क्रिसमस की आशानमूना
यीशु के क्रिसमस की सूची
आज के वचन को पढिये।
50 वर्षों से अधिक समय से मेरे परिवार में यीशु के लिए जन्मदिन की पार्टी आयोजित करने की एक प्रथा रखी जाती है। यह तब शुरू हुआ जब मैं 3 साल का था और एक बार मेरी माँ से पूछा, "क्रिसमस क्या है?" मेरी माँ ने मुझे उत्तर दिया कि यह यीशु का जन्मदिन है । 3-वर्षीय बालोचित तर्क के अनुसार, मैंने कहा, "हमे जन्मदिन की पार्टी करनी चाहिए!" और फिर हमने जन्मदिन के केक, शरबत, गाने, केक और मोमबत्तियों के साथ जन्मदिन मनाया.
इस प्रथा को पालते हमे चार पीढ़ी हो गये है। यीशु का जन्मदिन अब एक पावन समय बन गया है जहाँ हम क्रिसमस की कहानी पढ़ते हैं और ये बताते है की हम यीशु को क्या प्रस्तुत करते हैं और क्यों उसके आभारी हैं, जो वाकई में समारोह का सबसे यादगार समय होता है।
कई बार, यीशु क्रिसमस के दौरान हताश हो जाते है। मान लीजिए की मैंने आपके लिए एक पार्टी का आयोजन किया और काफी सारे लोगो को आमंत्रण दिया। और सबने कई सारे उपहार लाये और ये सारे उपहार आए हुए लोगो ने आपस में ही बाँट लिए - और आपको कुछ नहीं मिलता।
वही क्रिसमस में भी होता है। हम यीशु को छोड़कर बाकि सब लोगो को तोहफे बांटते हैं. लेकिन हक़ीकत में - हम उस परमेश्वर को क्या दे जिसके पास सब कुछ है?
वास्तव में, यीशु के पास सबकुछ नहीं है। नीचे बताई गयी ये चार चीज़े ऐसे है जो इस क्रिसमस यीशु के पास नहीं है जब तक आप उसे वे देते नहीं:
आप उसे अपना भरोसा दीजिये। विश्वास स्वेच्छा से होता है। यीशु के पास आपका भरोसा तबतक नहीं होता जब तक आप उसे देते नहीं। जिसका दबाव वो आप पर कभी नहीं देता।
यीशु को अपने जीवन में पहली जगह दीजिये। यदि यीशु के अलावा कुछ भी या कोई भी आपके जीवन में पहला स्थान रखता है, तो यह एक मूर्तिपूजा है। इस क्रिसमस, यीशु को अपने धन, हितों, रिश्ते, अनुसूचियो - और यहां तक कि अपनी परेशानियों में भी पहला स्थान दीजिये।
यीशु को अपना मन दीजिये। आपका मन वह है जिसे आप चाहते हैं, आप उसका महत्व रखते हैं और आप सबसे ज्यादा उसकी परवाह भी करते हैं। यीशु कहता है, "क्योंकि जहां तुम्हारा धन है, वहां तुम्हारा मन भी लगा रहेगा" (लूका 12:34)। एक महत्वपूर्ण तरीका है जिससे आपका मन यीशु पर लगा रहे, वह यह की इस क्रिसमस आप आपके संसाधनों को उसके कार्य पर लगा दे । यीशु को आपके धन साधन की ज़रूरत नहीं है, लेकिन वह वो चाहता है जो उन चीज़ो का प्रतिनिधि है - आपका मन।
अन्य लोगों को यीशु के पास लाइए। इस क्रिसमस, परमेश्वर को एक नए परिवार से प्रिय और कुछ भी नहीं। वह ऐसे बच्चे चाहता है जो उसे प्यार करे और उसपर भरोसा कर सके। क्रिसमस का उत्सव मनाने का यही मुख्य कारण है। इस क्रिसमस किसी को यीशु का आमंत्रण दीजिये। उन्हें बताएे कि यीशु ने आपके जीवन में क्या कार्य किया है।
पहले क्रिसमस के दौरान बाइबिल हमें बताती है कि पूर्व के ज्योतिषियों ने यीशु को उनकी बची हुई चीज़े नहीं दी थी। बल्कि उन्होंने तीन बहुत ही महत्वपूर्ण और मूल्यवान उपहार दिया: "और मुंह के बल गिरकर उसे प्रणाम किया; और अपना अपना थैला खोलकर उसे सोना, और लोहबान, और गन्धरस की भेंट चढ़ाई।"(मत्ती 2;11)।
जब आप यीशु पर अपना भरोसा रखते हैं, तो उसे अपने जीवन में प्रथम स्थान दें, उसके कामों में आप वो दें जो आपके लिए महत्वपूर्ण है, और अन्य लोगों को उसके पास लायें, ऐसा करके आप उन्हें पूर्व के ज्योतषो के मुकाबले कहीं अधिक मूल्यवान उपहार दे रहे हैं।
तो इस क्रिसमस यीशु से कहें "जन्मदिन मुबारक हो "। और उसे अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
आज के वचन को पढिये।
50 वर्षों से अधिक समय से मेरे परिवार में यीशु के लिए जन्मदिन की पार्टी आयोजित करने की एक प्रथा रखी जाती है। यह तब शुरू हुआ जब मैं 3 साल का था और एक बार मेरी माँ से पूछा, "क्रिसमस क्या है?" मेरी माँ ने मुझे उत्तर दिया कि यह यीशु का जन्मदिन है । 3-वर्षीय बालोचित तर्क के अनुसार, मैंने कहा, "हमे जन्मदिन की पार्टी करनी चाहिए!" और फिर हमने जन्मदिन के केक, शरबत, गाने, केक और मोमबत्तियों के साथ जन्मदिन मनाया.
