अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना
![अच्छे से जिओ कोविड के समयों में](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F21586%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
लैवव्यवस्था १९:३०
मेरे विश्रामदिन को माना करना, और मेरे पवित्रस्थान का भय निरन्तर मानना; मैं यहोवा हूँ।
सब्त का दिन बोहोत ही सुंदर है। यह विश्राम का दिन है।
परमेश्वर ने छह दिनों में संसार का निर्माण किया और सातवें दिन आराम किया और अपने सभी बच्चों के लिए इसे विश्राम दिन के रूप में पवित्र किया।परमेश्वर चाहता है, की उसके बच्चे शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से विश्राम में रहे। वो अपेक्षा रखता है, की उसके बच्चे उसका आदर करे, और उसके घर में आकर सब्त का पालन करे।
परंतु दुख की बात है, परिस्थितियों के कारण हम आराधना के लिए साथ में नही मिल सकते। लेकिन इन बातों ने आपको प्रभु के विश्राम का आनंद लेनेसे रोकना नही चाहिए।
परंतु सच्चा विश्राम कहाँ पाया जा सकता है?
मत्ती ११:२८,२९
“हे सब परिश्रम करनेवालो और बोझ से दबे हुए लोगो, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूँगा। मेरा जूआ अपने ऊपर उठा लो, और मुझ से सीखो...।
यहाँ पर खच्चर (गदहे) के समान जानवर का चित्र है, पूरी तरह चीजों से लदा हुआ, जो जबरदस्ती उसे उठाने पर मजबूर किया गया है। अभी के दिनों मेंसंसार भी हम पर बोहोत सारि चीजे लादने की कोशिश कर रहा है - और कुछ लोग पहले से ही दबाव में आकर नीचे की ओर झुकते जा रहे है।
यीशु आपकी परवाह करता है। वो आपसे प्रेम करता है और इसीलिए उसने पवित्रशास्त्र में यह सुंदर वचन डाला है।वो सभी थके हुए लोगो को आमंत्रितकरता है। और वो आपको विश्राम देने का वादा करता है - आपके सारे डरों से, अनिश्चितताओं से और चिंताओं से विश्राम। वो आपके जीवन की छोटी सेछोटी बातों के बारे में परवाह करता है। उसके पास आपको सुनने के लिए समय है। और आपकी बात पूरी होने के बाद वो आपको सिखाएगा।
पूरे संसार में का सबसे अच्छा शिक्षक आपको सीखाने का वादा करता है, और उसके मुँह में से निकला हुआ एक शब्द आपकी सारी चिन्ताओं को औरसवालों को सुलझा देगा।
लेकिन आपको आना होगा, बैठना होगा और उसे आपको सिखाने दो।
मनन करे:
• भजन संहिता ५५:२२
अपना बोझ यहोवा पर डाल दे वह तुझे सम्भालेगा; वह धर्मी को कभी टलने न देगा।
प्रार्थना करे:
• प्रभु को आपके परिवार के प्रति उसके प्रेम और परवाह के लिए धन्यवाद दे।
• प्रार्थना करे की आपके शहर में शांती आए और सारी गड़बड़ी निकल जाए।
• कलीसिया के लिए प्रार्थना करे – प्रभु को धन्यवाद दे और सारे सदस्यों के ऊपर सुरक्षा को बोले।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
![अच्छे से जिओ कोविड के समयों में](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F21586%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar
संबंधित योजनाएं
![नया दिन नए आऩ डिवोशनऱ](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F22581%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
नया दिन नए आऩ डिवोशनऱ
![पर्वतों को हटाने का विश्वास: न-पहुंचे लोगों के बीच में आन्दोलन के लिए अपने विश्वास को उतेजित करना (Hindi Edition)](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F21983%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
पर्वतों को हटाने का विश्वास: न-पहुंचे लोगों के बीच में आन्दोलन के लिए अपने विश्वास को उतेजित करना (Hindi Edition)
![आपके प्रतिदिन के जीवन के लिए वायदें](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F22027%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
आपके प्रतिदिन के जीवन के लिए वायदें
![जीतने वाली प्रवृति](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F24983%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
जीतने वाली प्रवृति
![पिन्तेकुस्त की तैयारी](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F26514%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
पिन्तेकुस्त की तैयारी
![कठिन मार्गों में उमड़ना](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F21966%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
कठिन मार्गों में उमड़ना
![परमेश्वर की सामर्थ और उपस्थिति का अनुभव करना](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F22163%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
परमेश्वर की सामर्थ और उपस्थिति का अनुभव करना
![प्रत्येक सुबह परमेश्वर से सुनना](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F22110%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
प्रत्येक सुबह परमेश्वर से सुनना
![असाधारण उपासक](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F26513%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
असाधारण उपासक
![चिन्ता को उसी के रचे खेल में हराना](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F24233%2F320x180.jpg&w=640&q=75)