परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनननमूना

परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनन

दिन 25 का 40

दिन 25

मनन

परमेश्वर के वचन और सामर्थ्य में भरपूर जीवन पाना

हमारे नए मिश्रित परिवार के शुरुआती वर्षों में हमने बहुत सी समस्याओं से संघर्ष किया। कई दिनों तक हमने उन्हीं समस्याओं का बार-बार सामना किया। ऐसा महसूस हो रहा था कि मानो हम दीवार पर अपने सिर पीट रहे थे। हमारी आशा खो रही थी, और हमें अपने परिवार के उज्ज्वल भविष्य पर संदेह था।

हम अपने जीवनसाथी और परिवार की सेवा करने की तुलना में संसार की सेवा बेहतर ढंग से कर रहे थे। हमने बाइबल का सहारा लिया, क्योंकि हम अनुभव से जानते थे कि परमेश्वर के पास जीवन की हर समस्या का उत्तर है।

कदम दर कदम, हमने बहुत सी ऐसी समस्याओं के उत्तर पाए जिनसे हम जूझ रहे थे। परमेश्वर की बुद्धि ने हमारे मनों में जीवन और चंगाई का श्वास फूँक दिया।

हमारे कठिन शुरुआती वर्षों में एकता विकसित करने में हुई देरी का कारण यह नहीं था कि परमेश्वर योग्य नहीं था, बल्कि इसके बजाय इसका कारण हमारे घायल संकुचित मन थे जिन्हें स्वस्थ होने और फिर से प्रेम और भरोसा करने की क्षमता का निर्माण करने में समय लगा।

कदम दर कदम हमने परमेश्वर की बुद्धि को हममें से हर एक के मन में ज्योति को चमकाते हुए देखा। यह शीघ्रता से नहीं हुआ, परन्तु यह हो गया। वर्षों तक हम एक साथ बढ़े। हमारी 8वीं वर्षगाँठ पर एक सफलता मिली और हमने परमेश्वर के अनुग्रह और भलाई का उत्सव मनाया।

परमेश्वर पक्षपात नहीं करता। वह एक व्यक्ति के लिए जो कुछ करता है वह उसे खोजने वाले और उसके पीछे चलने वाले सभी लोगों के लिए भी वही करेगा। वह अद्भुत रूप से भला परमेश्वर है! वह अपनी सृष्टि से बहुत अधिक और अति सिद्धता से प्रेम रखता है। वह विश्वासयोग्य है, और इसलिए वह हममें से प्रत्येक को हमारे लिए उसके प्रेमी मन को दिखाने की इच्छा रखता है।

सुझाव:

जीवन के संघर्षों के विषय में परमेश्वर के उत्तरों की आशा रखते हुए परमेश्वर के वचन को पढ़ें।

आपके लिए हमारी प्रार्थना:

हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर, हम इस परिवार के प्रति तेरी क्षमा, दया, अनुग्रह, भलाई और विश्वासयोग्यता के लिए तुझे धन्यवाद देते हैं।

उन्हें अपनी सामर्थ्य से छू और चंगा कर। उन्हें कठिन समयों में सम्भाल, उनकी आवश्यकता के समय में सहायता भेज, और उनके मन और जीवनों में अपनी आशिषें भेज!

धन्यवाद हो प्रभु, यीशु के नाम से, आमीन!

दिन 24दिन 26

इस योजना के बारें में

परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनन

मो और पैगे बेकनेल द्वारा फैमिली 40 डे मेडिटेशन को सम्मिश्रण करना विवाह पूर्व और पुनर्विवाहित परिवारों के लिए एक संसाधन है। 1989 में शादी करने वाले बेनेल्स के पांच बच्चे हैं, और वे कई समस्याओं से ग्रस्त थे जो मिश्रित परिवारों में आम हैं। यह योजना उन समस्याओं पर चर्चा करती है जिनका सामना कई परिवार करते हैं, और यह परमेश्वर के वचन पर आधारित है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Blending a Family Ministry को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: http://blendingafamily.com/