परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनननमूना
दिन 20
मनन
क्षमा माँगना चंगाई कोलाता है
एक मसीही विद्यालय ने हमें एकलमाता या पिता और मिश्रित परिवारों से सम्बन्धितमहाविद्यालय की कक्षा में सिखाने के बुलाया था। उस महाविद्यालय के 130 छात्रों में से 50% से अधिक एकल माता या पिता या मिश्रित परिवारों वालेघर में रह रहे थे। जब उन्होंने अपने परिवार के माहौल के बारे में बात करना शुरू किया, तब उनका व्यवहार बदल गया।
फिर हमने उन जवानों से उनके ऐसे जीवनों के लिए क्षमा माँगी जिन्हें वे बड़ों के फैसलों के कारण जी रहे हैं। हमने उनके द्वारा अनुभव की जाने वाली कई नकारात्मक भावनाओं के लिए क्षमा माँगी, यानी उनके मन के टूटेपन के लिए, शारीरिक माता या पिता से मिलने के लिए सामान बान्धकर यात्रा करने, और टूटे हुए सभी सपनों के लिए।
कमरे में 75% जवान रोने लगे, जिसमें पीछे दीवार के साथ खड़े शिक्षक भी शामिल थे।
हमने उनसे कहा कि जीवन निष्पक्षनहीं है, और हमने उनकी सहायता करने का प्रयास किया कि वे अपने मन से उन लोगों को क्षमा कर सकें जिनके प्रति के उनके मनों में अक्षमा थी।
कई जवानउनके जीवन से बात करने के लिए हमें धन्यवाद देने आए। क्यों? क्योंकि उनमें से बहुतोंने केवल हमें ही क्षमा माँगते हुए सुना था। हमारा उनके टूटे हुए जीवन से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी हमारा क्षमा माँगना उनके लिए बहुत मायने रखता था।
हमारे विवाह के आरम्भ में हमारे नए घर में अत्याधिक तनाव था। एक शनिवार की दोपहर पेज और मैंने अपने परिवार को फर्श पर एक गोले में बैठाया और हमने प्रत्येक बच्चे से क्षमा माँगी। हमने उन्हें बताया कि हमें खेद है कि हमारे शारीरिक परिवार टूट गए, परन्तु यह हमारी योजना नहीं थी और यह वह जीवन नहीं था जिसकी हमने उनके लिए आशा की थी। हमने हर बच्चे से कहा कि हम एक परिवार बनना चाहते हैं। हमने उनसे हर उस क्षण के लिए भी क्षमा माँगी जब हमने उनसे कठोरता से बातें की थीं, या उनका सम्मान नहीं किया था।
हमने उनसे पूछा कि क्या वे कुछ कहना चाहते हैं, और उन्होंने बस हमें गले लगाया और रोने लगे।
वह दिन हमारे परिवार का एक महत्वपूर्ण मोड़ था।
सुझाव:
अपने घर में बच्चों से क्षमा मॉंगने के लिए समय निकालें, भले ही टूटे हुए परिवार का कारण आप न हों, तब भी।
हर उस व्यक्ति से क्षमा माँगें जिसके साथ आपने दुर्व्यवहार किया हो या कठोरता से बात की हो।
अपने पति या पत्नी से क्षमा माँगें, और यदि उचित हो तो अपने पूर्व पति या पत्नी से भी क्षमा माँगें।
आपके लिए हमारी प्रार्थना:
हे पिता, इस परिवार की प्रत्येक व्यक्ति के मन के प्रति संवेदनशील होने और सच्चे मन से इस परिवार के सदस्यों से क्षमा माँगने में सहायता करने के लिए धन्यवाद। हे पवित्र आत्मा, उनका मार्गदर्शन और अगुवाई कर!
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
मो और पैगे बेकनेल द्वारा फैमिली 40 डे मेडिटेशन को सम्मिश्रण करना विवाह पूर्व और पुनर्विवाहित परिवारों के लिए एक संसाधन है। 1989 में शादी करने वाले बेनेल्स के पांच बच्चे हैं, और वे कई समस्याओं से ग्रस्त थे जो मिश्रित परिवारों में आम हैं। यह योजना उन समस्याओं पर चर्चा करती है जिनका सामना कई परिवार करते हैं, और यह परमेश्वर के वचन पर आधारित है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Blending a Family Ministry को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: http://blendingafamily.com/