7 बातें जो बच्चों की परवरिश के विषय में बाइबल हमें बताती हैनमूना
यह जून 2010 की बात है, मेरी पत्नी और मैं अपने पहले बच्चे के जन्म के बहुत निकट थे। हम मेरे पिता के साथ रात का भोजन कर रहे थे, व मैंने निर्णय लिया कि कुछ ज्ञान प्राप्त किया जाए। मैंने अपने पिता से कहा कि वे अपने बच्चों की परवरिश के दशकों के अनुभव से पाई वह सलाह दें जो वे सर्वोत्तम समझते हों।
उन्होंने एक पल के लिए सोचा व उसके पश्चात मुझे एक उपमा बताई जो मैं कभी नहीं भूलूंगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की परवरिश एक तराजू के समान है— वैसे तराजू की तरह नहीं जो हम अपने स्नानागार में अपना वजन मापने के लिए इस्तेमाल करते हैं बल्कि एक ऐसा तराजू जिसे हम न्याय के चिन्ह के रूप में देखते हैं; जिस के एक ओर प्रेम व दूसरी ओर अनुशासन है। किसी एक को भी दूसरे के अतिरिक्त अधिक अपनाना तुम्हारे बच्चे के लिए हानिकारक है।
वे मुझे यह भी समझाने लगे कि जितना अधिक प्रेम मैंं अपने बच्चों की ओर दर्शाऊंगा उतनी ही सरलता से वे मेरी ओर से ताड़ना को स्वीकारेंगे। और जब आप उन्हें अधिक अनुशासित करें, आपके लिए यह भी अनिवार्य है कि उन्हें जताते रहें कि आप उनसे कितना प्रेम करते हैं। अनुशासन के अतिरिक्त अत्यधिक प्रेम बच्चों को बिगड़ा हुआ बना सकता है, एवं प्रेम के अतिरिक्त अत्यधिक ताड़ना बच्चों को मानसिक हानि पहुंचा सकता है व उनमें घृणा उत्पन्न कर सकता है।
उस रात के पश्चात मैंने प्रेम और सुधार में परस्पर संबंध के विषय पर अक्सर सोचा है। मैं समझता हूं कि माता-पिता अपने बच्चों को ताड़ना देने पर अक्सर दुखित होते हैं। अवश्य यह कोई आनंदमय कार्य नहीं। यह कठिन है, परन्तु भला है। इसलिए मैं आपको प्रोत्साहित करता हूं कि आप अपने बच्चों को उपयुक्त मात्रा में अनुशासित करें जिससे कि वे जान सकें कि आप उन से प्रेम करते हैं व उनका ख्याल रखते हैं।
जैसे हम अपने बच्चों से प्रेम करते हैं व उन्हें अनुशासित करना आवश्यक समझते हैं, ठीक वैसे ही हमारे स्वर्गीय पिता अपनी संतान से प्रेम करते हैं व उन्हें अनुशासित करते हैं। यदि आपने मसीह को अपने प्रभु व उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण कर लिया है तो परमेश्वर आपके पिता हैं। आप उनके परिवार के सदस्य के रूप में गोद लिए जा चुके हैं।
ब्रेड बेल्यू
यूवर्जन इंजीनियर
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
बच्चों की परवरिश करना, अतिउत्तम परिस्थितियों में भी, कठिन है। इस सात दिन की योजना में वास्तविक-जगत के माता-पिता — जो यूवर्जन के स्टाफ के सदस्य भी हैं — बताते हैं कि वे परमेश्वर के वचन के सिद्धांतों को अपने जीवनों के इस मुख्य पहलू पर किस रीति से अपनाते हैं। प्रतिदिन के संदेश के साथ एक बाइबल-पद चित्र भी दिया गया है जिसे आप अपने खुद के सफर में प्रयोग कर सकते हैं।
More