परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनननमूना
दिन 29
मनन
अविवाहित दशा में एक साथ रहना?
हमारा उत्साहहमारे और हमारे बच्चों के लिए है कि वे परमेश्वर की “भरपूरी” का अनुभव कर सकें।
परमेश्वरके पास हमारे परिवारों के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएँ हैं। उसकेवचनमें ऐसे सिद्धान्त पाए जाते हैं जो सम्बन्धों को सबसे सफल बनाते हैं।
हम यहाँ साहस से आपको बताना चाहेंगेकि एक साथ रहना परेमश्वर का ढाँचा नहीं है।
जर्नल ऑफ मैरिज एण्डफैमिली ने एक अध्ययन प्रकाशित किया हैजिसमें दिखाया गया है कि विवाहसे पहले एक साथ रहने वाले दम्पत्तियों में पाँच वर्षबाद तलाक लेने वालों कीदर अधिक थी। जब कोई प्रतिबद्धता नहीं होगी तो हमारे सम्बन्ध केवल थोड़ी दूर तक ही जाएँगे।
बाइबल बताती है कि विवाह-पूर्व यौन सम्बन्धविवाह के लिए परमेश्वर की मंशा के विपरीत हैं। कृप्या जान लें कि परिवार इस वातावरण में घुल-मिल नहीं पाएंगे।
1. सह-वास में साथियों के बीच प्रतिबद्धता की कमी शामिल होतीहै, चाहे इसके जो भी कारण हों। दम्पत्ति इस मुद्दे पर शायद ही कभी चर्चा करते हैं क्योंकि इसेदूसरे व्यक्ति को प्रतिबद्धताएँ करने के लिए “मजबूर करना” समझा जाता है। प्रतिबद्धता के बिना सम्बन्धमें संतुष्टिकी कमी हो सकती है (और शायद होती भी है)।
2. जब बच्चे वयस्कों के बीच प्रतिबद्धता की कमी महसूस करते हैं, तो वे उस सम्बन्धसे जुड़ने में संकोच कर सकते हैं।
हम एक महिला के ऐसे 16 वर्षीय बेटे को जानते थे जिसने एक रात अपनी माँ को रोते हुए देखा था। वह अपने पाँचवेंसम्बन्धकी विफलता का अनुभव कर रही थी। निराश होकर, उसने उससे कहा, “माँ, जब-जब कोई आदमी आपको छोड़ता है, तो वह मुझे भी छोड़ देता है।”
यदि हमारे बच्चे हमें हमारे साथी के बारे में नकारात्मक बातें बताते हैं, तो वे हमारे उनके ऊपर अपनेसाथी को चुनने का जोखिम उठाते हैं। यह बहुत अधिक जोखिम होताहै।
विवाह कोई ऐसी बात नहीं है जिसे “आजमाकर” पता लगाया जा सकता है कि यह काम करेगा कि नहीं। विवाह को परमेश्वर द्वारा बनाया गया है और यह यीशु मसीह और उसकी कलीसिया (हमारे) के बीच के सिद्ध प्रेम का नमूना है। एक फलवन्तविवाह में ऐसे दो लोग होते हैं जो मूल्य और पोषण, प्रेम और सम्मान और एक-दूसरे के मन की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं। यह एक सर्वोत्तममित्रता सम्बन्ध का निर्माण करता है, इसमें हम एक-दूसरे को हमारी अपनी इच्छाओं से पहले रखते हैं। जो विवाह अच्छी तरह से काम करते हैं, उनमें जीवनसाथी उसकी सफलता के लिएप्रतिबद्ध होते हैं।
हम मानते हैं कि विवाह में अधिकतरसंघर्ष आत्मिक होते हैं। यदि हम अपने परिवार का निर्माण परमेश्वर के सिद्धान्तों पर करते हैं, तो हमारे घर प्रेम, शान्तिऔर आनन्द से भर जाएँगे।
सुझाव:
उन कारणों पर विचार करें जिनके लिएआप एक साथ रह रहे हैं। (भय, धन, अकेलापन, इत्यादि)
बच्चे जो देखते हैं वही करते हैं। क्या आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आपके आदर्शका अनुसरणकरे?
आपके लिए हमारी प्रार्थना:
हे पवित्र आत्मा, नकारात्मक परिस्थितियों पर नियंत्रण कर, और उत्साह बढ़ाने वाले और जीवन देने वाले वचनों की सामर्थ्य के द्वारा इस परिवार में जीवन और सत्य को लेकर आ, यीशु के नाम से, आमीन!
इस योजना के बारें में
मो और पैगे बेकनेल द्वारा फैमिली 40 डे मेडिटेशन को सम्मिश्रण करना विवाह पूर्व और पुनर्विवाहित परिवारों के लिए एक संसाधन है। 1989 में शादी करने वाले बेनेल्स के पांच बच्चे हैं, और वे कई समस्याओं से ग्रस्त थे जो मिश्रित परिवारों में आम हैं। यह योजना उन समस्याओं पर चर्चा करती है जिनका सामना कई परिवार करते हैं, और यह परमेश्वर के वचन पर आधारित है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Blending a Family Ministry को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: http://blendingafamily.com/