मजबूत बने रहें -Majaboot Bane Rahen ( Stay Strong)नमूना

 मजबूत बने रहें -Majaboot Bane Rahen ( Stay Strong)

दिन 6 का 7

  

दिन 6 - लगातार विश्वास में मजबूत बने रहे

कुलुसियों 2:7 तुम्हारी जड़ें उसी में हों और तुम्हारा निर्माण उसी पर हो तथा तुम अपने विश्वास में दृढ़ता पाते रहो जैसा कि तुम्हें सिखाया गया है। परमेश्वर के प्रति अत्यधिक आभारी बनो। 

मुझे अपने विश्वास में दृढ़ता पाने की जरूरत है।

यह क्या है

हम “विश्वास में दृढ़” इस वाक्य को कई जगह पाते हैं (प्रेरितों 16:5, 1 कुरिन्थ 16:13, 1 पतरस 5:9, रोमियो 4:20)। विश्वास से पौलुस का क्या मतलब है? मेरा मानना है यह एक धारणाओं का संग्रह है।

मेरा मानना है उसका संकेत हमारे एकमात्र उद्धारकर्ता के रूप में प्रभु यीशु मसीह में आस्था डालने। हमारा विश्वास क्रूस के संपूर्ण कार्य में, सिर्फ यीशु में और सिर्फ अनुग्रह द्वारा उद्धार पाने और बने रहने की ओर है। हमारा विश्वास पिता पुत्र और पवित्र आत्मा में। हमारा विश्वास यीशु के पुनरुत्थान और उसके पुनरागमन में। हमारा विश्वास अनंत जीवन में। हमारा विश्वास कलीसिया और मसीह की देह की एकता में। इसका सार बड़ी खूबसूरती से प्रेरित पंथ में दिया गया है, जो 390ई में लिखा गया था। 

“जैसा तुझे सिखाया गया…”

हमें शास्त्र की शिक्षा को पकडे रहना है और उससे भटकना नहीं है। क्या सिखाया गया है? ये भी जानना ज़रूरी है की कौन मुझे सिखा रहे हैं। जिस कलीसिया का मैं भाग हूँ क्या वह सम्पूर्ण सुसमाचार प्रचार करती है? क्या वह पाप, पश्चाताप, क्षमा, अनुग्रह और उस उत्तम विरासत के बारे में प्रचार करती है जो क्रूस पर मसीह की क़ुरबानी को ग्रहण करने के द्वारा आती हैं? 

जैसे हम हर दिन इन सत्यों पर मनन करते हैं, हम अपने विश्वास में मजबूत होते जाएँगे। 

हम विश्वास में मजबूत होंगे और जो हम विश्वास करते हैं और जो हमने जाना है उसके द्वारा हम मजबूत बनेंगे। यह हमारे दिलो-दिमाग में जान डाल देगा। 

मैं इसपर चिंतन करने के लिए रूकती हूँ…

मैं विश्वास में कैसे मजबूत होती हूँ? 

मैं पीछे अपने जीवन को देखती हूँ की जब मैं स्कुल में थी तभी से मैंने परमेश्वर और उसके वचन के साथ समय बिताने की आदत डाली। जब मैं 13-14 की थी तभी मैंने जर्नल लिखना शुरू किया। उस प्रतिदिन के निवाला दर निवाला शास्त्र के सेवन से ही मेरा विश्वास आज इतना मजबूत हुआ है। 

महिने में एक बार शास्त्र का एक बड़ा हिस्सा पढ़ने से आपको कुछ नहीं होगा। हर रोज़ निवाला भर खाने से होता है - जिन आयतों पर आप मनन करते हैं वे आपमें कार्य करने लगती हैं क्योंकि परमेश्वर का वचन जीवित और सक्रीय है (इब्रानियों 4:12-13)

आप कहेंगे कि आपने जो पढ़ा वह आपको याद नहीं रहता, तो यह आपको कैसे मजबूत बना रहा है? क्या आपको याद है 26 दिन पहले आपने सुबह नाश्ते में क्या खाया था? शायद नहीं। पर क्या उसने आपको पोषण दिया? हां दिया। परमेश्वर का वचन भी ऐसा ही है। यह चुपचाप हमारे मन में काम करता है और धीरे-धीरे हमारे विचारों पर असर डालता है और इस तरह हमारे बर्ताव को बदलता है। यह जीवित सक्रिय और उपजाऊ भी है। 

हम अपने मन के नए हो जाने से बदल जाते हैं और शास्त्र द्वारा अपने विचारों को प्रशिक्षण और आकार पाने देते हैं। धीरे-धीरे वचन वह मापदंड बन जाता है जो हमें दिखाता है जब मैं अपने विचार या बर्ताव में चूक जाता हूं। 

एकाएक कोई वचन खोलकर पढ़ना या भजन संहिता का सेवन आपको मजबूत नहीं बनाएगा। हमें परमेश्वर के वचन की पूरी सलाह को लेना होगा उत्पत्ति से लेकर प्रकाशितवाक्य तक और उनके बीच में लैव्यव्यवस्था, व्यवस्थाविवरण और यहेजकेल जैसी कठिन किताबों में से भी। 

मैंने पूरी बाइबल कई बार पढ़ ली है और हर बार इसमें मैं एक नया खजाना खोज लेती है। मुझे परमेश्वर का वचन बहुत पसंद है। यह मेरा खज़ाना, मेरा आश्वासन, मेरा दिशा सूचक, मेरा आनंद है। मैं सबसे पहले इसी के पास दौड़ती हूं जब मुझे मजबूती या मार्गदर्शन की जरूरत होती है। 

मैंने भक्ति किताबों इत्यादि का उपयोग किया है, अतिरिक्त उपकरणों की तरह पर वे बाइबल की जगह कभी नहीं ले सकते। 

जब मैं लगातार परमेश्वर के वचन पर मनन करती हूँ, तो मेरा विश्वास मजबूत बनता है और मैं भी एक मजबूत व्यक्ति बनती है। जब ऐसा होता है, तब मैं “परमेश्वर की भली, भावती और सिद्ध इच्छा को जान पाती हूँ” (रोमियों 12:2)

मनन करें और खुद से पूछें |

आप अपने विश्वास में मजबूत कैसे बन सकते हैं? 

वचन उल्लेख

कुलु 2:6-7, इब्रा 4:12-13, मरकुस 4:27, गला 6:8 

दिन 5दिन 7

इस योजना के बारें में

 मजबूत बने रहें -Majaboot Bane Rahen ( Stay Strong)

अच्छी शुरुआत से सिर्फ आधा काम होता है। मैं अंत तक कैसे मजबूत रहूँ? नवाज़ डिक्रूज़ ( Navaz DCruz) द्वारा लिखा और गुरमीत धनोवा द्वारा अनुवाद किया यह आलेख आपको यीशु में हमारे विश्वास को बढ़ाने के विषय में पौलुस द्वारा कुलुसियों में दिए कुछ मुख्य साधनों में से ले जाएगा।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वर्ड ऑफ ग्रेस चर्च को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: http://somequietthoughts.blogspot.com/