अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना
अय्यूब २२:२१
“परमेश्वर से मेल मिलाप कर तब तुझे शान्ति मिलेगी; और इससे तेरी भलाई होगी।
बाईबल हमें अपने आप को हमारे परमेश्वर से परिचित कराने के लिए उत्साहित करती है। इसका मतलब - उसे घनिष्ठता से जानना है। अगर आप येकरोगे, तो आप शांती में रहोगे - प्रभु की अलौकिक शांती आपको भर देगी और आपकी सुरक्षा करेगी। और अंत में अच्छाई तुम्हारे पास आएगी।अद्भुत।
यह तालाबंदी का पूरा बुरा समय आपके लिए आशिष का कारण बन सकता है। यह एक ऐसा समय है, जहाँ आप प्रभु को जानने के लिए उसके औरकरीब आ सकते हो, जैसे आपने पहले कभी न जाना हो। शायद बाकी सब लोग आगे क्या करना है, यह समझ में न आने के कारण अपने मन में हारमान लेंगे। लेकिन आप फल फूलकर बाहर आ सकते हो। अगर आप उसे घनिष्ठता से जानने लग जाओगे, तो आपका पूरा आत्मिक जीवन खिल सकताहै, और अगले स्तर तक जा सकता है। उसके करीब आओ, तो वह तुम्हारे करीब आएगा...।
भजन संहिता ९:१०
और तेरे नाम के जाननेवाले तुझ पर भरोसा रखेंगे, क्योंकि हे यहोवा तूने अपने खोजियों को त्याग नहीं दिया।
बाईबल में दिए गए उसके नामों के द्वारा प्रभु अपने आपको हमपर प्रकट करता है। उसके नाम वो जो है, उसके बारे में बात करते है। जब आप उसकोजान लोगे तो उसपर भरोसा करना आसान हो जाएगा।
मनन करे:
• भजन संहिता ९१:१४
...वह मेरे नाम को जानता है, इसलिए मैं उसकी रक्षा करूंगा।
प्रार्थना करे:
• यीशु के लहु के लिए प्रभु को धन्यवाद दे, जिसके द्वारा आप इस्राएल के पवित्र जन के करीब आ सकते हो।
• प्रभु से कहे की इस मौसम में वह अपने आप को आप पर नए सिरे से प्रकट करे।
• प्रार्थना करे की परमेश्वर आग की दीवार बनकर पूरे शहर को चारों ओर से घेरे रहे।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar