परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनननमूना
दिन 17
मनन
व्यक्तिगत सम्पूर्णता को पाना
1994 में हमारा परिवार न्यू ऑर्लीन्स से बैटन राउज, लुइसियाना, में आया। हमने जो घर खरीदा था उसमें रसोई में भण्डारघर नहीं था, इसलिए मो और मैं उस उद्देश्य की पूर्ति के लिए एक अलमारी खोजने के लिए पुरानी चीजों की नीलामी में गए। हमें एक अलमारी मिल भी गई परन्तु हम नीलामी शुरू होने से पहले उसकी जाँच नहीं कर पाए।
हमने उस पर बोली लगाई, और हमने $365 में बोली जीत ली।
मो ने 2 दिन बाद अलमारी वहाँ से उठा ली, और घर लाते समय वह अलमारी हमारी गाड़ी में ही टूट कर बिखरने लगी। हमने घर आने पर उसे फिर से जोड़ा और उसके भीतर अटारियाँ बनाईं।
कुछ सप्ताह के बाद जब एक फर्नीचर मिस्त्री एक पलंग को ठीक करने आया तो उसने उस अलमारी को देखा।
हमने उसे उसकी कहानी बताई। वह हमें सिखाने लगा, और जानकारी देने लगा है कि यह एक फ्रांसीसी यात्रा अलमारी हुआ करती थी जिसे अलग-अलग किया जा सकता था और वापस जोड़ा जा सकता था। उसे छात्रावास में जाने वाले छात्रों के लिए बनाया गया था। उसने उसकी जाँच की और उसे उसकी तली में एक हस्ताक्षर मिला। उसने तुरन्त उस अलमारी के मूल्य को बढ़ाकर $10,000 कर दिया!
इस अलमारी के जीवनकाल में, किसी ने उसके मूल्य को देखना बन्द कर दिया था और उसे एक नीलामी घर में भेज दिया था। जब हमारे जीवन बिखर जाते हैं, हम अक्सर अपने भीतर उस मूल्य को देखने में असफल हो जाते हैं जिससे परमेश्वर ने कभी नजरें नहीं हटाईं। पिता परमेश्वर के पास हमें छुड़ाने वाला, पुनर्जीवित करने वाला और बहाल करने वाला एक मन है।
बहुत से ऐसे दम्पत्ति जो विवाह करते हैं और एक मिश्रित परिवार का निर्माण करते हैं वे अतीत के अन्य सम्बन्धों से आते हैं और अतीत को नए परिवार में ले कर आ सकते हैं। हम नए विवाह में इस वास्तविक अपेक्षा के साथ प्रवेश कर सकते हैं कि हमारा जीवनसाथी जीवन को बेहतर बनाएगा और हमें बेहतर महसूस करवाएगा।
बाइबल में हमें यह कहीं नहीं मिलता कि परमेश्वर चाहता है कि उसकी सन्तानें क्षमा न होकर और पराजित होकर जीएँ। इसके बजाय, बाइबल हमें बताती है कि परमेश्वर बहाली का परमेश्वर है।
सुझाव:
पश्चाताप की परिभाषा “अतीत के जीवन के प्रति ऐसे दुःख के रूप में दी गई है जिससे नया जीवन उत्पन्न होता है।” जब हम सचमुच अपने पापों से पश्चाताप करते हैं (यानी हम परमेश्वर और दूसरों के प्रति अपने ठेस पहुँचाने वाले और अक्षमा भरे व्यवहार को बन्द कर देते हैं), तब परमेश्वर हमें छुड़ाने और हमारे जीवन में सम्पूर्ण बहाली ले कर आने के लिए अनुग्रहकारी है।
आपके लिए हमारी प्रार्थना:
हे पिता परमेश्वर, हम तेरी अद्भुत दया और अनुग्रह के कारण हमें मिले छुटकारे और बहाली के लिए आनन्द मनाते हैं। हम तेरे अत्याधिक आभारी हैं और हम तेरे महान प्रेम के लिए तुझे धन्यवाद देते हुए तेरी स्तुति करते हैं। तेरे पुत्र के उपहार के लिए धन्यवाद जिसे तू ने हमें भरपूर जीवन देने के लिए भेजा। यीशु के नाम से, आमीन!
इस योजना के बारें में
मो और पैगे बेकनेल द्वारा फैमिली 40 डे मेडिटेशन को सम्मिश्रण करना विवाह पूर्व और पुनर्विवाहित परिवारों के लिए एक संसाधन है। 1989 में शादी करने वाले बेनेल्स के पांच बच्चे हैं, और वे कई समस्याओं से ग्रस्त थे जो मिश्रित परिवारों में आम हैं। यह योजना उन समस्याओं पर चर्चा करती है जिनका सामना कई परिवार करते हैं, और यह परमेश्वर के वचन पर आधारित है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Blending a Family Ministry को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: http://blendingafamily.com/