दुविधा?नमूना

Undecided?

दिन 7 का 7

छिपा खजाना

अब आप अंतिम भाग तक पहुँच चुके हैं । अब मैं आपको छिपा खजाना सौंपना चाहता हूँ। ये आपके जीवन की आप धापी में कहीं दफन है । ये व्यस्त दुनिया के आड़े तिरछे संकेतों से छिपा है। पर जब आप इसे पहली बार देखते हैं तो इसका मूल्य नकारा नही जा सकता

हर मनुष्य पाप और भ्रष्टाचार से लिप्त है। यहां तक कि वे लोग जिन्होंने आत्म अनुशासन और आत्म बलिदान के गुर सीखे हैं वे भी अपने आप को पाप के चंगुल से खुद को अलग नही कर पाते । ये जन्म से ही हमारे आध्यात्मिक डी एन ए का एक भाग है। लेकिन परमेश्वर ने एक कहानी केवल आपके लिए लिख रखी है।

​​शायद आपकी कहानी में एक संक्षिप्त अध्याय ऐसा भी होगा जहां आप अपने फ़ोन पर किसी बाईबिल पाठ योजना को पढ़ते हुए कई दिन बिता चुके हैं और परमेश्वर के प्रेम का साक्षात्कार पहली बार हुआ। आपकी कहानी कुछ भी रही हो, चाहे ये पहला प्रारूप हो या पचासवाँ पर परमेश्वर अनवरत है।​​

परमेश्वर का पुत्र, यीशु, आपको पाप के चंगुल से छुड़ाने के लिए इतना अडिग था कि वो स्वयं पाप बन गया और आपके जीवन को दंड से बचाने के लिए जिसे प्रताड़ित किया गया। लेकिन आपको यहीं ये कहानी उठानी पड़ेगी। ये आपका चुनाव है कि आपकी कहानी प्रकाशित होती है या नही। कीमत पर ग़ौर करें, इस खरीददारी मूल्य पर भी गौर करें। अगर आप अगला कदम बढ़ाने के लिए तैयार हैं तो आज परमेश्वर से केवल ये प्रार्थना करें।

प्रार्थना

प्रभु, अब मुझे ज्ञात हुआ कि कैसे मेरे पूरे जीवन भर आप मुझे खोजते रहे. अब मैं स्पष्ट रूप से देख सकता हूँ कि आप मुझे कितना प्यार करते हैं, और मैं आपके पीछे चलने के लिए अपना सबकुछ त्याग करने को तैयार हूं. मेरे पाप क्षमा करें। मुझे नया बनाएं। मेरे उद्धारक बनें। आमीन।

पवित्र शास्त्र

दिन 6

इस योजना के बारें में

Undecided?

अभी भी परमेश्वर के बारे में आपने अपना मन नहीं बनाया है? वास्तव में यकीन नहीं है कि आप क्या मानते हैं? अगले सात दिन बाइबल की खोज में बिताइए और देखिए कि परमेश्वर ने आपको उसके वास्तविक स्वरूप के बारे में क्या बताया। यह आपके लिए कहानी को स्वयं पढ़ने और यह तय करने का अवसर है कि आप क्या मानते हैं। परमेश्वर का विचार आपके लिए अभी भी अनिर्दिष्ट है।

More

इस पाठ योजना को उपलब्ध करवाने के लिए हम यूवर्शन का धन्यवाद करते हैं। ज़्यादा जानकारी के लिए www.youversion.com पर जाएं।