अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना
यहोशू १४:७,८
... मैं सच्चे हृदय से भेद लेकर लौटा था। पर जो भाई मेरे साथ गए थे, उन्होंने इस्राएली लोगों के हृदय को भय से आतंकित कर दियाथा। फिर भी मैंने अपने प्रभु परमेश्वर का सच्चाई से अनुसरण किया था।
कालेब और यहोशू को १० अन्य जासूसों के साथ भूमि की जासूसी करने के लिए भेजा गया था। उन्होंने सभी बड़े दानवों, बड़ी चुनौतियों और भूमि केविशाल फल को भी देखा और उनकी खबर ले आए। दस जासूसों ने सिर्फ वास्तविकताओं पर ध्यान केंद्रित किया और लोगों के हॄदय को भय से पिघलादिया। वो भय से इतने ज्यादा भर गए थे की उन्होंने प्रभु की आज्ञा नही मानी, और प्रभु उनसे बोहोत नाराज थे। लेकिन कालेब अलग ही था।
‘मैं उस शब्द को लाया...क्योंकि यह मेरे हॄदय में था। ...कालेब ने अपने हॄदय में अपने परमेश्वर के बारे में जो कुछ भी जानता था, उनसे पहले सभीवास्तविकताओं को तौला। वास्तविकताएँ सच्ची है, परंतु परमेश्वर सच्चा है - वही सत्य है। परमेश्वर के प्रकाशनों से कालेब का हॄदय धनी था और इसीलिएउसकी खबर अच्छी थी। यह विश्वास से भरी हुई खबर थी।
गिनती १४:९
...तुम उस देश के लोगों से मत डरो; क्योंकि वे तो हमारे लिए मात्र रोटी सदृश हैं और हम उनको आसानी से निगल सकते हैं। उन पर से संरक्षण कीछाया हट चुकी है और प्रभु हमारे साथ है। उन लोगों से मत डरो।
युद्ध सबसे पहले मन में जीते या हारे जाते है। प्रभावित करने वाले वायरस के बारे में चिंतित होने से ज्यादा, मुझे इस बात की चिंता है, कि डर मुझे अपंगकर रहा है। हमें पता होना चाहिए कि हमारे शहर और दुनिया में क्या हो रहा है, हमें सभी आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए, हमें अपनी सरकार केअधीन में आना चाहिए, और उसके बाद हमें अपना ध्यान अपने परमेश्वर की ओर लगाना चाहिए।
आज आपके हॄदय में क्या है? आप क्या बोल रहे हो? आप आगे क्या भेज रहे हो - डर या आशा?
मनन करे:
• भजन संहिता १९:१४
होने दे की मेरे मुँह के शब्द, मेरा मनन - विचार और मेरे हॄदय की हर एक हलचल हमेशा शुद्ध और प्रसन्नता दायक, और तेरी दृष्टि में ग्रहणयोग्य हो, मेराएकमात्र छुड़ानेवाला, मेरी सुरक्षा करनेवाला - परमेश्वर।
प्रार्थना करे:
• प्रभु से माँगे की वो आपको हर एक नकारात्मक शब्दों से सुरक्षित रखे जो भय लाते है।
• प्रार्थना करे की दूसरों के जीवन में आशा लाने के लिए प्रभु आपका उपयोग करे।
• हमारे भाइयों और बहनों के लिए प्रार्थना करे की वो निरंतर प्रभु के साथ चलते रहे।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar