अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना
भजन संहिता ९१:१४-१६
उसने जो मुझसे स्नेह किया है, इसलिए मैं उसको छुड़ाऊँगा; मैं उसको ऊँचे स्थान पर रखूँगा, क्योंकि उसने मेरे नाम को जान लिया है।
जब वह मुझ को पुकारे, तब मैं उसकी सुनूँगा; संकट में मैं उसके संग रहूँगा, मैं उसको बचाकर उसकी महिमा बढ़ाऊँगा।
मैं उसको दीर्घायु से तृप्त करूँगा, और अपने किए हुए उद्धार का दर्शन दिखाऊँगा।
“क्योंकि वह मुझे प्रेम में थामे रहता है। यह मुझे याद दिलाता है, जैसे छोटे बच्चा उसके पिताजी की उंगली को थामे रहता है, प्रेम में थामे रहना। भरोसे मेंथामे रहना। प्रभु को यह बोहोत ही अच्छा लगता है, जब सभी जो उसे प्रेम में थामे रहते है, उनके लिए वह ८ चीजों का वादा करता है।
• मैं उसे छुटकारा दूँगा।
• मैं उसकी सुरक्षा करूँगा।
• मैं उसे उत्तर दूँगा।
• मैं समस्या में उसके साथ रहूँगा।
• मैं उसे छुड़ाऊँगा।
• मैं उसका आदर करूँगा।
• मैं उसे लंबे जीवन से तृप्त करूँगा।
• मैं उसे अपना उद्धार दिखाऊँगा।
स्वाभाविक तालाबंदी, में शायद हमे ऐसा लग रहा होगा की कुछ नही हो रहा या कुछ भी आगे नही बढ़ रहा है। लेकिन आत्मिक क्षेत्र में बोहोत सारा कार्यचल रहा है। प्रभु अपने प्रियजनों की ओर से जो प्रेम में, ना की डर में, लेकिन प्रेम और भरोसे में उसे थामे रहते है, उनके लिए बोहोत ही कार्यशील है।
व्यवस्थाविवरण ३०:२०
इसलिए अपने परमेश्वर यहोवा से प्रेम करो, और उसकी बात मानो, और उससे लिपटे रहो; क्योंकि तेरा जीवन और दीर्घ आयु यही है...।
जीवन क्या है। प्रभु आपका जीवन, और आपके दिनों की लंबाई है।
लिपटना मुबारक हो।
मनन करे:
• यहोशू २३:८
परन्तु जैसे आज के दिन तक तुम अपने परमेश्वर यहोवा की भक्ति में लवलीन रहते हो, वैसे ही रहा करना।
प्रार्थना करे:
• प्रभु के साथ सच्चे बने और अगर आपने प्रभु के बारे में या उसके प्रेम के बारे में किसी भी झूठ पर विश्वास किया है, तो अंगीकार करे। प्रभु से क्षमा माँगेऔर उससे लिपटे रहने का निर्णय करे।
• प्रार्थना करे की आपके पड़ोसी भी इस परमेश्वर को जो जीवन है, उसे जाने।
• सामर्थ्य के लिए प्रार्थना करे की आप और आपके प्रियजन प्रेम, आशा और विश्वास को ना छोड़े।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar