दुविधा?नमूना
महँगा सौदा
मत्ती की पुस्तक के तेरहवें अध्याय में, यीशु एक पंक्ति वाला एक दृष्टांत कहते हैं जो कि एक आदमी के बारे में है जिसे एक भूमि का टुकड़ा मिलता है जिसे वो नकार नही सकता। किसी तरह से उसे वो भूमि का टुकड़ा मिलता है जिसमें मूल्यवान खजाना छिपा था।उसकी कीमत जानकर, वह आदमी उस ख़ज़ाने को दुबारा छिपा देता है, घर जाता है, और अपनी सारी संपत्ति बेचकर वो भूमि खरीदने के लिए लौटता है। वो ख़ज़ाना उस आदमी की सारी संपत्ति से भी कहीं अधिक मूल्यवान था, इसीलिए वो उसे पाने के लिए सबकुछ त्यागने को तैयार था।
यीशु उसके बाद एक और दृष्टांत कहता है जो एक व्यापारी के बारे में है जो मोती खरीदता और बेचता है। एक दिन उसे एक ऐसा मोती मिलता है जो सर्वोत्तम था उसे वो लेना ही था। इसलिए उसने अपना सबकुछ बेच कर उसे ले लिया।
वो दो दृष्टांत केवल कहानियां थीं जो यीशु ने अपनी शिक्षा के उदाहरण के रूप में दीं, लेकिन एक आदमी भी था जो यीशु के पास आया और पूछा की "मुझे बचाये जाने के लिए क्या करना चाहिए?"वह यीशु के प्रतिउत्तर के लिए तैयार नही था
"अपना सबकुछ बेच दो। और पैसे गरीबों में बांट दो, और फिर मेरे पीछे चलो।"
वह व्यक्ति निराश होकर चला गया क्योंकि वह बहुत धनी था।अपना सबकुछ त्याग देना दुखदायी होता है। यीशु को इसकी आवश्यकता नही की हम उसके अनुयायी बनने के लिए अपनी सांसारिक संपत्ति त्याग दें। पर वो यह ज़रूर कहता है की उसके अनुयायी बनने की कीमत पर ज़रूर गौर करें।
अगर आप यीशु के अनुयायी बनने का निर्णय लेते हैं, तो आपका जीवन बदल जायेगा। आप कुछ चीजों का त्याग कर देंगे, कुछ लोगों का, कुछ आदतों का और कुछ समय का। वो लोग जो सफलतापूर्वक इसे पूरा करते हैं वे यीशु के दृष्टांत वाले उन व्यक्तियों की तरह हैं - वे जो इस सौदे की कीमत को पहचानते हैं और उसे पाने के लिए अपना सबकुछ त्यागने को भी तैयार हैं।
इक्वाडोर के प्रसिद्ध मिसनरी जिम इलियट ने 1950 में कहा था, "वह मूर्ख नही है जो अपना वो सब दे देता है जो वो कभी रख नही सकता उसे पाने के लिए जो वो खो नही सकता।" परमेश्वर आपके किये हर पाप को क्षमा करके और आपको स्वर्ग के अनंत जीवन जीने की स्वीकृति देकर आपको अपने बेटे के समान अपनाने की पेशकश कर रहा है। चाहे इसके लिए आपको कुछ भी क्यों न देना पड़े - ये सबसे अच्छा सौदा है।
प्रार्थना
प्रभु। मुझे एहसास है कि आपके पीछे चलने में मुझे कुछ क्षणिक सुखों का त्याग करना पड़ेगा। मुझे ये समझने में मदद करें की में अपने जीवन में आप पर विश्वास करके मुझे मिलने वाले अनंत सुखों के बदले में कितना खरा उतरता हूँ।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
अभी भी परमेश्वर के बारे में आपने अपना मन नहीं बनाया है? वास्तव में यकीन नहीं है कि आप क्या मानते हैं? अगले सात दिन बाइबल की खोज में बिताइए और देखिए कि परमेश्वर ने आपको उसके वास्तविक स्वरूप के बारे में क्या बताया। यह आपके लिए कहानी को स्वयं पढ़ने और यह तय करने का अवसर है कि आप क्या मानते हैं। परमेश्वर का विचार आपके लिए अभी भी अनिर्दिष्ट है।
More