7 बातें जो बच्चों की परवरिश के विषय में बाइबल हमें बताती हैनमूना
हम सभी शिष्ट बच्चों की चाहत रखते हैं। कभी-कभी, इससे हमारा तात्पर्य होता है कि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे दूसरों के सामने शिष्ट प्रतीत हों। इसका तात्पर्य नखरे न दिखाना या झगड़ालू न होना हो सकता है, या फिर “प्लीज़” व “थैंक यू” जैसे शब्दों का उचित अवसरों पर उपयोग करना हो सकता है। अब जब मेरे बच्चे बढ़ने लगे हैं मैं सोचने लगा हूं कि क्या उन्हें बाहरी चमक देने का मेरा परिश्रम उन्हें भीतर से बेहतर बना रहा है।
दो शीघ्र बीत जाने वाले वर्षों में, मेरी बेटी कॉलेज के लिए रवाना हो जाएगी। भले ही मैं यह मानना नहीं चाहता, परन्तु यह वास्तविकता है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह सब कुछ ठीक रीति से कर रही है या नहीं, मैं वहां उपस्थित नहीं रहूंगा। इसलिए, मैं फिलहाल जो कुछ कर सकता हूं वह कर रहा हूं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि बाद में जब वह ठीक और गलत के बीच में संघर्ष कर रही होगी तब अपने मन में मेरी वाणी सुने। इससे भी बेहतर, कैसा होगा यदि वह परमेश्वर की वाणी सुन पाए? क्योंकि वे सदा उपस्थित होंगे—तब भी जब मैं उपस्थित नहीं रह सकता।
हमारे बच्चे परमेश्वर की वाणी पहचान पाएं यह सुनिश्चित करने का सबसे उत्तम मार्ग है उन्हें परमेश्वर का वचन सिखाना, परन्तु केवल वचन सुनाने से— या फिर उन्हें वचन दूसरों को सुनाने योग्य तत्पर बनाना पर्याप्त नहीं होगा। यदि आप अपने बच्चों को परमेश्वर के वचन के सामर्थ्य से रूपांतरित होते देखना चाहते हैं, तो उन्हें इस समार्थ्य को आपमें कार्यरत होते— अर्थात, आप के जीवन के ढंग व प्रतिदिन के निर्णयों को प्रभावित करते हुए, देखना होगा। मेज़ के चारों ओर बैठे इसकी चर्चा करें। गाड़ी में इस विषय को उठाएं। अकस्मात इस विषय को दूसरों के साथ हो रही वार्तालाप में ले आएं। अपने बच्चों को यह स्पष्ट रूप से देखने में सहायता करें कि परमेश्वर की वाणी व उनका वचन आपके जीवन के प्रत्येक पहलू को कैसे प्रभावित करता है।
साथ-साथ, एक प्रशिक्षक की भूमिका निभाते हुए, अपने बच्चों को स्वयं बाइबल का अनुभव उठाने में सहायता करें। यह महत्वपूर्ण है कि वे स्वयं बाइबल पढ़ना व पवित्र आत्मा की वाणी सुनना सीखें। उन्हें एक बाइबल प्लान का चयन करने में सहायता करें व बाद में उनसे पूछताछ करें। वार्तालाप आरंभ करने के लिए सुझाव स्वरूप कुछ कथन नीचे दिए गए हैं:
- इस सप्ताह आप ने बाइबल से सबसे उत्तम बात क्या सीखी?
- क्या आपने ऐसा कुछ पढ़ा जो आप समझ नहीं पाए?
- क्या आपने ऐसा कुछ पढ़ा जिसके विषय में आप अधिक जानकारी पाना चाहते हो?
- आपके अध्ययन द्वारा परमेश्वर आप से क्या कहना चाहते हैं?
- आपके अध्ययन के परिणाम स्वरूप वह एक विषय क्या है जो आप अपने जीवन में बदल सकते हो?
माता पिता के रूप में हम पवित्र आत्मा के संग मिलकर अपने बच्चों को परमेश्वर व उनके राज्य के विषय ने शिक्षा दे रहे हैं। उनके आंतरिक रूपांतरण के लिए परमेश्वर पर भरोसा रखें। वे उनसे इतना प्रेम करते हैं जितना हम कभी नहीं कर सकते।
माइकल मार्टिन
यूवर्ज़न वेब विकासक
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
बच्चों की परवरिश करना, अतिउत्तम परिस्थितियों में भी, कठिन है। इस सात दिन की योजना में वास्तविक-जगत के माता-पिता — जो यूवर्जन के स्टाफ के सदस्य भी हैं — बताते हैं कि वे परमेश्वर के वचन के सिद्धांतों को अपने जीवनों के इस मुख्य पहलू पर किस रीति से अपनाते हैं। प्रतिदिन के संदेश के साथ एक बाइबल-पद चित्र भी दिया गया है जिसे आप अपने खुद के सफर में प्रयोग कर सकते हैं।
More