कठिन मार्गों में उमड़ना

दिवस का 7
क्या आज आप बहुतायत से उमड़ने वाले स्थान से चलने, कम करने, प्रेम करने और सेवा करने का निर्णय लेंगे? क्या आप पवित्र आत्मा से प्रार्थना करना चाहेगें कि वह आपको इस हद तक भर दे ताकि जब दूसरे लोग आपको देखें तो उन्हें भली प्रकार से सींचा गया बगीचा या ऐसा उमड़ता हुआ झरना नज़र आये जिसका पानी किसी भी मौसम में कभी नहीं सूखता ?
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए एफसीए को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें:... http://www.wearezion.in
संबंधित योजनाएं

पर्वतों को हटाने का विश्वास: न-पहुंचे लोगों के बीच में आन्दोलन के लिए अपने विश्वास को उतेजित करना (Hindi Edition)

नया दिन नए आऩ डिवोशनऱ

प्रत्येक सुबह परमेश्वर से सुनना

असाधारण उपासक

परमेश्वर की सामर्थ और उपस्थिति का अनुभव करना

पिन्तेकुस्त की तैयारी

परमेश्वर हमारे साथ – आगामी बाइबल योजना

सच्ची आत्मिकता

चिन्ता को उसी के रचे खेल में हराना
