क्रिसमस की आशानमूना
इस क्रिसमस यीशु को न भूले।
लुका 10:41-42 पढिये।
हमे हमारे जीवन को अतिसंकुलित करना बहुत पसंद है। हम हमेशा ज़रूरत से ज़्यादा आरक्षित करते, अधिक खर्च करते, अधिक आंकते हैं और इसीलिए हम हर जगह हम थके मांदे फिरते है। इसके परिणामस्वरूप परमेश्वर के सत्य को हमारे जीवन में फलीभूत होने का मौका नही मिल पाता है।
कई बार परमेश्वर हमे सत्य के बीजतत्व के बारे में बताते हैं - शायद आपके सुबह के बाइबिल अध्ययन में या रविवार के सन्देश के द्वारा - और आपको प्रभु के लिए कुछ करने का मन करता है, लेकिन इसके तुरंत बाद ही ये बात आपके रोज़मर्रा की जद्दोजहद में कही दबके भुला दी जाती है।
सच्चाई का आपके जीवन से बहिष्कृत होने का कारण कोई बुराई या दुष्टता नहीं। बल्कि कई बार,हमारे जीवन की अच्छी चीजें इस सत्य को हमारी जीवन से बहिष्कृत कर देती हैं जो परमेश्वर हमारे अंदर बोना चाहता है। अपने जीवन में परमेश्वर की नियति को पूरा करने के लिए, आपको शायद कुछ अधिक करने की आवश्यकता नहीं है; आपको कमतर करना है।
उदाहरण के लिए यीशु के मित्र मरियम और मार्था को लेते है । एक दिन उन्होंने यीशु को भोजन के लिए आमंत्रित किया। मरियम ने अपनी शाम यीशु के वचनों को सुनकर बिताया। दूसरी तरफ, मार्था उनकी खातिरदारी और जलपान के बारे में चिंता करने में व्यस्त थीं।
मार्था परेशान हो गईं कि उसे सारा काम करना पड़ा, जबकि उसकी बहन यीशु के साथ बैठकर बातचीत करती रही। और
उसी वक्त यीशु ने उनसे कहा: "हे मार्था; तू बहुत बातों के लिये चिन्ता करती और घबराती है।परन्तु एक बात अवश्य है, और उस उत्तम भाग को मरियम ने चुन लिया है: जो उस से छीना न जाएगा" (लुका 10:41बी - 42)।
जब आपका जीवन समाप्त हो जाएगा, तब केवल एक ही चीज़ मायने रखेगी: क्या आप परमेश्वर के पुत्र को जानते हैं? उन अतिरिक्त क्रिसमस के उपहारों का कोई मतलब नही होगा जिन्हें खरीदने के लिए आपको आपके दफ्तर में अधिक समय काम करके पैसे जोड़ने पड़े। हर बार जब आप छुट्टियों के भोजन की तैयारी करते है इस से भी कोई लाभ नहीं होगा। लेकिन क्या आपने अपना समय यीशु को जानने के लिए बिताया है। ये बात युगानुयुग और अनंतकाल के लिए मायने रखता है।
तो क्रिसमस का आनंद लीजिये । उपहारों को सजाइये । अपने घर की सजावट करिये। अपने परिवार के साथ यादगार समय बिताइए । लेकिन इस क्रिसमस यीशु के चरणों के पास बैठकर कुछ समय बिताना ना भूले। समय के साथ इस क्रिसमस की यादें फीकी पड़ जाएगी, परन्तु यीशु मसीह की स्तुति आराधना अंतिम समय तक चलेगी।
लुका 10:41-42 पढिये।
हमे हमारे जीवन को अतिसंकुलित करना बहुत पसंद है। हम हमेशा ज़रूरत से ज़्यादा आरक्षित करते, अधिक खर्च करते, अधिक आंकते हैं और इसीलिए हम हर जगह हम थके मांदे फिरते है। इसके परिणामस्वरूप परमेश्वर के सत्य को हमारे जीवन में फलीभूत होने का मौका नही मिल पाता है।
कई बार परमेश्वर हमे सत्य के बीजतत्व के बारे में बताते हैं - शायद आपके सुबह के बाइबिल अध्ययन में या रविवार के सन्देश के द्वारा - और आपको प्रभु के लिए कुछ करने का मन करता है, लेकिन इसके तुरंत बाद ही ये बात आपके रोज़मर्रा की जद्दोजहद में कही दबके भुला दी जाती है।
सच्चाई का आपके जीवन से बहिष्कृत होने का कारण कोई बुराई या दुष्टता नहीं। बल्कि कई बार,हमारे जीवन की अच्छी चीजें इस सत्य को हमारी जीवन से बहिष्कृत कर देती हैं जो परमेश्वर हमारे अंदर बोना चाहता है। अपने जीवन में परमेश्वर की नियति को पूरा करने के लिए, आपको शायद कुछ अधिक करने की आवश्यकता नहीं है; आपको कमतर करना है।
उदाहरण के लिए यीशु के मित्र मरियम और मार्था को लेते है । एक दिन उन्होंने यीशु को भोजन के लिए आमंत्रित किया। मरियम ने अपनी शाम यीशु के वचनों को सुनकर बिताया। दूसरी तरफ, मार्था उनकी खातिरदारी और जलपान के बारे में चिंता करने में व्यस्त थीं।
मार्था परेशान हो गईं कि उसे सारा काम करना पड़ा, जबकि उसकी बहन यीशु के साथ बैठकर बातचीत करती रही। और
उसी वक्त यीशु ने उनसे कहा: "हे मार्था; तू बहुत बातों के लिये चिन्ता करती और घबराती है।परन्तु एक बात अवश्य है, और उस उत्तम भाग को मरियम ने चुन लिया है: जो उस से छीना न जाएगा" (लुका 10:41बी - 42)।
जब आपका जीवन समाप्त हो जाएगा, तब केवल एक ही चीज़ मायने रखेगी: क्या आप परमेश्वर के पुत्र को जानते हैं? उन अतिरिक्त क्रिसमस के उपहारों का कोई मतलब नही होगा जिन्हें खरीदने के लिए आपको आपके दफ्तर में अधिक समय काम करके पैसे जोड़ने पड़े। हर बार जब आप छुट्टियों के भोजन की तैयारी करते है इस से भी कोई लाभ नहीं होगा। लेकिन क्या आपने अपना समय यीशु को जानने के लिए बिताया है। ये बात युगानुयुग और अनंतकाल के लिए मायने रखता है।
तो क्रिसमस का आनंद लीजिये । उपहारों को सजाइये । अपने घर की सजावट करिये। अपने परिवार के साथ यादगार समय बिताइए । लेकिन इस क्रिसमस यीशु के चरणों के पास बैठकर कुछ समय बिताना ना भूले। समय के साथ इस क्रिसमस की यादें फीकी पड़ जाएगी, परन्तु यीशु मसीह की स्तुति आराधना अंतिम समय तक चलेगी।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
बहुत से लोगों के लिए, क्रिसमस एक लंबे समय तक चलने वाली सूची बन गई है जो उन्हें थका हुआ और २६ दिसंबर की उम्मीद करवाती है। संदेशों की इस श्रृंखला में, पास्टर रिक आपको क्रिसमस का जश्न मानाने के कारणों को याद करने में आपकी मदद करना चाहता है और आपको छुट्टियों का जश्न मनाने के साथ-साथ अपने जीवन के बाकी हिस्सों को भी क्यों नहीं बदला जाना चाहिए।
More
रिक वर्रेन द्वारा यह भक्ति © 2014 सर्वाधिकार सुरक्षित है। अनुमति द्वारा प्रयुक्त।