इस प्रथा को पालते हमे चार पीढ़ी हो गये है। यीशु का जन्मदिन अब एक पावन समय बन गया है जहाँ हम क्रिसमस की कहानी पढ़ते हैं और ये बताते है की हम यीशु को क्या प्रस्तुत करते हैं और क्यों उसके आभारी हैं, जो वाकई में समारोह का सबसे यादगार समय होता है।
कई बार, यीशु क्रिसमस के दौरान हताश हो जाते है। मान लीजिए की मैंने आपके लिए एक पार्टी का आयोजन किया और काफी सारे लोगो को आमंत्रण दिया। और सबने कई सारे उपहार लाये और ये सारे उपहार आए हुए लोगो ने आपस में ही बाँट लिए - और आपको कुछ नहीं मिलता।
वही क्रिसमस में भी होता है। हम यीशु को छोड़कर बाकि सब लोगो को तोहफे बांटते हैं. लेकिन हक़ीकत में - हम उस परमेश्वर को क्या दे जिसके पास सब कुछ है?
वास्तव में, यीशु के पास सबकुछ नहीं है। नीचे बताई गयी ये चार चीज़े ऐसे है जो इस क्रिसमस यीशु के पास नहीं है जब तक आप उसे वे देते नहीं:
आप उसे अपना भरोसा दीजिये। विश्वास स्वेच्छा से होता है। यीशु के पास आपका भरोसा तबतक नहीं होता जब तक आप उसे देते नहीं। जिसका दबाव वो आप पर कभी नहीं देता।
यीशु को अपने जीवन में पहली जगह दीजिये। यदि यीशु के अलावा कुछ भी या कोई भी आपके जीवन में पहला स्थान रखता है, तो यह एक मूर्तिपूजा है। इस क्रिसमस, यीशु को अपने धन, हितों, रिश्ते, अनुसूचियो - और यहां तक कि अपनी परेशानियों में भी पहला स्थान दीजिये।
यीशु को अपना मन दीजिये। आपका मन वह है जिसे आप चाहते हैं, आप उसका महत्व रखते हैं और आप सबसे ज्यादा उसकी परवाह भी करते हैं। यीशु कहता है, "क्योंकि जहां तुम्हारा धन है, वहां तुम्हारा मन भी लगा रहेगा" (लूका 12:34)। एक महत्वपूर्ण तरीका है जिससे आपका मन यीशु पर लगा रहे, वह यह की इस क्रिसमस आप आपके संसाधनों को उसके कार्य पर लगा दे । यीशु को आपके धन साधन की ज़रूरत नहीं है, लेकिन वह वो चाहता है जो उन चीज़ो का प्रतिनिधि है - आपका मन।
अन्य लोगों को यीशु के पास लाइए। इस क्रिसमस, परमेश्वर को एक नए परिवार से प्रिय और कुछ भी नहीं। वह ऐसे बच्चे चाहता है जो उसे प्यार करे और उसपर भरोसा कर सके। क्रिसमस का उत्सव मनाने का यही मुख्य कारण है। इस क्रिसमस किसी को यीशु का आमंत्रण दीजिये। उन्हें बताएे कि यीशु ने आपके जीवन में क्या कार्य किया है।
पहले क्रिसमस के दौरान बाइबिल हमें बताती है कि पूर्व के ज्योतिषियों ने यीशु को उनकी बची हुई चीज़े नहीं दी थी। बल्कि उन्होंने तीन बहुत ही महत्वपूर्ण और मूल्यवान उपहार दिया: "और मुंह के बल गिरकर उसे प्रणाम किया; और अपना अपना थैला खोलकर उसे सोना, और लोहबान, और गन्धरस की भेंट चढ़ाई।"(मत्ती 2;11)।
जब आप यीशु पर अपना भरोसा रखते हैं, तो उसे अपने जीवन में प्रथम स्थान दें, उसके कामों में आप वो दें जो आपके लिए महत्वपूर्ण है, और अन्य लोगों को उसके पास लायें, ऐसा करके आप उन्हें पूर्व के ज्योतषो के मुकाबले कहीं अधिक मूल्यवान उपहार दे रहे हैं।
तो इस क्रिसमस यीशु से कहें "जन्मदिन मुबारक हो "। और उसे अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
बहुत से लोगों के लिए, क्रिसमस एक लंबे समय तक चलने वाली सूची बन गई है जो उन्हें थका हुआ और २६ दिसंबर की उम्मीद करवाती है। संदेशों की इस श्रृंखला में, पास्टर रिक आपको क्रिसमस का जश्न मानाने के कारणों को याद करने में आपकी मदद करना चाहता है और आपको छुट्टियों का जश्न मनाने के साथ-साथ अपने जीवन के बाकी हिस्सों को भी क्यों नहीं बदला जाना चाहिए।
More
रिक वर्रेन द्वारा यह भक्ति © 2014 सर्वाधिकार सुरक्षित है। अनुमति द्वारा प्रयुक्त।