अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना
भजन संहिता ९१:१
जो परमप्रधान के छाए हुए स्थान में बैठा रहे, वह सर्वशक्तिमान की छाया में ठिकाना पाएगा।
हर समय के मशहूर वचन में से सीखने के लिए दो चीजे है, और खास करके इस मौसम में बहुत पसंदीदा।
परमेश्वर के बच्चों को दौड़कर जाने के लिए एक गुप्त स्थान है, संकट के समय एक सुरक्षित घर। जिसे प्रभु की उपस्थिती कहते है। क्योंकि यह गुप्त स्थानहै, इसीलिए शत्रु को इसके अंदर कैसे पहुँचना है, वह पता नही। सिर्फ एक ऐसा स्थान जहाँ आप तक ना कोई वायरस, ना कोई रोग, ना कोई शत्रु पहुँचसकता है। वो उसके अंदर आने की हिम्मत भी नही कर सकते।
यीशु मसीह के लहु के कारण, अभी हमारे पास उस गुप्त स्थान में प्रवेश करने के लिए आत्मविश्वास है। और प्रभु आपको बुला रहा है, की आओ औरवहाँ रहो।
दूसरी बात, सर्वशक्तिमान की परछाई किसी भी छत या छाते से बढ़कर शरणस्थान के समान है। यह एक ऐसा छुपने का स्थान है, जिसमें प्रवेश करने केबाद आप बाहरी संसार के लिए अदृश्य हो जाते हो।
कुलुस्सियों ३:३
क्योंकि तुम तो मर गए, और तुम्हारा जीवन मसीह के साथ परमेश्वर में छिपा हुआ है।
जब आप परमेश्वर के अधीनता में आकर उसकी उपस्थिती में रहोगे, तो आप शत्रु की नजर से छुपे रहोगे। प्रभु की उपस्थिति की चमक शत्रु को अंधा करदेगी और आप उसे दिखाई नही दोगे।
मनन करे:
• भजन संहिता ३२:७
तू मेरे छिपने का स्थान है; तू संकट से मेरी रक्षा करेगा; तू मुझे चारों ओर से छुटकारे के गीतों से घेर लेगा।
प्रार्थना करे:
• उसकी उपस्थिती में की सुरक्षा के लिए प्रभु को धन्यवाद दे। यीशु के लहु के लिए प्रभु की स्तुति करे जिसके द्वारा आप प्रवेश कर सकते हो।
• उसके साथ और उसके वचन में और प्रार्थना में और ज्यादा समय बिताने के लिए प्रभु से अनुग्रह माँगे। एक समय के भोजन का उपवास करने के लिएप्रभु से मदत माँगे।
• अपने परिवार की सुरक्षा के लिए भी प्रार्थना करे क्योंकि आप परमेश्वर की परछाई में रहते हो।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar