मजबूत बने रहें -Majaboot Bane Rahen ( Stay Strong)नमूना
दिन 7 शुक्रगुजार होना
कुलुसियो 2:7 तुम्हारी जड़ें उसी में हों और तुम्हारा निर्माण उसी पर हो तथा तुम अपने विश्वास में दृढ़ता पाते रहो जैसा कि तुम्हें सिखाया गया है। परमेश्वर के प्रति अत्यधिक आभारी बनो।
हम कुलुसियो 2:6-7 के इस चिंतन को धन्यवाद की उत्तम बात के साथ समाप्त करते हैं। पौलुस अक्सर धन्यवाद से भरा हुआ होता था। अक्सर वह अपने पत्र को परमेश्वर को धन्यवाद देते हुए शुरू करता उसके उद्धार के लिए, हमें चुनने के लिए, जो सुसमाचार सुनाते हैं उनके लिए, जिन्हें वह लिख रहा है उनके लिए; संक्षेप में पौलुस हर बात में शुक्रगुजार रहता था। वह अक्सर मसीह के चेलों को ना सिर्फ शुक्रगुजार होने, पर हम देखते हैं, अत्यधिक आभारी होने के लिए कहता था।
वह ऐसे लोगों को नहीं लिख रहा जो शांति के समय में जी रहे हैं। वहां बहुत खतरा और सताव और यहां तक की मौत का भी खतरा था अगर आप मसीह के चेले के रूप में पाए जाते। इन कठिन हालातों में वह उन्हें याद दिला रहा है कि उन्हें हर बात में शुक्रगुजार होना है।
धन्यवाद का उल्टा क्या है? धन्यवाद की कमी, कुड़कुड़ाना। परमेश्वर धन्यवाद की कमी को बहुत गंभीरता से लेता है। सिर्फ रोमियो 1:21 देखें यध्यपि वे परमेश्वर को जानते है किन्तु वे उसे परमेश्वर के रूप में सम्मान या धन्यवाद नहीं देते थे। बल्कि वे अपने विचारों में निरर्थक हो गये। और उनके मुर्ख मन अन्धेरे से भर गये।
धन्यवाद की कमी हमारे सोचने के तरीके को बदल देती है क्योंकि हमारा नुक्स निकालने- कुड़कुड़ाने वाला स्वभाव वह चश्मा बन जाता है जिसमें से हम जीवन को देखते हैं। हर बात पर यह विराम चिन्ह लगता है, “पर यह इससे बेहतर हो सकता”, पर यह ऐसा या वैसा हो सकता था…”।
हम हमारे जीवनों में परमेश्वर के अनुग्रह को हल्के से लेने लगते हैं। हम यह भी सोचने लगते हैं कि आशीष हमारा अधिकार है और इस तरह एक हकदारी का स्वभाव उत्पन्न हो जाता है।
जब हम ऐसा करते हैं तो परमेश्वर खुश नहीं होता। जब हम इस तरह सोचते और जीते हैं तो परमेश्वर को महिमा नहीं मिलती। इसका अर्थ है हम ये कह रहे हैं कि उसकी भलाई काफी नहीं है और वह भला परमेश्वर होने का अपना काम सही से नहीं कर रहा। हम कितने उद्दंड हो जाते हैं!! हम समझदार होंगे अगर हम तुरंत अपने कुड़कुड़ाने से पश्चाताप करें और एक धन्यवाद देने वाला स्वभाव उत्पन्न करें।
इस्राएलियों के कुड़कुड़ाने के कारण ही उन्हें 40 साल रेगिस्तान में भटकना पड़ा!! परमेश्वर का धन्यवाद कि वह हमारे साथ वैसा बर्ताव नहीं करता जिसके काबिल हमारे पाप हैं पर हम निश्चित रूप से अपने जीवन में परमेश्वर के उद्देश्यों में देर करा सकते और उसकी आशीषों को रोक सकते हैं।
मेरे जीवन में ऐसा समय था जब सबकुछ ठीक नहीं था और मैं सिर्फ वह देख रही थी जो नकारात्मक है, जिसे बदलना है, चीजों को किस तरह बेहतर किया जा सकता है, किस तरह लोगों को सही बर्ताव करना चाहिए। जैसे कि मेरे दिमाग पर कोहरा छा गया था। मैं परमेश्वर की आराधना करने और उसे सुनने में नाकाम थी। मुझे जज़्बाती रूप से थका हुआ महसूस होता। क्या आप जानते हैं कुड़कुड़ाना शरीर को थका देता है? आपको क्या मजबूती देता है? आनंद!! हमें कहा गया है कि प्रभु का आनंद हमारी ताकत है (नहेम्याह 8:10)। जब हम उसकी बाट जोहते है, तो हम मजबूत होते हैं। (यशायाह 40:31)।
मैंने इस पापी मानसिकता और स्वभाव से पश्चाताप किया और हर दिन परमेश्वर को मेरे जीवन में दस बातों के लिए धन्यवाद देने लगी। धीरे-धीरे वह सूची बढ़ने लगी। अपने आसपास के लोगों के लिए धन्यवाद देने लगी जो मेरे लिए कुछ भी करते हैं और जिन्हें में हल्के से लेती थी। यह मेरे अंदर और मेरे आसपास के माहौल को बदलने लगा।
निष्कर्ष: जैसे हम इस भक्ति संदेश को समाप्त करते हैं मैं आपको उत्साहित करूंगी कि आप खुद के विश्वास को मजबूत करने, परमेश्वर के वचन में समय बिताने के द्वारा उसकी समझ में बढ़ने और जो बाइबिल में पढ़ा है उस पर कदम उठाने के तरीके ढूंढें। हर दिन धन्यवाद दे और आप अपने आप को एक फलवंत पेड़ के रूप में बढ़ता हुआ पाएंगे।
मनन करें और खुद से पूछें |
मेरी आम मानसिकता गलती निकालने की है या फिर धन्यवाद देने की?
आज आप किन दस बातों के लिए धन्यवाद दे सकते हैं?
आप उस व्यक्ति या स्थिति में किन पांच बातों के लिए धन्यवाद दे सकते हैं जो उस तरह नहीं काम कर रहे जैसा आप चाहते हैं?
वचन उल्लेख
कुल 2:7, भजन 9:1, भजन 100:4-5, फिलिप 4:6-7, 1 थिस 5:16-18
हम यह भक्ति संदेश लिखने के लिए नवाज डिक्रूज को धन्यवाद देते हैं। उनके पति और वे वर्ड ऑफ ग्रेस कलीसिया की अगुवाई करते हैं। www.wordofgracechurch.org
इस योजना के बारें में
अच्छी शुरुआत से सिर्फ आधा काम होता है। मैं अंत तक कैसे मजबूत रहूँ? नवाज़ डिक्रूज़ ( Navaz DCruz) द्वारा लिखा और गुरमीत धनोवा द्वारा अनुवाद किया यह आलेख आपको यीशु में हमारे विश्वास को बढ़ाने के विषय में पौलुस द्वारा कुलुसियों में दिए कुछ मुख्य साधनों में से ले जाएगा।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वर्ड ऑफ ग्रेस चर्च को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: http://somequietthoughts.blogspot.com/