दुविधा?नमूना

Undecided?

दिन 2 का 7

"समानांतर"
[इस अध्ययन/मनन में जिन उदाहरणों या चित्रों को शामिल किया गया है वो सब इस दृश्य में दिखाई नहीं देंगे। उदाहरण या चित्र बाइबिल एप में आई ओ एस, एंड्रॉयड, और बाइबिल.कॉम के लिए ही समर्थित हैं]

स्वर्ग के क्षितिज पर तरंगों के समान, परमेश्वर हर समय आर-पार देख सकतें हैं। वह आपको देखतें हैं--आपका हर रूप। वह, स्वार्थी और निस्वार्थ, बुद्धिमान और मूर्ख को देखतें हैं। वह आपके अपमान/शर्म और सबसे गौरवपूर्ण आनंद को देखतें हैं। वह आपको वर्तमान और अतीत में ठीक वैसे ही स्पष्ट रूप से देखतें हैं जैसे वह आपको भविष्य में देखतें हैं।

बल्कि, वह आपके भविष्य के हर संभव रूप को देखतें हैं-- आपके वो सभी वैकल्पिक रूप, जो अलग-अलग परिस्थितियों तथा चुनावों से बनते हैं। वो आपकी अधिकतम क्षमता और आपके भाग्य के सबसे बड़े खतरे को जानतें हैं। परमेश्वर समय के दायरे के बाहर रहतें हैं तथा उनके पास अद्भुत योग्यता है जिससे वो आपके सारे रूपों को तुरंत देख सकतें हैं। अच्छा और बुरा-- अतीत, वर्तमान और भविष्य--सभी एक साथ गूँथें हुए उनकी आँखों में रहतें हैं।

हम जैसे आज हैं, वैसे ही हम अपने आप को देखने के आदी हो जाते हैं। हम ऐसी धारणा बना लेते है कि परमेश्वर हमें उसी तरीक़े से देखतें हैं, लेकिन परमेश्वर की भावनाएँ आपके लिए ऐसी होती हैं जैसे तारों से रौशनी। जब आप तारों भरी रात की सुंदरता को सराहतें हैं, ऐसा लगता है कि जैसे उस क्षण की व्यवस्था आपके लिए ही की गई हो। और जब आप ऊपर दृष्टि करते हो, तो उन सबसे दूरवाले तारों के प्रकाश को सिर्फ आपकी आँखों तक पहुँचने के लिए हज़ारों सालों का सफर तय करना पड़ता है। इसी बीच, पास वाले तारों को उसी समयकाल में आप तक अपनी रोशनी पहुंचाने के लिए केवल कुछ ही सालों का समय लगता है। यह सभी प्राचीन स्वर समता का हिस्सा हैं जिन्हें परमेश्वर ने बिल्कुल सही समय पर आप तक पहुँचाने के लिए स्वयं रचा है। यह सब कुछ अव्यवस्थित सा लगता है, लेकिन आपके पड़दादा-पड़दादी के पैदा होने से बहुत पहले, इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए परमेश्वर ने अपनी छड़ी को घुमा दिया था।

और सौ वर्षों तक जीवित रहने की कल्पना कीजिये, और शाम को आप लेटे हुए आसमान में तारों के समूह के बनने वाले आकार को निहार रहें हैं। कि भविष्य में होने वाले आकाशीय कार्यक्रम पहले से ही लिख दिए गए हैं, और भविष्य में आपके साथ होने वाले उस क्षण की ओर तेज़ी से बढ़ रहें हैं,जो रात को आपके उस घर के आँगन में जो कि आपने अभी खरीदा भी नहीं है, ठीक समयपर घटित होगी।

आपके लिए परमेश्वर की भावनाएँ ठीक वैसी ही नाटकीय है। इस पृथ्वी पर, आपके पहली बार साँस लेने से भी पहले, और बाइबिल का प्रथम भाग पढ़ने से पहले, और इससे बहुत पहले कि आप कुछ भी करते जिससे आप परमेश्वर की स्वीकृति और सज़ा के योग्य ठहरते-- वो आपके--आप सब के प्रति अपने प्रेम की स्वर-समता लिख रहे थे।

इसी कारण परमेश्वर के दूत ने जब डरे हुए नपुंसक गिदोन, जो द्राक्षा कुण्ड में छिपा हुआ था, से कहा,"यहोवा तेरे साथ है, पराक्रमी योद्धा।" यह उत्साह की बात नहीं थी। वह गिदोन को मानसिक रूप से तैयार करने की कोशिश नहीं कर रहा था जिससे वह दृढ़ता से पेश आए। परमेश्वर ने गिदोन का प्रत्येक रूप देखा था, जिसमे, भविष्य में बनने वाला योद्धा भी शामिल था, जो बहुत शीघ्र ही उसके पिता की अनुचित/भ्रष्ट मूर्तियों को नष्ट करने वाला था और दलित सेना के साथ बड़े हियाव से दुष्ट को, जो इस्राइल में महामारी लेकर आया, उसे हटाने में अगवाही करने वाला था।

यदि आप कभी भी परमेश्वर से गहरा सम्बन्ध बनाने की इच्छा रखते हो, तो आप उसे अभी करें; आपको, उसके बिना शर्तों वाले प्रेम को ग्रहण करना सीखना होगा। अपनी दूषित/दोषी कल्पनाओं को ना आने दें। यीशु मसीह ने आपके सारे के सारे पापों को, क्रूस पर ले जाने से पहले ही देख लिया था, और उसके बावजूद उन्होंने वो सब सहा क्योंकि आपके प्रति उनका प्रेम बहुत पहले ही स्थापित हो गया था।

प्रार्थना
हे परमेश्वर, आपके प्रेम की गहराई और असरलता को समझने में मेरी सहायता कीजिये। जितना मैं स्वयं को समझता/समझती हूँ, उससे कहीं ज़्यादा और बेहतर आप मेरे बारे में जानते हैं और तौभी मुझसे प्रेम करतें हैं। मेरी आँखों को खोलिये ताकि मैं उन छोटे-छोटे पलों को, जिन्हें आपने सिर्फ मेरे लिए रचा है, पहचान सकूँ।
दिन 1दिन 3

इस योजना के बारें में

Undecided?

अभी भी परमेश्वर के बारे में आपने अपना मन नहीं बनाया है? वास्तव में यकीन नहीं है कि आप क्या मानते हैं? अगले सात दिन बाइबल की खोज में बिताइए और देखिए कि परमेश्वर ने आपको उसके वास्तविक स्वरूप के बारे में क्या बताया। यह आपके लिए कहानी को स्वयं पढ़ने और यह तय करने का अवसर है कि आप क्या मानते हैं। परमेश्वर का विचार आपके लिए अभी भी अनिर्दिष्ट है।

More

इस पाठ योजना को उपलब्ध करवाने के लिए हम यूवर्शन का धन्यवाद करते हैं। ज़्यादा जानकारी के लिए www.youversion.com पर जाएं।