7 बातें जो बच्चों की परवरिश के विषय में बाइबल हमें बताती हैनमूना

7 Things The Bible Says About Parenting

दिन 6 का 7

मैंने प्रसव पीड़ा में 60 घंटे गुजारे थे। 60 लंबे, कष्टकर व चिंताजनक घंटे। कुछ महिलाएं शिकायत करती हैं कि प्रसव पीड़ा में उन्हें बहुत लंबा समय गुजारना पड़ा, परन्तु, कुछ अन्य महिलाएं गौरव के साथ इस कठिन अनुभव को एक पताके के समान पहन कर चलती हैं। मैं समझती हूं कि मैं दूसरे वर्ग से हूं क्योंकि मुझे उस निचोड़ देने वाले अनुभव के प्रत्येक क्षण पर गर्व है। 

परन्तु वह गर्व जो मैं महसूस कर रही थी, मेरे बेटे के जन्म लेने के कुछ ही घंटों पश्चात, उसके रात में रोना आरंभ करते ही ओझल हो गया।“ इस रुदन का क्या अर्थ है? क्या वह भूखा है? मैं कैसे जानूं कि उसे कितना प्राप्त हो रहा है? क्या उसे किसी अन्य वस्तु की आवश्यकता है? दाई कहां है?!?

अपने बेटे से भेंट करने पर मैंने उसके जीवन के उपहार पर एक अवर्णनीय कृतज्ञता अनुभव की। परंतु, कृतज्ञता के उस अतुल्य एहसास के तुरंत पश्चात, संदेह, भय व असक्षमता की लहरें उठने लगीं। एक नूतन मां के रूप में, मैंं स्वयं को मातृत्व के लिए अप्रस्तुत व बेतैयार समझने लगी। 

सच बताऊं तो वह एहसास वास्तव में उस दिन के पश्चात गया ही नहीं। परन्तु मुझे पूरा यकीन है कि जो बाइबल बताती है वह सत्य है:

यदि आपको बुद्धि की आवश्यकता है तो हमारे उदार परमेश्वर से मांगें, वे आपको प्रदान करेंगे। याकूब 1:5

परमेश्वर ने मुझे संतान के उपहार द्वारा अपनी उदारता का एक नया स्तर दिखाया, तथा मौसम के नएपन ने मुझे नम्र होकर परमेश्वर से बुद्धि मांगने के लिए मजबूर कर दिया। जब भी मैं सीखने को तत्पर व आत्मसमर्पित मन के साथ उनके पास जाती हूं, वे अपनी बुद्धि से मातृत्व में मेरी अगुवाई करने में अत्यंत विश्वसनीय रहे हैं।  

मुझे आशा है कि आप जानते होंगे कि मसीह में आपके पास कैसी युक्ति है। वह बच्चों की परवरिश के मार्ग में आप पर अपनी उदारता उंडेलते रहना चाहता है। वह—जितना आप चाहते हैं, उससे बढ़कर— चाहता है कि आपका बच्चा उसे जाने, उससे प्रेम करे, उसकी सेवा करे व उसकी अगुवाई में चले। वह बुद्धिमान व उदार है, और दोनों ही वह आप को उदारतापूर्वक देने के लिए तैयार है। क्या आप इन्हें ग्रहण करने को तैयार हैं? 

बच्चों की परवरिश की चुनौतियों का सामना करते समय हमारे उदार परमेश्वर के पास जाएं व बुद्धि के लिए याचना करें। वह आपको प्रदान करने के लिए तैयार हैं। 

जेसिका पेनिक

यूवर्जन विषयवस्तु संचालक

पवित्र शास्त्र

दिन 5दिन 7

इस योजना के बारें में

7 Things The Bible Says About Parenting

बच्चों की परवरिश करना, अतिउत्तम परिस्थितियों में भी, कठिन है। इस सात दिन की योजना में वास्तविक-जगत के माता-पिता — जो यूवर्जन के स्टाफ के सदस्य भी हैं — बताते हैं कि वे परमेश्वर के वचन के सिद्धांतों को अपने जीवनों के इस मुख्य पहलू पर किस रीति से अपनाते हैं। प्रतिदिन के संदेश के साथ एक बाइबल-पद चित्र भी दिया गया है जिसे आप अपने खुद के सफर में प्रयोग कर सकते हैं।

More

इस प्लान को उपलब्ध करवाने के लिए हम यूवर्जन का धन्यवाद करना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिए यहां देखें: http://www.bible.com/reading-plans