दुविधा?नमूना

Undecided?

दिन 4 का 7

व्यापक छल

हमारी आत्मा के बैरी ने एक व्यापक छल की रचना की है जो हमारे वर्तमान के दासत्व को विलासी और स्वतंत्रता को बलिदान जैसा महसूस करवाता है। ऐसे किसी को स्वतंत्र कराना मुश्किल है जिसे ये एहसास ही न हो कि वो गुलाम हैं। पहला, उनकी वास्तविकता के ऊपर चढ़ा पर्दा अवश्य हटाना होगा ताकि उन्हें सच दिखाया जा सके

ये वैसी ही चुनौती है जिसका सामना आज के मसीही करते हैं। हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां हमारी मान्यताएं पुरानी और खोखली हो चुकी हैं । हमारी आस पास की दुनिया ने हमें इतना अंधा कर दिया है कि हम नही देख पा रहे की हमारे पास कितना कम समय है। हम एक डूबते जहाज़ की छत पर व्यापक रूप से किले बना रहे हैं, खड़े होकर अपनी उन उपलब्धियों की तारीफ करते हुए जो जल्द ही समय के ठंडे बस्ते में चली जाएंगी।

आप किसी गुलाम की तरह अनुभव नही करते होंगे । आपके लिए बाइबिल की गूढ़ बातें समझना और धर्म को निगलना मुश्किल लगता होगा। लेकिन  आपके अंदर कुछ है की जो आप इसे पढ़ रहे हैं। आपने भले ही कभी गिरजा में सुखकर महसूस न किया हो, लेकिन आप इस विचार को यूँही नही जाने दे सकते कि आपसे ऊपर कोई एक परमशक्ति कहीं है जो इन सबका संचालन कर रही है।

धक.

धक. धक.

आपके सीने में आपका दिल धड़क रहा है। आप महसूस करते हैं पर आप इसे देख नही सकते। ठीक ऐसे ही आपका संबंध परमेश्वर के साथ है। आप कुछ महसूस करते हैं, पर आप के पास इसका अनुवाद करने के लिए कोई संदर्भ नही है।

अपने लड़कपन में जब यीशु ने यहूदी आराधनालय में शिक्षा दी, उसे यशायाह की भविष्यवाणियों की पत्री दी गयी थी। उसने एक पद पढ़ा जो बंदियों की मुक्ति और टूटे हृदय को जोड़ने के बारे में था। जब उसने पढ़ना खत्म किया, उसने कहा, " जो पवित्र वचन आपने अभी सुने वो आज ही पूरा हुआ!" असल में, वह सभी को कह रहा था कि वो बंदियों को आज़ाद कराने आया है।

उसका ध्येय आजतक नही बदला। अगर आपके मन में कोई खटकता विचार है या गहराई तक असहज महसूस करते हैं तो पढ़ते रहिये। मेरी आशा है कि आपके आसपास की वास्तविकता के प्रति आपकी आंखें खुल जाएंगी, और आप यीशु को वैसे देखेंगे जैसा वो है, आपका उद्धारकर्ता।

प्रार्थना

प्रभु, मैं आपको नई तरह से देखना चाहता हूँ । मुझे छल को हटाकर मेरे वास्तविक रूप को देखने का ज्ञान दें फिर चाहे मेरे धर्म और विश्वास के मेरे पिछले अनुभव कैसे भी क्यों न रहे हों । मैं आपके वास्तविक स्वरूप को देखना चाहता हूँ।

पवित्र शास्त्र

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

Undecided?

अभी भी परमेश्वर के बारे में आपने अपना मन नहीं बनाया है? वास्तव में यकीन नहीं है कि आप क्या मानते हैं? अगले सात दिन बाइबल की खोज में बिताइए और देखिए कि परमेश्वर ने आपको उसके वास्तविक स्वरूप के बारे में क्या बताया। यह आपके लिए कहानी को स्वयं पढ़ने और यह तय करने का अवसर है कि आप क्या मानते हैं। परमेश्वर का विचार आपके लिए अभी भी अनिर्दिष्ट है।

More

इस पाठ योजना को उपलब्ध करवाने के लिए हम यूवर्शन का धन्यवाद करते हैं। ज़्यादा जानकारी के लिए www.youversion.com पर जाएं।