7 बातें जो बच्चों की परवरिश के विषय में बाइबल हमें बताती हैनमूना

7 Things The Bible Says About Parenting

दिन 4 का 7

बच्चों की परवरिश कठिन है, यह सीधी सादी बात है। अपने बच्चों के बचपन की यादें चाव से ताज़ा करना सरल है—कि वे कितने छोटे थे व कितने प्यारे हुआ करते थे, परन्तु एक आकस्मिक मंगलवार को जब वे किसी कोने में खड़े चीख रहे हों, या फिर जब हम दिन का हज़ारवा सा प्रतीत होने वाला डायपर बदल रहे हों, तब उन्हें एक आशीष के रूप में याद कर पाना कठिन है। 

1 थिस्सलुनीकियों 5:16-18 स्पष्टता से देखने व इन उत्तेजित लम्हों में एक ताज़ा दृष्टिकोण रखने में हमारी सहायता करता है। 

सदा आनंदित रहो

उन कठिन लम्हों में निराश न हों। स्मरण करें कि माता या पिता होना एक भली व बहुमूल्य बुलाहट है, जो हमें परमेश्वर की ओर से मिली है, जिसके फल हम किसी दिन देखेंगे भले, ही आज हम ऐसा कुछ भी महसूस न करते हों। इस सत्य को अपनाएं कि परमेश्वर ने यह सम्मान हमें दिया।

प्रार्थना करना न छोड़ें

हमारे बच्चों को अपने जीवनों में मसीह की उपस्थिति से बढ़ कर और कुछ नहीं चाहिए। इसलिए, माता पिता होने के नाते जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य हम कर सकते हैं वह है अपने बच्चों को प्रार्थना में नहलाना। 1 थिस्सलुनीकियों 5:17 कहता है कि हम दिनभर निरंतर प्रार्थना करते रहें— तब भी जब हमारे इर्द गिर्द सब कुछ चक्कर खाता सा प्रतीत हो रहा हो। 

सदा धन्यवाद दें

अपने बच्चों के लिए आभारी होना कुछ दिन सरल और अन्य दिन अत्यंत कठिन होता है। परन्तु उन कठिन दिनों में स्मरण करें कि आप अकेले नहीं हैं। जब आप को एहसास हो कि आप रिक्त हो चुके हैं, तो प्रार्थना में परमेश्वर के पास जाने का एक उपयुक्त समय यही है। उनसे मांगें कि वे आपके आनंद को नवीन करें, और अपने बच्चों के लिए उनका धन्यवाद दें। वे आपको जरूरत के अनुसार सामर्थ्य, आनंद व आभार प्रदान करने में सक्षम हैं और प्रदान करेंगे भी। यदि हम अपने बच्चों की परवरिश के कठिन दिनों में परमेश्वर पर आसरा रखना सीखेंगें तो अपने बच्चों के लिए धन्यवाद देने के अतिरिक्त और कोई चारा हमारे पास नहीं होगा!

केसी केस

यूवर्जन समर्थन अध्यक्ष

पवित्र शास्त्र

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

7 Things The Bible Says About Parenting

बच्चों की परवरिश करना, अतिउत्तम परिस्थितियों में भी, कठिन है। इस सात दिन की योजना में वास्तविक-जगत के माता-पिता — जो यूवर्जन के स्टाफ के सदस्य भी हैं — बताते हैं कि वे परमेश्वर के वचन के सिद्धांतों को अपने जीवनों के इस मुख्य पहलू पर किस रीति से अपनाते हैं। प्रतिदिन के संदेश के साथ एक बाइबल-पद चित्र भी दिया गया है जिसे आप अपने खुद के सफर में प्रयोग कर सकते हैं।

More

इस प्लान को उपलब्ध करवाने के लिए हम यूवर्जन का धन्यवाद करना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिए यहां देखें: http://www.bible.com/reading-plans