परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनननमूना

दिन 16
मनन
अपराधबोध या लज्जा के साथ जीना?
ऐसे अधिकतर लोग जिन्होंने तलाक या जीवनसाथी की मृत्यु के कारण टूटे सम्बन्धों का अनुभव किया वे बहुत सी व्याकुल करने वाली भावनाओं से संघर्ष करते हैं।
आइए अपराधबोध या लज्जा की भावनाओं पर गौर करें।
हम किसी सम्बन्ध के बिगड़ने पर, या अपने बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव को देखकर अपराधबोध महसूस कर सकते हैं (बच्चों का अपने परिवार के टूटने पर प्रतिक्रिया करना, अपने दूसरे शारीरिक माता या पिता से मिलने के लिए अपना सामान बाँधना, घरों, स्कूलों, मित्रों आदि में सम्भावित बदलाव, इत्यादि)।
अपराधबोध अल्पकालिक माता या पिता बनने, बच्चों पर माता-पिता के प्रभाव के कम हो जाने, घर के खोने, आर्थिक स्थिति, या अन्य कारणों से आ सकता है।
मृत्यु के कारण किसी को खोने से जूझने वाला एक व्यक्ति अपने बच्चों द्वारा अनुभव किए जा रहे जीवन परिवर्तनों को देखकर अपराधबोध महसूस कर सकता है।
परमेश्वर ने हमारी भावनाओं को बनाया है। अपराधबोध की भावना एक चेतावनी है कि कुछ ठीक नहीं है, और यह हमारी समस्या या आचरण में सुधार करने में हमारी सहायता करता है। अपराधबोध का सम्बन्ध उन कामों से है जो हमने किए या नहीं किए हैं।
हमने टूटे परिवारों वाले वयस्कों को अनुशासन को रोककर या बच्चों को खुद निर्णय लेने देकर इस स्थिति से निपटने में उनकी सहायता करने का प्रयास करते देखा है।
लज्जा तब आती है जब हम किसी असफलता को मन में बिठा लेते हैं और मानने लगते हैं कि हम बुरे व्यक्ति हैं। हमारा विरोधी शैतान, चोरी करने, घात करने, और नाश करने आता है और हमारी हानि, बुरे व्यवहार और गलतियों के अपराधबोध को लेता है और हमें विश्वास दिलाता है कि हम ही वह गलती “हैं।” वह हमारे मनों में दोषी विवेक (लज्जा) को लेकर आता है जो अयोग्यता की भावनाओं को उत्पन्न करता है।
परमेश्वर हमें क्षमा करता है और हमें आघात, नुकसान, और गलतियों से उबार कर बहाल करता है। और वह हमारी उन बदलावों से निपटने में सहायता करता है जो किसी सफलता या नुकसान के कारण उत्पन्न हुए हैं।
सुझाव:
यदि आप अपराधबोध को ढो रहे हैं, तो परमेश्वर से क्षमा मांगें और फिर अपने आपको क्षमा करें।
उस बहाली और भरपूर जीवन को ग्रहण करें जिसे यीशु आपको देने आया था।
आइने में देखकर अपने आपको स्मरण दिलाएँ कि आप परमेश्वर की सृष्टि हैं।
आपके लिए हमारी प्रार्थना:
हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर, हम तुझसे विनती करते हैं कि तू परिवार के हर उस सदस्य की सहायता कर जिसने हानि या टूटेपन का अनुभव किया है। यीशु टूटे हुए मनों को चंगा करने आया था। तू उनके जीवनों में पहले से बड़े माप से अपनी चंगाई और पूर्णता को लेकर आ। हे प्रभु, तेरे कथन “पूरा हुआ” में तेरी मृत्यु और पुनरुत्थान के कार्य के लिए धन्यवाद। तुझमें जीवन दोपहर से अधिक चमकदार है! उन्होंने जो कुछ खो दिया है उस सबकी बहाली कर, और उनके अपराधबोध और लज्जा को हटाने के लिए तेरा धन्यवाद हो। धन्यवाद, परमेश्वर!
इस योजना के बारें में

मो और पैगे बेकनेल द्वारा फैमिली 40 डे मेडिटेशन को सम्मिश्रण करना विवाह पूर्व और पुनर्विवाहित परिवारों के लिए एक संसाधन है। 1989 में शादी करने वाले बेनेल्स के पांच बच्चे हैं, और वे कई समस्याओं से ग्रस्त थे जो मिश्रित परिवारों में आम हैं। यह योजना उन समस्याओं पर चर्चा करती है जिनका सामना कई परिवार करते हैं, और यह परमेश्वर के वचन पर आधारित है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Blending a Family Ministry को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: http://blendingafamily.com/