मजबूत बने रहें -Majaboot Bane Rahen ( Stay Strong)नमूना
दिन 2 - लगातार मसीह में जीते रहें
“मसीह में” यह विषय पौलुस लगातार दोहराते हैं। “मसीह में”, “उसमें”, “प्रभु में” ये वाक्य पौलुस की पत्रियों में 164 बार दोहराए गए हैं। ‘मसीह में’ यह एक अनोखा मुहावरा है। हम जानते हैं की मसीह आता है और हमारे दिलों में रहता है। वह “मुझ में” रहता है। लेकिन, मैं भी “उस में” रहती हूँ। मसीह में होने का अर्थ है उसकी देह का भाग होना। यूहन्ना अध्याय 15 में हमें बताया गया है की वह दाखलता है और हम डालियाँ हैं। हमें उसमे बने रहने के लिए याद दिलाया गया है। हमारा उसके साथ और एक दूसरे के साथ के करीबी संबंध है।
“उसमे जीने” का अर्थ है उसकी तरह जीना। हमें अपने अन्दर मसीह का मन रखना है, हम वही करते हैं जो वह करने के लिए कहता है, हम वैसे सोचते हैं जैसे वह सोचता है। हमारा लक्ष्य है ज्यादा से ज्यादा उसके जैसा बनना। हमें अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा उसकी उपस्थिति की ज़रूरत है। यह हमें अन्दर से बदलता है।
जब हम मसीह में होते हैं, तो हम नई सृष्टि बन जाते हैं (2 कुरिन्थ 5:17)। हमारा पुराना जन्म क्रूस पर कृसिकृत कर दिया गया। अब हम मसीह में जीवित हैं एक नई दृष्टि की तरह एक नए डीएनए के साथ जो ऐसी चीजें करना चाहता है जो परमेश्वर को खुश करे।
तो हम आत्मा की खुशी के लिए जीते हैं। हम जीते और उस पर ध्यान लगाते हैं जिसके लिए परमेश्वर ने मुझे बुलाया है। आप नकारात्मक पर ध्यान देते हुए एक सकारात्मक परिणाम नहीं उत्पन्न कर सकते। दयालु, धीरजवंत, प्रेममय, क्षमा करने वाला, नम्र, देखभाल करने वाला, उदार होने पर ध्यान दें और आप अपने आप ही निर्दयी,चिड़चिड़ा, नफरत भरा, माफ ना करने वाला, घमंडी, आत्म केंद्रित और स्वार्थी होना बंद हो जाएंगे।
जब हम “मसीह में” होते हैं, तो हम उसके साथ स्वर्गीय स्थानों में बैठे होते हैं (इफी 2:6)
“मसीह में” होने से कौन कौन सी अच्छी बातें हममें आ जाती है?
आपके पास उद्धार है (इफि 1:7)
आपको अनंत प्रेम से प्रेम किया गया है (रोमियो 8:38-39)
आपको पापों की माफी मिली है (इफि 1: 7)
आप धर्मी बन जाते हैं और आपको धर्मी ठहराया गया (2 कुरिन्थ 5:11)
आप एक नई सृष्टि हैं (2 कुरिन्थ 5:17)
आप परमेश्वर की संतान हैं (गला 3:26)
आपके पास हर आत्मिक आशीष है (इफि 1:3)
मनन करें और खुद से पूछें |
क्या मुझ में यह आत्मविश्वास है कि मैं मसीह में हूं?
अब जबकि आप सच को जानते हैं लिख ले कि आपके जीवन में क्या संभावनाएं हो सकती।
ऊपर दी गई बातों के लिए परमेश्वर को धन्यवाद दें जिनका आनंद आप “मसीह में” होने के कारण उठा सकते हैं।
किन सकारात्मक बातों पर आप ध्यान दे सकते हैं?
वचन उल्लेख
कुल 2:6, इफि 1:3, गला 3:26
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
अच्छी शुरुआत से सिर्फ आधा काम होता है। मैं अंत तक कैसे मजबूत रहूँ? नवाज़ डिक्रूज़ ( Navaz DCruz) द्वारा लिखा और गुरमीत धनोवा द्वारा अनुवाद किया यह आलेख आपको यीशु में हमारे विश्वास को बढ़ाने के विषय में पौलुस द्वारा कुलुसियों में दिए कुछ मुख्य साधनों में से ले जाएगा।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वर्ड ऑफ ग्रेस चर्च को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: http://somequietthoughts.blogspot.com/