हूं कि वे ऐसा ही समझेंगे। परन्तु मैं यह भी यकीन दिलाना चाहूंगा कि परमेश्वर पहले ही आपके पीछे लगे हैं। और वे आपके जीवन के विषय में एक ऐसी योजना रखते हैं जो कि आप आज जो कुछ भी कल्पना कर सकते हैं उसके परे है।

टेलर केट्रोन
यूवर्जन प्रबंधक

पवित्र शास्त्र

दिन 6

इस योजना के बारें में

7 Things The Bible Says About Parenting

बच्चों की परवरिश करना, अतिउत्तम परिस्थितियों में भी, कठिन है। इस सात दिन की योजना में वास्तविक-जगत के माता-पिता — जो यूवर्जन के स्टाफ के सदस्य भी हैं — बताते हैं कि वे परमेश्वर के वचन के सिद्धांतों को अपने जीवनों के इस मुख्य पहलू पर किस रीति से अपनाते हैं। प्रतिदिन के संदेश के साथ एक बाइबल-पद चित्र भी दिया गया है जिसे आप अपने खुद के सफर में प्रयोग कर सकते हैं।

More

इस प्लान को उपलब्ध करवाने के लिए हम यूवर्जन का धन्यवाद करना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिए यहां देखें: http://www.bible.com/reading-plans